‘बिग बॉस 18’ फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कशिश कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि उनके घर में चोरी हुई और उन्होंने इसका इल्जाम अपने घर के नौकर पर लगाया था। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस बार कशिश पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने एक डिजाइनर का 85 हजार रुपये का गाउन कथित तौर पर बर्बाद कर दिया।

डिजाइनर स्मिता श्रीनिवास ने यह दावा किया कि गाउन को खराब हालत में लौटाया गया, जो गीला, धूल भरा, उखड़ा हुआ और इस्तेमाल करने के बिल्कुल लायक नहीं। सिर्फ इतना ही नहीं, डिजाइनर ने चैट के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसमें यह दावा किया गया कि पहले 40 हजार रुपये के समझौते पर सहमति बनी, लेकिन फिर कई हफ्तों तक बहानेबाजी के बाद कशिश ने डिजाइनर को ब्लॉक कर दिया।

‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हुआ जमकर बवाल; अग्निहोत्री बोले- तानाशाही नहीं चलेगी

डिजाइनर ने शेयर किया वीडियो

स्मिता श्रीनिवास ने ग्रीन कलर के गाउन के वीडियो और फोटोज भी शेयर किए, जिसे कथित तौर पर खराब हालत में वापस किया गया था। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “कशिश कपूर ने मुझसे 85 हजार रुपये की ठगी की है। यह सिर्फ एक कॉउचर गाउन की बात नहीं है। यह इस बारे में है कि कैसे छोटे डिजाइनरों का ‘सहयोग’ और ‘एक्सपोजर’ के नाम पर शोषण होता है।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “डॉट मीडिया एजेंसी ने इन्फ्लुएंसर कशिश के लिए मेरा गाउन लिया था। मैंने स्मॉल साइज दिया, लेकिन उन्हें XS चाहिए था। फिर गाउन खराब होकर वापस आया, जो गीला, धूल भरा, उखड़ा हुआ और अंदर से बाहर तक बेकार था। यह 85 हजार रुपये का कॉउचर पीस था।”

40 हजार रुपये पर हुआ समझौता

इसके आगे उन्होंने स्क्रीनशॉट चैट में खुलासा किया कि गाउन की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा होने के बावजूद 40 हजार रुपये का ऑफर दिया गया। फिर हफ्तों तक बहाने बनाने के बाद कशिश ने कथित तौर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। उन्होंने लिखा, “मैंने मुआवजा या उन्हें इसे खरीदने के लिए कहा, हमने 40 हजार रुपये पर समझौता किया।”

अंत में डिजाइनर ने लिखा, ‘फिर हफ्तों तक बहाने बनाए गए कि कल ट्रांसफर कर दूंगी, बैंक का मामला, मैं ट्रिप पर हूं। आखिरकार कशिश ने मुझे ब्लॉक कर दिया। फिर जब मैंने एजेंसी से दोबारा संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि मेरा मुआवजा सोशल मीडिया पर एक शाउट आउट हो सकता है।”

‘उन्होंने सिंदूर भरा’, राजेश खन्ना की प्रेमिका का दावा गुपचुप रचाई थी शादी, बोलीं- डिंपल कपाड़िया से पहले…