Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur: टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की शुरुआत हो गई है। सलमान खान होटेस्ड इस शो का 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली। हर बार की तरह इस बार भी इस रियलिटी शो में टीवी के कई जाने-माने चेहरे, बॉलीवुड स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नजर आए। इनमें से एक कंटेस्टेंट राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था।

ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 19’ में सबसे पहले एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर है। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा कई फेमस शो जैसे ‘झांसी की रानी’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘सुमन इंदौरी’ में काम किया। सलमान खान के शो में एंट्री करने वाली अशनूर घर की सबसे छोटी सदस्य भी हैं। अब ‘बिग बॉस 19’ में जाने से पहले एक्ट्रेस ने ‘स्क्रीन’ के साथ बात की, जहां उन्होंने बताया कि उनकी को-स्टार और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान ने भी इसमें जाने से पहले उनकी मदद की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन हैं फरहाना भट्ट? जो आते ही बनीं बिग बॉस 19 की ‘विलेन’, 8 साल की उम्र से कर रहीं मॉडलिंग

पहले भी मिला अशनूर को ‘बिग बॉस’ का ऑफर

रियलिटी शो में शामिल होने से पहले अशनूर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मुझे पिछले कुछ सालों से कॉल आ रहे हैं, लेकिन मैं बहुत छोटी थी, कॉलेज में थी, या कोई शो कर रही थी। इस साल हमने सोचा कि इसे आजमाया जाए, क्योंकि यह एक ऐसा शो है जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं और दर्शकों को आपका असली रूप देखने को मिलता है। मैं साढ़े चार साल की उम्र से काम कर रही हूं और मैंने हमेशा किरदार निभाए हैं, लेकिन इस बार मुझे अशनूर बनने का मौका मिला है, इसलिए मैं उत्साहित हूं।”

इसके आगे अशनूर ने बताया कि कैसे लोगों ने उनके व्यक्तित्व को गलत तरीके से समझा। बहुत से लोगों ने मेरे बारे में यह धारणा बना रखी है कि मैं एक खामोश, शांत और प्यारी लड़की हूं, जो किसी भी बात के लिए ना नहीं कहती, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं बहुत ज्यादा राय रखने वाली इंसान हूं और जब मुझे लगता है कि कुछ गलत है, तो मैं अपनी बात कह देती हूं। अगर तुम मेरे साथ अच्छे हो, तो मैं तुम्हारे साथ अच्छी हूं। अगर तुम मेरे साथ कोई गड़बड़ करने की कोशिश करोगे, तो भगवान ही तुम्हें बचाए।”

हिना खान संग हुई 3 घंटे की मीटिंग

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अशनूर के को-स्टार रहीं हिना खान, रोहन मेहरा और करण मेहरा ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रहे हैं। इस बार जब ‘नायरा’ की बारी आई, तो उन्होंने उन्हें सलाह भी दी। अशनूर ने बताया, “रोहन भैया बहुत प्रोटेक्टिव थे। उन्होंने मुझे अपनी तरह रहने को कहा और कहा कि अगर कोई तुम्हें कुछ भी कहेगा, तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा।”

फिर जब हिना दीदी को पता चला, तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए कहा ताकि वे मुझे समझा सकें कि क्या करना है और कैसे करना है। कुछ दिन पहले मैं उनके घर गई थी और हमारी तीन घंटे बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने मुझे हर बात पर गाइड किया। वे हमेशा से एक बड़ी बहन जैसी रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस हैं ‘बिग बॉस 19’ की सबसे छोटी कंटेस्टेंट, संजय दत्त संग कर चुकी हैं काम