कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। अशनूर कौर और शहबाज बदेशा को इस वीकेंड का वार एपिसोड में शो से बाहर किया गया। 21 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस अशनूर को हिंसा की वजह से एलिमिनेट किया गया। दरअसल, टास्क के दौरान एक्ट्रेस ने तान्या मित्तल को हिट कर दिया था, और बीबी हाउस के अंदर किसी भी प्रकार की शारीरिक हिंसा अलाउड नहीं है। फिनाले से एक सप्ताह पहले अशनूर का शो से बाहर निकलना उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

अशनूर कौर ने सलमान खान के शो से बाहर आने के बाद पहला इंस्टाग्राम लाइव किया और इसमें उन्होंने बिग बॉस 19 के बारे में भी बात की। प्रशंसक सवाल कर रहे थे कि क्या वह ग्रैंड फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनेंगी या नहीं। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए अशनूर ने साफ कर दिया है कि वह जरूर जाएंगी।

बिग बॉस 19 के अंदर अशनूर कौर की दोस्ती कई सदस्यों से हुई। हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस आखिर किसे सपोर्ट करती हैं और किसके हाथ में सीजन 19 की ट्रॉफी देखना चाहती हैं। टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर ने बताया कि वह अपने दोस्तों गौरव खन्ना या प्रणित मोरे में से ही किसी को सीजन 19 का विनर बनते देखना चाहती हैं।

इस बारे में बात करते हुए अशनूर ने कहा कि प्रणित, ‘मैं और जीके कुछ समय पहले ही बात कर रहे थे कि शो के कुछ ही दिन बचे हुए हैं और हम आगे क्या करेंगे। लेकिन कोई बात नहीं, जो हुआ शायद वो होना ही था। मुझे थोड़ा दुख हो रहा है, लेकिन आप सभी के प्यार से मैं खुश हूं।’

सलमान खान इस सीजन में भी होस्ट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर, 2025 को होगा। इसे आप कलर्स टीवी या जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे। फिलहाल हर कोई विनर का नाम जानने के लिए बेसब्र नजर आ रहा है। खैर, उसकी आधिकारिक घोषमा ग्रैंड फिनाले की रात को होस्ट सलमान खुद करेंगे।