‘बिग बॉस 17’ विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर वहां अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। अब कॉमेडियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने प्रखर गुप्ता को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे दर्दनाक खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।

मुनव्वर ने बताया कि कैसे समय के साथ उनके पिता के प्रति उनकी नफरत बढ़ती गई। मुनव्वर ने उस दिन को भी याद किया जब उनकी मां का निधन हुआ था और कैसे उनके परिवार की प्राथमिकताएं कुछ और थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि वह अपने पिता को एक ‘खलनायक’ मानते थे। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: इस बिजनेस वुमन के साथ रिलेशनशिप में हैं ईशा देओल के एक्स हसबैंड, खुद किया रिश्ते का ऐलान

मां ने खा लिया था जहर: मुनव्वर

मुनव्वर ने इंटरव्यू में कहा, “उन्हें (मां) अपने परिवार से कभी किसी तरह की तारीफ नहीं मिली और उन्होंने मेरे पिता के साथ उन 22 सालों की शादी के दौरान बहुत कुछ सहा। वह बहुत धैर्यवान थीं, लेकिन उस सब्र की भी एक सीमा होती है और वह इतने लंबे समय से बहुत कुछ दबाए बैठी थीं। मैं 13 साल का था और किसी ने मुझे सुबह जगाया और बताया कि वह अस्पताल में हैं।

फिर जब मैं वहां पहुंचा, तो मुझे पता चला कि मेरे परिवार ने किसी को भी यह बताने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने जहर खा लिया है, जिसकी वजह मुझे कभी समझ नहीं आई। उस अस्पताल में एक नर्स थी जो मेरी मां की तरफ से पारिवारिक मित्र थी और मैंने उन्हें बताया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी।”

मुनव्वर ने पिता को लेकर कही ये बात

कॉमेडियन ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे मेरी मां के निधन का एहसास ही नहीं होने दिया। उनकी मृत्यु के अगले ही दिन सुबह उन्होंने मुझे बुलाया और ढेर सारे काम सौंपे और कहा कि ​​रोना मत। उन्होंने मुझे हर चीज के लिए ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि मुझे मजबूत रहना है और सबका ख्याल रखना है। यह उनकी गलती नहीं थी, लेकिन यही हुआ।

मुझे याद नहीं कि मुझे कभी दुख हुआ हो और मुझे याद है कि अंतिम संस्कार के दौरान भी मैं ऐसा दिखावा कर रहा था जैसे सब कुछ बिल्कुल सामान्य हो। मैं अंदर ही अंदर रो रहा था, लेकिन कुछ भी बाहर नहीं आया। मुझे सब पर गुस्सा आ रहा था, मुझे वो सब याद आ रहे थे, जिन्होंने कभी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार किया था, लेकिन एक समय ऐसा आया जब मैंने उन सबको माफ कर दिया।”

मुनव्वर ने आगे कहा, “शुरू में मुझे अपने पिता पर बहुत गुस्सा आया, लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि उन्हें इस बात का एहसास हो गया है, तो मैंने अपना गुस्सा निकाल दिया। मां के गुजरने के दो साल बाद मेरे पिता को लकवा आया और उनका 80 प्रतिशत शरीर लकवाग्रस्त हो गया। वे 11 साल तक ऐसे ही रहे और मैं उन्हें एक खलनायक समझता रहा, लेकिन वे फिर भी मेरे पिता ही थे। आप खुद से कहने लगते हैं कि उन्होंने कुछ गलत किया, लेकिन उन्हें भी इसकी सजा मिली।”

यह भी पढ़ें: ‘उनका ब्रेकअप हो गया था, मैं भी उसी दौर से…’, जब रेखा संग अफेयर की खबरों पर राज बब्बर ने तोड़ी थी चुप्पी | CineGram