Bigg Boss 19 Awez Darbar: फेमस विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का छठा हफ्ता शुरू हो गया है और अभी तक इस शो से 3 कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। पहले दो हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ। इसके बाद तीसरे वीक में शो के अंदर डबल एविक्शन को मिला और नतालिया-नगमा बाहर हो गईं। फिर चौथे हफ्ते में नेहल बाहर गई, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया। इसके बाद पांचवें हफ्ते में अवेज दरबार शो से बाहर हुए। अवेज के बाहर होने से पहले शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में गौहर खान उन्हें वेकअप कॉल देने के लिए शो में आई थीं, लेकिन रविवार को ही वह बाहर हो गए।

ऐसे में अवेज के फैंस और कई अन्य लोगों को यह एविक्शन अच्छा नहीं लगा। सलमान खान ने बताया कि कम वोट मिलने की वजह से उन्हें बाहर किया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कम वोट नहीं, बल्कि अवेज के परिवार ने ही उन्हें शो से बाहर निकलवाया है। इसके लिए उन्होंने मेकर्स को हर्जाना भी दिया है और इसकी वजह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: तान्या के जन्मदिन पर अभिषेक बजाज ने खड़े किए सवाल, हलवे को लेकर हुआ ‘बिग बॉस’ में झगड़ा

शुभी है अवेज के बाहर आने की वजह

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा था कि मेकर्स अवेज दरबार की एक्स गर्लफ्रेंड शुभी जोशी को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 19’ के घर में लाने का प्लान कर रहे थे। इसके अलावा घर के अंदर अमल और बसीर ने भी उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी कमेंट किए, जिसके बाद घर में हंगामा भी हुआ और अवेज रोते हुए भी नजर आए थे। अब कहा जा रहा है कि इस ड्रामे के बाद अवेज के परिवार ने कथित तौर पर उनकी वॉलंटरी एग्जिट कराई और इसके लिए मेकर्स को भुगतान भी किया।

शुभी ने किया था रिलेशनशिप का दावा

बता दें कि इससे पहले शुभी जोशी ने एक इंटरव्यू में यह पुष्टि की थी कि उनका और अवेज का पहले रिश्ता रहा है। इस दावे के बाद ये कयास लगाए गए कि अवेज ने नगमा को धोखा दिया। इसके बाद खबरें आई कि वह वाइल्ड कार्ड एंट्री भी ले सकती हैं। ऐसे में अवेज का परिवार नहीं चाहता था कि उनकी पर्सनल लाइफ का तमाशा नेशनल टीवी पर हो। हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी तक ‘बिग बॉस’ मेकर्स या फिर अवेज और उनकी फैमिली की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने बताया शादी के 2 महीने बाद ही युजवेंद्र चहल ने दे दिया था धोखा, बोलीं- दूसरे महीने में…