Bigg Boss 19 Eviction: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में बीते दिन काफी कुछ देखने को मिला। होस्ट सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, तो वहीं गेस्ट के तौर पर मीका सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी शो में नजर आए। इसके अलावा शो में जो एक शॉकिंग चीज हुई, वह डबल एविक्शन था। दरअसल, काफी टाइम से खबर आ रही थी कि नेहल और बसीर एविक्ट होने वाले हैं और बीते दिन दोनों का ही शो से पत्ता कट गया।

‘बिग बॉस 19’ के घर से बेघर होने से पहले नेहल ने अपनी दोस्त और शो की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट पर भड़ास निकाली। वहीं, मालती ने बसीर के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जो बाकी घरवालों को पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं ‘बिग बॉस’ फेम तान्या मित्तल, वीडिया वायरल होने के बाद FIR दर्ज करने की मांग

नेहल ने निकाली अपनी भड़ास

सलमान ने नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें घरवालों के खिलाफ कुछ बोलना था। इस पर नेहल ने फरहाना को लेकर बात की। नेहल ने कहा, “मैंने सच्चा प्यार किया था उससे। जब पूरा घर उसके खिलाफ था तब मैं खड़ी थी। उसके पीठ पीछे भी मैंने उसका साथ दिया। फिर भी उसने मुझे धोखा दिया।”

लास्ट में जब नेहल सभी से मिल रही थीं, तो उन्होंने फरहाना को गले नहीं लगाया। नेहल ने कहा, “तुमने मेरा दिल तोड़ा है फरहाना।” इस पर फरहाना ने जवाब दिया कि मैंने किसी का दिल नहीं तोड़ा। कुनिका जी पर विश्वास मत करो।” वहीं, बसीर और फरहाना ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों के जाने के बाद फरहाना इमोशनल हो गईं और लहंगा पहनकर ही स्विमिंग पूल में कूद गईं और तैरने लगीं। इस दौरान तान्या उन्हें संभालती हुई नजर आईं।

मालती ने कही ये बात

वहीं, दूसरी तरफ जब पूरा घर बसीर से मिल रहा था, तो मालती पूल में थीं। वहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शहबाज से बसीर को लेकर कहा कि अच्छा है चल अब कोई मुझे नेगेटिव तो नहीं बोलेगा। इस पर शहबाज ने कहा कि यार कभी ताे कुछ अच्छा बोला कर वो जा रहा है। फिर शहबाज ने बाद में ये बात बाकी घरवालों को बताई, जिन्हें मालती का ऐसा बिहेव बिल्कुल पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस’ के नॉमिनेशन में हुआ इस बार बड़ा उलटफेर, इन दो लोगों की गलती सभी कंटेस्टेंट्स पर पड़ी भारी