Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj: ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज शो में काफी अच्छा गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बहुत से लोगों को उनकी और अशनूर की बॉन्डिंग पसंद आ रही है, तो कुछ को लगता है कि दोनों को अपना-अपना गेम खेलना चाहिए। वहीं, शो के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले कंटेस्टेंट की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने विक्की लालवानी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ शेयर किया।

आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज से पहले बार मिलने से लेकर तलाक तक कई मुद्दों पर बात की और यह भी बताया कि अभिनेता ने उन्हें धोखा दिया था। अब रविवार को अभिषेक की टीम ने एक बयान शेयर किया है, जिसमें आकांक्षा को ‘फेम डिगर’ कहा गया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने यह बयान इन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम को सलमान खान के शो में जाने से पहले दिया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: मालती चाहर ने आते ही बदला ‘बिग बॉस’ का खेल, इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य

क्या लिखा गया पोस्ट में?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा गया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा, लेकिन टीम की सलाह के अनुसार, मुझे लगता है कि यह मेरी सुरक्षा और दिमागी सुकून के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर जब मैं बिग बॉस के घर में हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास्ट को वर्तमान में घसीटा जाएगा।”

इसके आगे लिखा गया, “सालों पहले अलग होने और इतने समय तक चुप रहने के बाद, जिस ‘फेम डिगर’ को मैं कभी दिल से प्यार करता था, वह अब कुछ पल का फेम पाने के लिए मेरी छवि और इज्जत को खराब कर रही हैं, जिसे देखना बेहद दर्दनाक है। मुझे अपने उस काले अतीत से ऊपर उठने और अपनी शर्तों पर अपने करियर को फिर से बनाने और उस जख्म को भरने में बहुत हिम्मत और ताकत लगानी पड़ी है।

टीम ने लास्ट में लिखी ये बात

इसके लास्ट में लिखा गया, “मैंने जो भी कदम उठाया है, वह ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उठाया है। इस पर इतने घटिया और अपमानजनक तरीके से सवाल उठाना या हमला करना दिल तोड़ने वाला और बेहद अन्यायपूर्ण है। मैं मीडिया और दर्शकों से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि प्लीज ऐसे निराधार प्रयासों को जगह या महत्व न दें, जिनका उद्देश्य केवल किसी की गरिमा को नष्ट करना हो।”

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, जानें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने कितनी की कमाई