बिग बॉस 19 में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे एंट्री लेने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ने एक वीकेंड का वार एपिसोड में उन सभी चीजों के लिए प्रणित को फटकार लगाई थी, जो उन्होंने सलमान के बारे में बोली थी। हाल ही में प्रणित बीबी हाउस के कैप्टन बने, लेकिन अब नजर आ रहा है कि उनकी कैप्टेंसी सलमान खान के शो में ज्यादा दिन चल नहीं पाएगी। दरअसल, उनका सफर इस रियलिटी शो के साथ वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा, लेकिन वजह जनता की कम वोट नहीं होगी। आइए जानते हैं कि उन्हें घर से बाहर किस वजह के लिए निकाला जाएगा और क्या उनकी फिर से कलर्स टीवी के इस विवादित शो में एंट्री होगी या नहीं?
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स देने वाले ज्यादातर इंस्टाग्राम पेज पर दावा किया गया कि प्रणित मोरे को शो से बाहर निकाला जा चुका है। नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के बावजूद यह फैसला उनकी हेल्थ के कारण बिग बॉस मेकर्स ने लिया है। कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रणित को डेंगू होने के बाद सलमान खान का शो छोड़ना पड़ा और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। स्टैंडअप कॉमेडियन के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि स्वस्थ होने के बाद उनकी बिग बॉस के हालिया सीजन में फिर से एंट्री होगी।
यह भी पढ़ें: ‘मैं बस रो रहा था…’ शाहरुख खान के इलाके में अपनी फिल्म का पोस्टर देखकर इमोशनल हो गए थे आयुष्मान खुराना
बिग बॉस 19 में क्या दोबारा एंट्री लेंगे प्रणित मोरे?
दरअसल, वायरल रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने देखा कि प्रणित मोरे को तुरंत प्रभाव से इलाज की जरूरत है और इस वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
सलमान खान के शो में दोबारा एंट्री लेने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि प्रणित मोरे एक बार फिर बिग बॉस 19 में नजर आएंगे या उनका सफर एग्जिट लेने के बाद से ही खत्म हो गया। ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही है कि फरहाना भट्ट और नेहल की तरह उन्हें भी बिग बॉस के सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है।
