Bigg Boss 15 Finale: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का फिनाले खत्म हो चुका है और शो को इस सीजन का विनर मिल गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर तोजस्वी प्रकाश को चमचमाती ट्राफी दी। इसी पल का शो के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले शनिवार को शुरू हुआ था और शो के विनर का ऐलान रविवार को हुआ।

शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट निशांत भट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि रश्मि देसाई कल ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में ही बेघर हो गई थीं। इसे बाद निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा भी फाइनल की रेस से बाहर हो गए और प्रतीक और तेजस्वी ने फिनाले में जगह बनाई।

गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेता सलमान खान के शो के फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस किया। फिनाले में विजेता की घोषणा से पहले सलमान खान को घर में प्रवेश करते हुए भी दिखाया गया। उन्होंने फाइनलिस्ट के साथ परफॉर्म किया। फिनाले के दौरान शमिता शेट्टी और तेजस्वी में जुबानी जंग भी देखने को मिली।

फिनाले में देवोलीना मौजूद नहीं रहीं। शो में एक टास्क के दौरान खुद को घायल करने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के माध्यम से घोषणा की कि वह एक ऑपरेशन के कारण अस्पताल में रहीं। उन्होंने प्रतीक को जीतने के लिए अपने पसंदीदा के रूप में भी समर्थन दिया था। दूसरी ओर, राखी ने बिग बॉस के फिनाले में जगह नहीं बना पाने पर निराशा व्यक्त की थी।

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में फाइनलिस्ट के परिवार और दोस्त भी शामिल हुए। फिनाले में शमिता की मां सुनंदा शेट्टी, बहन शिल्पा शेट्टी और बॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हुए। राकेश तेजस्वी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने दावा किया है कि शमिता को उनके बॉयफ्रेंड करण में दिलचस्पी है।

Live Updates

Bigg Boss 15 Finale: तमाम एक्साइटमेंट और सस्पेंस की बीच बिग बॉस सीजन 15 को विनर मिल गया है। तेजस्वी प्रकाश ने ये शो जीत लिया है। सलमान खान ने तेजस्वी को बिग बॉस की चमचमती हुई ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए की ईमानी राशि भी दी है।

20:32 (IST) 30 Jan 2022
10 लाख के ब्रीफकेस के साथ घर में गए एक्स कंटेस्टेंट

गौहर खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलाइक बिग बॉस 15 के घर में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। वे फाइनलिस्ट निशांत भट, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल को 10 लाख रुपये के ब्रीफकेस के साथ फाइनल रेस छोड़ने का प्रस्ताव देंगे।

20:22 (IST) 30 Jan 2022
कंटेस्टेंट के घरवालों ने किया डांस

बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के पिता निशांत भट के पिता के साथ फिनाले स्टेज पर 'गर्मी' गाने पर थिरके।

20:21 (IST) 30 Jan 2022
बेटी पलक का गाना प्रमोट करने लगीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने ईशान और विशाल कोटियन को 'बिजली बिजली' गाने के हुक-स्टेप परफॉर्म करने की चुनौती दी। इस गाने में उनकी बेटी पलक तिवारी हैं। श्वेता ने सलमान खान के साथ गाने पर ठुमके लगाए।

20:17 (IST) 30 Jan 2022
सलमान ने कैटरीना को दी शादी की बधाई

राखी सावंत ने रुबीना दिलैक को चुनौती दे दी। जब दोनों चिकनी चमेली पर परफॉर्म कर रहे थे तभी राखी सलमान को खींचकर स्टेज पर ले आई। गाने पर थिरकने के बाद सलमान ने कहा, 'कैटरीना शादी मुबारक हो।'

20:11 (IST) 30 Jan 2022
पूर्व बिग बॉस विनर्स की एंट्री

सलमान खान ने बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पूर्व बिग बॉस विनर गौहर खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलाइक का परिचय कराया। सभी पांच पूर्व विजेताओं ने अपने डांस मूव्स से दर्शकों में जोश भर दिया।

20:11 (IST) 30 Jan 2022
शुरू हुआ ग्रैंड फिनाले

सलमान खान ने अपने हिट ट्रैक 'सीटी मार' पर ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के साथ बिग बॉस 15 के फिनाले में दर्शकों का स्वागत किया।

20:00 (IST) 30 Jan 2022
फिनाले का हिस्सा बनने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

बहन शमिता शेट्टी को सपोर्ट करने के लिए शिल्पा शेट्टी बिग बॉस के फिनाले में शिरकत करने के लिए पहुंचीं हैं। इस दौरान को काफी टेंशन में भी दिखाई दीं।

18:02 (IST) 30 Jan 2022
नागिन से उठेगा पर्दा

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में टेलीविजन सीरियल नागिन के सीजन 6 की लीड एक्ट्रेस से पर्दा उठेगा। शो में इस सीजन की नागिन से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा।

17:59 (IST) 30 Jan 2022
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी का लुक आया सामने

शो में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म 'गहराईयां' को प्रमोट करने के लिए बेहद रॉकिंग अंदाज में पहुंचे हैं।

16:43 (IST) 30 Jan 2022
बिग बॉस में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आने वाली फिल्म 'गहराइयां' का ग्रैंड फिनाले में प्रमोशन करती दिखाई देंगी। शो में सभी स्टार्स सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखाई देंगे।

15:06 (IST) 30 Jan 2022
फाइनलिस्ट को 10 लाख रुपये का इनाम देंगे पूर्व विजेता

पूर्व-बिग बॉस विजेता गौहर खान, गौतम गुलाटी, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, और रुबीना दिलाइक बिग बॉस के घर के अंदर एक फाइनलिस्ट को 10 लाख रुपये की पेशकश करेंगे। देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट में से कोई फाइनलिस्ट इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा?

14:54 (IST) 30 Jan 2022
दर्शकों की पसंद तेजस्वी प्रकाश

जहां आज रात के एपिसोड में सलमान खान द्वारा बिग बॉस 15 के विजेता की घोषणा की जाएगी, वहीं indianexpress.com के सर्वे से पता चलता है कि दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश है और शो के फैंस चाहते हैं कि इस बार कि ट्राफी तेजस्वी ही जीतें।

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 अपने नाम कर लिया है। तेजस्वी प्रकाश पहले दिन से ही जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। ऐसे में तेजस्वी की जीत के साथ ही उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल है। सलमान खान ने जैसे ही तेजस्वी के नाम का ऐलान किया तो कुछ पलों के स्टूडियो में सन्नाटा छा गया। दरअसल, हर बार सलमान खान विनर का नाम बताने में काफी समय लगाते हैं ऐसे में सभी को लगा की इस बार भी दबंग खान दोनों कंटेस्टेंट के दिलों की धड़कनों के साथ खेल रहे हैं। विनर के साथ साथ तेजस्वी का नाम शो में नागिन- 6 की लीड एक्ट्रेस के रूप में भी अनाउंस कर दिया गया है।