Bigg Boss 19 Promo: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस बार और भी ग्रैंड होने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो 2025 में जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। अभी तक इसमें शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी नाम की अभी तक पुष्टि नहीं हुई। वहीं, दूसरी तरफ मेकर्स भी लगातार दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने में लगे हुए हैं।

जियो हॉटस्टार ने अभी तक दो कंटेस्टेंट के प्रोमो शेयर कर दिए हैं, जिसमें पहले प्रोमो को देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि वह अवेज दरबार है। इसी बीच अब दूसरा प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें एक सिंगर की झलक देखने को मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, लोग समझ भी गए कि ये सिंगर आखिर कौन है। चलिए आपको मिलवाते हैं ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट से।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 House: ‘लोकतंत्र’ की थीम पर तैयार हुआ ‘बिग बॉस’ का घर, असेंबली रूम समेत इन 6 तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा

रविवार को होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर

बता दें कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर कल यानी रविवार को होने वाला है। पहले यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा और उसके लगभग डेढ़ घंटे बाद इसे कलर्स पर देखा जा सकेगा। अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक सिंगर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी आवाज और स्माइल से लोगों ने यह अंदाजा लगा लिया कि वह कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक है।

इस बात की पुष्टि डब्बू मलिक ने भी कमेंट करके कर दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि अपने सुर से दिल जीतने वाला आ रहा है अब अपनी सरकार बनाने। बता दें कि अमाल पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। वह जाने-माने सिंगर अनु मलिक के भतीजे हैं और अरमान मलिक के भाई हैं।

कुछ महीनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह कहा था कि उन्होंने अपने परिवार वालों से रिश्ता तोड़ लिया है। यहां तक कि उन्होंने अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप भी लगाए। अब वह सलमान के शो में क्या करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 34 मिनट की इस ड्रामा-थ्रिलर फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, सस्पेंस में भी नहीं आएगी कोई कमी