सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है। लोगों को हर सीजन की तरह यह सीजन भी काफी पसंद आ रहा है। रियलिटी शो में इस बार टीवी स्टार्स और बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी आए हैं। बता दें कि इस साल शो में सबसे पहले एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट अशनूर कौर रहीं, जिन्होंने छोटे पर्दे के कई शो में काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, वह लगभग साढ़े चार-पांच साल की उम्र से काम कर रही हैं। अब हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सामने आया है।
इस इंटरव्यू में टीवी अभिनेत्री ने बताया कि किशोरावस्था के दौरान जब वह मेन टीवी शोज में काम कर रही थीं और अपनी पढ़ाई के बीच संतुलन बना रही थीं, तो उन्हें किन परेशानियों से जूझना पड़ा था। यहां तक कि 6 साल की उम्र में उन्होंने लगातार 30 घंटे काम किया था। एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने खुद को भूखा रखा था, जिसकी वजह से वह सेट पर बेहोश हो गई थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी का हुआ पर्दाफाश? इस शख्स ने खोला ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट का राज
30 घंटे अशनूर ने किया था काम
हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अशनूर ने बताया कि अब वह हर रोज 12 घंटे काम करती हैं, लेकिन शुरुआत में उनके पास इतनी सहूलियत नहीं थी। अभिनेत्री ने कहा, “मैंने लगातार 30 घंटे शूटिंग की है। उस समय मैं सिर्फ 6 साल की थी और ‘शोभा सोमनाथ की’ नाम का एक शो कर रही थी। मैं इतना थकी हुई थी कि बिल्कुल भी काम नहीं कर पा रही थी। फिर मेरी मां ने मुझे वैनिटी में कुछ घंटों की झपकी लेने की सलाह दी, लेकिन तब प्रोडक्शन वाले बाहर इंतजार कर रहे थे और फिर मैंने दोबारा काम शुरू कर दिया।”
इसके आगे अशनूर ने बताया कि वह कई दिनों तक सिर्फ पानी पीने पर ही जोर देती थीं। उन्होंने कहा, “एक बार मैं सेट पर बेहोश हो गई थी, लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं कुछ नहीं खा रही हूं।” बता दें कि अशनूर पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिसने ज्यादा समय तक काम करने की बात कही हो। इससे पहले भी राधिका मदान, अभिनेता हितेन समेत कई लोग इसके बारे में बात कर चुके हैं।