Bigg Boss 19 Contestants List With Image: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर आज 24 अगस्त को बस कुछ ही देर में होने वाला है। इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, जो इसे और भी रोमांचक बनाने वाली है। थीम के अनुसार घर के फैसले खुद कंटेस्टेंट्स लेंगे और इसके अलावा दर्शकों को भी शो की दिशा तय करने का मौका मिलेगा। इस वजह से इस सीजन में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट्स का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
वहीं, कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब संभावित कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है। इन नामों में टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना, सिंगर अमाल मलिक, एक्ट्रेस अशनूर कौर समेत कई के नाम शामिल हैं। चलिए हम आपको उनकी तस्वीरों के साथ उनके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में नहीं है जेल, डिजाइनर ने बताई वजह, कहा- ‘सीजन के दौरान सजाएं होंगी’
1. अवेज दरबार (Awez Darbar)
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवेज़ दरबार इस बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अवेज अपने डांस, फैशन और लाइफस्टाइल वीडियो को लेकर युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे अवेज ने अपनी पहचान शुरुआत में टिक-टॉक वीडियो से बनाई थी और देखते ही देखते वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए। आज अवेज दरबार के Instagram पर 30.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके YouTube चैनल पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। वह एक सफल कंटेंट क्रिएटर होने के साथ-साथ मुंबई में अपना डांस स्टूडियो भी चलाते हैं।
अवेज का एक और खास कनेक्शन बिग बॉस से है, वे ‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकीं गौहर खान के ब्रदर-इन-लॉ (देवर) भी हैं। ऐसे में उनकी एंट्री शो में और भी खास मानी जा रही है। फैंस को उम्मीद है कि अवेज अपने डांसिंग टैलेंट और एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी से बिग बॉस 19 के घर में चार चांद लगा देंगे।
2. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
अभिनेता गौरव खन्ना छोटे पर्दे का एक जाना-माना चेहरा हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन राजन शाही के टीवी शो ‘अनुपमा’ ने उन्हें एक अलग पहचान दी। उसमें ‘अनुज’ का किरदार निभा कर वह लोगों के पसंदीदा स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन का खिताब भी अपने नाम किया। अब वह ‘बिग बॉस 19’ में धमाल मचाने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE: मृदुल तिवारी और शहबाज के बीच होगा मुकाबला, देसी छोरी-विदेसी गोरी का दिखेगा स्वैग
3. अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)
एक्ट्रेस अशनूर कौर ने साल 2009 में टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और तब से अब तक वह कई फेमस शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘झांसी की रानी’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पटियाला बेब्स’ शामिल हैं। हालांकि, कलर्स टीवी पर उनके सबसे हालिया शो, सुमन इंदौरी को सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। 2020 में कुछ समय के लिए ब्रेक लेने के बाद, अशनूर ने 2024 में छोटे पर्दे पर वापसी की। फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनकी 9.7 मिलियन फैन फॉलोइंग हैं।
4. नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar)
‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट लिस्ट में एक और दिलचस्प नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर का जुड़ गया है, जो अवेज दरबार की एक्स गर्लफ्रेंड भी हैं। नगमा के इंस्टाग्राम पर 78 लाख फॉलोअर्स हैं।
5. बसीर अली (Baseer Ali)
हैदराबाद के रहने वाले रियलिटी शो स्टार बसीर अली ने साल 2017 में एमटीवी रोडीज से छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 जीता और बाद में ‘ऐस ऑफ स्पेस’ में भी नजर आए। इसके बाद साल 2023 में उन्हें कुंडली भाग्य में काम करने का मौका मिला और अब वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फैन फॉलोइंग हैं।
6. तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल, उद्यमी और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, वह भी इस बार ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। तान्या ने अपने शानदार रील्स और प्रेरणादायक वीडियो से सोशल मीडिया पर खास पहचान बनाई है। महाकुंभ के दौरान उन्होंने अपनी भागीदारी और भगदड़ में फंसने के दर्दनाक अनुभव को शेयर किया था, जिससे उन्हें काफी सुर्खियां मिलीं। तान्या ने Miss Asia 2018 का खिताब भी अपने नाम किया है और आज उनके पास 2.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का मजबूत फैनबेस है।
7. अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
अभिषेक बजाज साल 2011 से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बड़े पर्दे पर शुरुआत की और फिर ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में दिखाई दिए। साल 2022 में उन्होंने बबली बाउंसर में अभिनय किया। अभिनय के अलावा अभिषेक मॉडलिंग भी करते हैं और कई बार वह म्यूजिक वीडियो में दिखाई देते हैं।
8. नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama)
मॉडल नेहल चुडासमा ने साल 2018 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वह कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
9. जीशान कादरी (Zeeshan Quadri)
लेखक, निर्देशक और अभिनेता जीशान कादरी को साल 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से प्रसिद्धि मिली। इसके अलावा वह ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘छलांग’ और ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
10. नीलम गिरी (Neelam Giri)
एक्ट्रेस नीलम गिरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। अब तक 11 फिल्मों में नजर आ चुकीं नीलम अब सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री करने वाली हैं। नीलम के इंस्टाग्राम पर भी 49 लाख फैन फॉलोइंग हैं।
11. मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari)
यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी आज सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 45 लाख फ़ॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। अब वह ‘बिग बॉस 19’ में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनका मुकाबला शहबाज बदेशा से है। शो में उनकी भागीदारी दर्शकों के वोटों से तय होगी। मृदुल को एल्विश यादव के प्रशंसकों के साथ-साथ इन्फ्लुएंसर्स रजत दलाल और मनवीर गुर्जर का भी समर्थन मिला है।
12. कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)
दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद साल 1988 से बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं और उन्होंने ‘कुर्बान’, ‘खिलाड़ी’, ‘राजा की आएगी बारात’, ‘कोयला’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी कई फेमस फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में लगभग चार दशक और टेलीविजन पर 35 साल से अधिक के करियर के बाद अब कुनिका ‘बिग बॉस 19’ के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
13. प्रणीत मोरे (Pranit More)
कॉमेडियन प्रणीत मोरे इस साल बिग बॉस 19 में एंट्री करने जा रहे हैं। प्रणीति ने साल की शुरुआत में तब सुर्खियां बटोरी थी, जब एक लाइव शो के दौरान उन पर 10-12 लोगों ने हमला कर दिया था। बताया जाता है कि सोलापुर में हुए इस शो में प्रणीति ने अभिनेता वीर पाहाड़िया पर मज़ाक किया था, जिसके बाद यह घटना घटी। इस हमले में उन्हें चोट भी आई थी। अब लंबे समय बाद प्रणीत मोरे को एक बड़े मंच पर देखा जाएगा। ‘बिग बॉस 19’ उनके लिए न सिर्फ करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, बल्कि दर्शक भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वे अपने ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग से घरवालों और ऑडियंस का दिल जीत पाएंगे।
14. नतालिया जानोज़सेक (नतालिया जानोज़सेक)
पोलैंड की मशहूर एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी नतालिया जानोज़सेक इस बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली हैं। नतालिया ने न सिर्फ पोलैंड बल्कि भारत की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दोनों देशों में पहचान बनाई है। इसके अलावा, नतालिया कई अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट्स में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। अपनी ग्लैमरस पर्सनैलिटी और स्टाइलिश अंदाज के कारण वे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पॉपुलर हैं। इस समय नतालिया के पास 1.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।
15. अमाल मलिक (Amaal Mallik)
इस बार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री करने वाले हैं मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक। अमाल, म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक के बेटे और सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई हैं। अमाल ने साल 2014 में सलमान खान की फिल्म जय हो से कंपोजर के तौर पर डेब्यू किया था। इसके बाद फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के गानों ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।
हाल ही में अमाल मलिक तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने परिवार से अलग होने और पैरेंट्स पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि, बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर अपने परिवार से सुलह कर ली। कुछ महीनों पहले भी अमाल ने फिल्म इंडस्ट्री पर अपने बेबाक बयानों की वजह से काफी विवाद खड़ा किया था। आज अमाल मलिक के पास 4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और अब बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री से दर्शकों को काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
16. फरहाना भट (Farrhana Bhat)
फरहाना भट श्रीनगर, कश्मीर की एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। अभिनय के अलावा, फरहाना ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन रही हैं वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 43.2 हजार फैन फोलोइंग है।