Abhishek Bajaj And Akanksha Jindal: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जब से शुरू हुआ है, तभी से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसके लगभग सभी कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। घर के अंदर कई लोगों का बेहतरीन गेम देखने को मिल रहा है, जिसमें अभिषेक बजाज का नाम भी शामिल है। हालांकि, गेम के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले अभिषेक और उनकी एक्स वाइफ की तस्वीरें वायरल हुई थी। अब आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
स्कूल से एक-दूसरे को जानते थे अभिषेक-आकांक्षा
‘बिग बॉस 19’ में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। घर के बाहर और घर के अंदर भी बहुत से लोगों को लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अभिषेक-अशनूर लगातार इससे इनकार कर रहे हैं और अपनी बॉन्डिंग को दोस्ती का नाम दे रहे हैं। इसी बीच अब कंटेस्टेंट की एक्स वाइफ आकांक्षा ने उन्हें लेकर काफी सारी चीजें शेयर की है।
यह भी पढ़ें: ‘उनके पास कोई काम नहीं है’, सलमान खान ने बिना नाम लिए अभिनव कश्यप को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- काफी तारीफ की है मेरी…
विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने बताया कि वह एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे। दोनों ने 7 साल तक डेट किया और उसके बाद शादी कर ली। हालांकि, इस शादी के आकांक्षा के घर वाले कुछ ज्यादा खुश नहीं थे। फिर भी वह अपनी बेटी के लिए मान गए।
डेढ़ साल में क्यों टूटी शादी
इसके बाद जब आकांक्षा से सवाल किया गया कि दोनों स्कूल से एक-दूसरे को जानते थे, 7 साल का रिश्ता था, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि शादी डेढ़ साल में ही टूट गई। इसके जवाब में अभिषेक की एक्स वाइफ ने कहा, “चीजें बिल्कुल ही 360 बदल गई मेरे लिए, मैं एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी। जाहिर है उसने धोखा दिया। उसका व्यवहार देख के मुझे समझ आ रहा था कि वह नहीं बदलने वाला है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “हमारे बीच नहीं चल पाएगा। इस समय पर मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। वह काफी सारी लड़कियों के साथ इन्वॉल्व था। बहुत सारे इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे उसके बारे में बताया। मैं एक क्रिएटिव इंसान हूं। मैं आज भी किताबें पढ़ती हूं और मुझे यह बहुत पसंद है। मैं एक क्रिएटर बनना चाहती हूं, लेकिन मुझे उन चीजों को लेकर सपोर्ट नहीं किया गया। मुझसे कहा गया कि तुम्हें इन सबकी इजाजत नहीं है। मुझे समझ में नहीं आता कि शादी में इजाजत होने या नहीं होने का क्या मतलब है।”
आकांक्षा को मिले स्क्रीनशॉट
इसके आगे आकांक्षा ने बताया कि कैसे उन्हे स्क्रीनशॉट और कुछ चीजें मिली। फिर जब अभिषेक वाल किए, तो वह सच बताने के बजाए विक्टिम कार्ड खेलने लग गए। ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट अभिषेक अपनी पत्नी के खिलाफ ही सबूत ढूंढने लगे ताकि वो गलत ठहरा सके।