Bigg Boss 19 Family Week: ये हफ्ता बिग बॉस के घर में बेहद खुशी वाला और साथ ही इमोशनल रहने वाला है। ये फैमिली वीक है और एक-एक कर हर कंटेस्टेंट के घरवाले आने वाले हैं। सबसे पहले कुनिका के बेटे अयान लाल घर में आए और फिर अशनूर के पिता ने एंट्री ली। कुनिका की खुशी तब दोगुनी हो गई जब उनकी पोतियों को भी घर में लाया गया। हालांकि वो सब जा चुके हैं और अब फरहाना की मां और अमाल के भाई सिंगर अरमान मलिक घर में आने वाले हैं।
एक दिन पहले, गायक अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “एक भावुक दिन रहा।” ‘बिग बॉस 19’ के फैमिली वीक के दौरान, अरमान को अपने भाई अमाल मलिक से मिलने के लिए घर के अंदर जाने का मौका मिला। भाइयों की इस इमोशनल मुलाकात का प्रमोशनल वीडियो जियो हॉटस्टार ने शेयर किया है, जिसमें अमाल रोते हुए नजर आ रहे हैं।
रियलिटी शो के नए प्रोमो में अमाल और बाकी घरवालों को बिग बॉस ने अपनी जगह पर ही रोक लिया है। हालांकि, अमाल को जल्द ही पता चल जाता है कि अरमान घर में हैं। जैसे ही अरमान अपने भाई को गले लगाते हैं, वह बिना हिले फूट-फूट कर रोने लगते हैं। जैसे ही उन्हे रिलीज किया जाता है, वह अपने भाई को कसकर गले लगाते हैं। अगस्त में शो का नया सीजन शुरू होने के बाद से अरमान और अमाल की यह पहली मुलाकात है।
बाद में अरमान और अमाल बातचीत के लिए बैठे, जहां अमाल ने अरमान से पूछा कि क्या उनके पिता डब्बू मलिक परेशान हैं। अरमान ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा, “नहीं, वह ठीक हैं और शांत रहें।” अमाल ने बताया कि उन्होंने शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में क्यों बात की, क्योंकि लोग मानते हैं कि “हम ऐसे ही बन गए हैं।” अरमान ने अपने भाई से कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘हमरे बिहरियन के कौनो ना ठिकाना’, नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए नीतीश कुमार को मारा ताना
यह भी पढ़ें: जिम में वर्कआउट करते हुए आलिया भट्ट का वीडियो वायरल, साथ में पुल-अप्स करते दिखे रणबीर कपूर
फरहाना भी फूट-फूटकर रोईं
अमाल के साथ-साथ फरहाना की मां भी घर में आने वाली हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना अपनी मां के आने पर जोर-जोर से रोने लगीं और उनके पैरों में गिर गईं। इसके बाद उनकी मां को सभी घरवालों के साथ मजाक मस्ती करते हुए भी देखा गया। इसके अलावा एक और प्रोमो आया है, जिसमें फरहाना अपनी मां के जाने के बाद फूट-फूटकर रोईं और अशनूर उन्हें गले लगाकर चुप कराती दिखीं।
