रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलता रहता है। कभी कंटेस्टेंट्स तो कभी बाहर उनसे जुड़े लोग चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर शो के सदस्य अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने कंटेस्टेंट पर कई आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले भी वह विक्की लालवानी और कई अन्य के पॉडकास्ट में अपने और एक्टर के रिश्ते के बारे में बात कर चुकी हैं।
अब हाल ही में आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अभिषेक के सच का खुलासा किया है। इसके साथ ही अपने पोस्ट उन्होंने अशनूर कौर का भी जिक्र किया। कंटेस्टेंट की एक्स वाइफ का कहना है कि अभिषेक पूरी लाइफ सच छिपाते रहे हैं और अब वह फिर एक बार इतिहास दोहरा रहे हैं।
आकांक्षा ने किया ये पोस्ट
आकांक्षा जिंदल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें अभिषेक और गौरव का वीडियो देखने को मिला। इसमें ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर एक्टर से उनके पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अभिषेक की वाइफ ने कैप्शन में लिखा, “वह सिर्फ अच्छा होने का दिखावा करता है और वही कहता है, जो लोग सुनना चाहते हैं। वह पूरी जिंदगी सच छिपाता रहा है, यही असली वजह है कि हमारा तलाक हुआ। उसने मुझे और दूसरी औरतों को भी दुख पहुंचाया है।”
अशनूर का किया जिक्र?
इसके आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा, “वह सलमान सर के सामने झूठ बोलने से जरा भी नहीं हिचकिचाता। असली उम्र और शादीशुदा होने की बात पर झूठ बोलना दिखाता है कि वह कितना बड़ा झूठा है। नेशनल टीवी पर दर्शकों को गुमराह कर रहा है। अभिषेक का पैटर्न 15 सालों में कभी नहीं बदला, वह वही गेम खेल रहा है।
घर के अंदर भी वह 21 साल की लड़की के साथ वही हरकतें दोहरा रहा है। साफ है कि उसे शर्म बिल्कुल नहीं आती। मैं यहां ड्रामा या बदला लेने के लिए नहीं हूं, मैं बस चाहती हूं कि सच सामने आए, जैसे आप सब किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात करते हैं।”
