Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है और शो में इस वक्त टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं, जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, और प्रणित मोरे शामिल हैं। गौरव खन्ना को टिकट टू फिनाले मिल चुका है, इसलिए वे सुरक्षित हैं। मालती चाहर को मिड-वीक इविक्शन में बाहर किया जा चुका है। ये शो खत्म होने वाला है और इसके बाद कंटेस्टेंट्स की जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं। तान्या मित्तल और अमाल को एकता कपूर ने काम का ऑफर दिया है, लेकिन अमाल को लगता है कि जब से उनके पास ये ऑफर आया है, टीवी के सुपरस्टार यानी गौरव को उनके जलन हो रही है।
अमाल मलिक ने खुलेआम कहा कि गौरव उनसे जलते हैं, जबकि तान्या मित्तल ने गौरव को मौकापरस्त कह दिया। अमाल, फरहाना, मालती गार्डन एरिया में बैठे थे और तभी गौरव ने अमाल को सोफे पर आराम फरमाते देखा और सुझाव दिया कि उसे कसरत करनी चाहिए। उसने अमाल को याद दिलाया कि उसे एकता कपूर से एक्टिंग का ऑफर मिला है और उसे फिट रहने की जरूरत है। अमाल ने इसे हल्के में नहीं लिया और कह दिया कि गौरव को उनके ऑफर से तकलीफ हो रही है।
फरहाना भट्ट और मालती चाहर से बात करते हुए अमाल ने कहा कि गौरव उनके ऑफर को लेकर चिढ़ गए थे। उन्होंने आगे कहा, “ये मेरे काम के ऑफर को लेके चिढ़े हुए हैं, हर दो तीन बातों में सलाह देते हैं। मालती ने फिर कहती हैं कि पिछले वीकेंड पर, सलमान खान को अशनूर कौर को एकता कपूर से ऑफर मिलने पर तान्या मित्तल से जलन होने की बात कहने के बजाय, गौरव से इस बारे में बात करनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein box office collection day 6: धनुष, कृति सेनन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा? अब तक कमाये 78 करोड़ रुपये
फरहाना ने दी सलाह
फरहाना भट्ट ने उन्हें कहा कि अगर गौरव अगली बार उन्हें ऐसा कुछ सलाह दें तो उनको जवाब दे देना चाहिए। इसके बाद अमाल मलिक कहते हैं, “क्योंकि एकता कपूर के साथ काम करना उनका सपना था और मेरे पास हां या ना कहने का ऑप्शन है। यह भी उन्हें पसंद नहीं है। पर ये ऑफर भी आया वो चिढ़ है उनको। पर वो थोड़ी सी ज्यादा बात थी के जब ऑफर हुआ तब ये सामने से खुद बोले मैम मुझे कब मिलेगा ये मौका, तभी ऐसा नहीं दिखना चाहिए था। फिर उन्होंने कहा अरे जीके तुम तो सुपरस्टार हो।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के वकील ने दर्ज की शिकायत, लगाया धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
इस बीच, किचन में, तान्या मित्तल भी गौरव को लेकर कहती हैं कि वो असफल कैप्टन हैं। साथ ही तान्या ने गौरव को अनैतिक और उन्हें अवसरवादी करार दिया। यह ओपन माइक इवेंट के बाद हुआ, जहां प्रतियोगियों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। वहां भी, तान्या ने गौरव को घमंडी कहा।
