रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में हर हफ्ते देखने को मिलता है कि सलमान खान आते हैं और कई कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों के लिए लताड़ लगाते हैं। वहीं, कुछ की तारीफ भी करते हैं और यह सब कंटेस्टेंट्स के गेम पर डिपेंड करता है कि एक हफ्ते में उन्होंने शो के अंदर क्या किया। इस हफ्ते देखने को मिला कि अशनूर-अभिषेक की गलती की वजह से पूरा घर नॉमिनेट हुआ, उसके बाद तान्या, नीलम और कुनिका ने मिलकर अशनूर की बॉडी शेमिंग की।
इन्हीं सब मुद्दों को अब सलमान खान ने वीकेंड का वार में भी उठाया। सबसे पहले उन्होंने तान्या और नीलम को इसके लाइए खूब सुनाया। सलमान ने कहा था कि तान्या और नीलम आप बताइये क्या राय है आपकी अशनूर को लेकर। इसपर नीलम ने जवाब दिया कि अच्छी लग रही है। फिर तान्या ने कहा कि बिल्कुल प्रिंसेस जैसी।
यह भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में घर से भाग गया था ये एक्टर, 10 रुपये के लिए किया ये काम, फिर ऐसे बदली किस्मत और बन गया स्टार
ये लाइन सुनकर होस्ट गुस्सा हो गए और उन्होंने उनके कमेंट का जिक्र करते हुए कहा अशनूर के सामने सब बताया। जब सलमान ने खुलासा किया कि अशनूर के पीठ पीछे उसके लिए क्या-क्या कहा गया, तो यह सुनकर वह खुद हैरान रह गईं। इसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए सलमान खान के सामने ही अपनी बॉडी से जुड़ी समस्या के बारे में बात की।
अशनूर ने कही ये बात
सलमान खान दे बात करते हुए अशनूर ने कहा, “मैं एक चीज शेयर करना चाहूंगी, ये चीज मेरी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा है। एक टीनेजर के रूप में मैं बॉडी-इमेज दिक्कतों का सामना कर रही हूं और ये मैंने कभी शेयर नहीं किया है, लेकिन मेरा हमेशा से एक हार्मोनल इम्बैलेंस सा रहा है। तनाव वाली स्थिति में आने पर मेरी बॉडी हमेशा फूल जाती है।” यह बोलते हुए वह काफी इमोशनल हो जाती हैं।
इसके आगे अशनूर ने कहा, “एक टीनेजर के रूप में, मैंने कई चीजें आजमाई हैं। यहां तक कि एक ऐसा स्टेज भी आ गया था कि मैंने खाना छोड़ दिया। मैं खाना नहीं खाती थी, भूखी रहती थी। यहां आने से पहले भी मैंने 9 किलो वजन कम किया था, लेकिन यहां आकर फिर से मेरी बॉडी फूल गई है, क्योंकि तनाव वाली स्थिति में कुछ लोग पतले हो जाते हैं, कुछ बढ़ जाते हैं।”
जंक फूड को नहीं लगाया हाथ
अपनी बात जारी रखते हुए अशनूर ने आगे कहा, “जब से मैं 14 साल की थी और क्योंकि मैं कैमरा के सामने बड़ी हुई हूं, तब से मैंने जंक फूड को तो छुआ भी नहीं है और यहां भी जो मेरे साथ खाना खाते हैं, सब लोग बोलते हैं कि अरे थोड़ा तो खाया कर, लेकिन हर किसी की बॉडी अलग होती है। हाथ भी नहीं लगाया है। यहां हर कोई जानता है जो मेरे साथ कौन खाता है। सब मुझे थोड़ा खाने के लिए कहते हैं, लेकिन मैं नहीं खाती। हर किसी का शरीर अलग होता है।”
तान्या से कही ये बात
लास्ट में अशनूर ने तान्या से कहा कि जब आप इस मंच पर आकर कहते हैं कि आप आध्यात्मिक हैं, आप सबका ख्याल रखते हैं, लेकिन फिर आप किसी के पीठ पीछे उसकी बॉडी शेमिंग करते हैं। आप यह सिर्फ मुझसे नहीं कह रहे हैं। आप यह दर्शकों से कह रहे हैं। आप उन सभी को बुरा महसूस करा रहे हैं, जिन्हें अपने शरीर से जुड़ी समस्याएं हैं। इसलिए, तान्या तुम्हें शर्म आनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: ‘तुम बहुत बदसूरत हो’, पहली बार शाहरुख खान को देख कर ऐसा था हेमा मालिनी का रिएक्शन, निर्माता विवेक ने सुनाया था किस्सा
