Bigg Boss 19: टीवी का सबसे फेमस और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर आज 24 अगस्त को होगा गया है, जिसमें एक बार फिर सलमान खान का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। उन्होंने 16 कंटेस्टेंट को सभी से मिलवाया और उन्हें घर के अंदर भेजा। सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर शो का हिस्सा बनीं। इसके बाद जीशान कादरी और तान्या मित्तल ने एंट्री ली।

दोनों ने घर के अंदर एंट्री लेते ही आपस में भिड़ गए। दरअसल, शो के सेट पर सलमान खान ने दोनों को मिलवाया। इसके बाद होस्ट ने एक क्राउन मंगवाया, जिसके बाद तान्या ने बड़ा वाला क्राउन पहनने की बात की। फिर सलमान ने तान्या की बहुत सारी रील्स दिखाई और जीशान से कहा कि आप इनकी रील्स देखकर तय करेंगे कि आप इनकी पर्सनालिटी कैंसिल करेंगे या क्राउन रहने देंगे।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से मिली पहचान तो पहलगाम हमले पर Tanya Mittal ने दिया था विवादित बयान, जानें कौन हैं Bigg Boss 19 में नजर आने वाली युवा मिलेनियर

आपस में भिड़े तान्या-जीशान

इसके बाद दोनों घर में एंट्री लेते हैं, जहां अशनूर, जीशान और तान्या मिलकर बात करते हैं। तभी तान्या पूछती है कि आप वासेपुर से ही हो। इसके जवाब में जीशान हां कह देते हैं। फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूछती हैं कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ कब आ रही है। इसके जवाब में एक्टर बिग बॉस के घर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं यहीं आएगी तीसरी, यहीं रिलीज होगी, 106 दिन में थर्ड रिलीज हो जाएगी।

फिर बात-बात में तान्या ने कहा, “मुझे इन्हें देखते ही समझ आ गया था कि ये वॉयलेंट हैं। मुझे लगता है कि जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तो थोड़ा ऐसा होता है कि लड़की है।” तभी तान्या को बीच में रुकते हुए जीशान ने कहा, “देखो लड़की की बात मत करो तान्या। तुम मेरे लिए एक कंटेस्टेंट हो। एक दोस्त के नाते भी मैं चाहूंगा कि तुम्हें ये रियलिटी चेक रहे तुम्हारा, तुम वैसी रहो।

जीशान ने कहा, “मैंने अपनी लाइफ उनके बीच में गुजारी है, जिनके साथ क्रिकेट खेला है, वो आज टॉप के बदमाश हैं। तो ये हैं ना धमकी बजी, लड़ाई, गाली-गलौज इन चीजों से हम बहुत ऊपर उठ चुके हैं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Contestants Full List: गौरव खन्ना, अमाल मलिक और अशनूर कौर समेत सलमान खान के शो में शामिल होंगे ये स्टार्स