बिग बॉस 19 से कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं। हाल ही में यूट्यूबर मृदुल तिवारी का सफर सलमान खान के शो से खत्म हुआ। बीबी हाउस से बाहर आने के बाद भी मृदुल चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वह अपनी शादी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने ऐसा क्या कह दिया, जो हर कोई उनकी वीडियो की चर्चा कर रहा है।
बीबी हाउस के अंदर मृदुल तिवारी सुर्खियों में जरूर रहे हैं। होस्ट सलमान ने उन्हें वीकेंड का वार पर अलग-अलग बातों पर समझाया। एक वीकेंड का वार में तो भाईजान ने उनकी समझ पर भी सवाल खड़े किए। कलर्स टीवी के पॉपुलर शो से बाहर होने के बाद मृदुल लगातार अपने एविक्शन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो में शादी के प्लान के बारे में बात की है।
इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर मृदुल तिवारी की एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह एक महिला से बात करते नजर आ रहे हैं और उनसे कहते हैं कि ‘मेरा ब्याह हो जाए जल्दी अभी।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की सेहत में आया सुधार, देओल परिवार ने शुरू की एक्टर के 90वें जन्मदिन की तैयारी
इसी वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ‘हीरो तो मैं कभी भी बन जाऊंगा। सात मार्च को मेरी शादी हो जाए बस। इसके बाद महिला पूछती है कि क्या इसी 7 मार्च को। मृदुल ने हामी भरते हुए बताया कि मेरी एक रूठी हुई बाबू है, वो बस एक बार मान जाए, तो मेरी शादी हो जाएगी। मेरी मम्मी और मैं दोनों उसे मनाने में लगे हुए हैं, लेकिन वो तैयार नहीं होरही है। हालांकि, आपको यह भी बता दें कि मृदुल ऐसा मजाक में बोल रहे हैं, क्योंकि इस तरह की मजाकियां वीडियो वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।
बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी के एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है, यूट्यूबर के फैंस मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि उनके बाद अब शो में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, मालती चाहर और कुनिका सदानंद हैं। बिग बॉस का फिनाले दिसंबर में होगा।
