Bigg Boss 15 Finale: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का फिनाले खत्म हो चुका है और शो को इस सीजन का विनर मिल गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर तोजस्वी प्रकाश को चमचमाती ट्राफी दी। इसी पल का शो के फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले शनिवार को शुरू हुआ था और शो के विनर का ऐलान रविवार को हुआ।
शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट निशांत भट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि रश्मि देसाई कल ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में ही बेघर हो गई थीं। इसे बाद निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा भी फाइनल की रेस से बाहर हो गए और प्रतीक और तेजस्वी ने फिनाले में जगह बनाई।
गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेता सलमान खान के शो के फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस किया। फिनाले में विजेता की घोषणा से पहले सलमान खान को घर में प्रवेश करते हुए भी दिखाया गया। उन्होंने फाइनलिस्ट के साथ परफॉर्म किया। फिनाले के दौरान शमिता शेट्टी और तेजस्वी में जुबानी जंग भी देखने को मिली।
फिनाले में देवोलीना मौजूद नहीं रहीं। शो में एक टास्क के दौरान खुद को घायल करने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के माध्यम से घोषणा की कि वह एक ऑपरेशन के कारण अस्पताल में रहीं। उन्होंने प्रतीक को जीतने के लिए अपने पसंदीदा के रूप में भी समर्थन दिया था। दूसरी ओर, राखी ने बिग बॉस के फिनाले में जगह नहीं बना पाने पर निराशा व्यक्त की थी।
बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में फाइनलिस्ट के परिवार और दोस्त भी शामिल हुए। फिनाले में शमिता की मां सुनंदा शेट्टी, बहन शिल्पा शेट्टी और बॉयफ्रेंड राकेश बापट भी शामिल हुए। राकेश तेजस्वी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने दावा किया है कि शमिता को उनके बॉयफ्रेंड करण में दिलचस्पी है।
Bigg Boss 15 Finale: तमाम एक्साइटमेंट और सस्पेंस की बीच बिग बॉस सीजन 15 को विनर मिल गया है। तेजस्वी प्रकाश ने ये शो जीत लिया है। सलमान खान ने तेजस्वी को बिग बॉस की चमचमती हुई ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए की ईमानी राशि भी दी है।
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के विनर बन गई हैं. ट्रॉफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपए का ईनाम मिला। प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप रहे।
शो से आउट होने पर करण कुंद्रा ने हैरानी जताई है और उन्होंने कहा है कि इससे वो काफी दुखी हैं।
करण कुंद्रा शो से आउट हो गए हैं। तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के टॉप-2 फाइनलिस्ट बने हैं।
प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 के घर की लाइट बंद कर दी। शो के फिनाले के लिए तीनों स्टेड पर सलमान खान के पास पहुंच गए हैं।
शहनाज गिल ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा उनके लिए खास रहेंगे और जब तक वह जीवित हैं, वह हमेशा उनका प्रतिनिधित्व करेंगी। शहनाज ने सलमान खान से कहा, "बिग बॉस के कई विजेता रहे हैं लेकिन किंग एक ही था और वह हैं सिद्धार्थ शुक्ला।" उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत अभिनेता के साथ अपनी यादों को ताजा किया।
'त्वाडा कुत्ता' पर परफॉर्म करने के बाद सलमान खान और शहनाज गिल ने गर्मजोशी से एक दूसरे गले लगाया। गले लगने से सलमान और शहनाज की आंखों से आंसू छलक पड़े। सलमान ने कहा कि शहनाज को जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते देख उन्हें गर्व है। सलमान ने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीने उनके और सिद्धार्थ शुक्ला की मां के लिए कठिन रहे हैं। सलमान ने ये भी बताया कि वो सिद्धार्थ की मां से बातें करते रहते हैं।
शहनाज गिल और सलमान खान ने बिग बॉस 15 के मंच पर 'त्वाडा कुत्ता' को रीक्रिएट किया। शहनाज ने कहा कि वह 'भारत की शहनाज गिल' बन गई हैं जबकि कैटरीना कैफ विक्की कौशल से शादी करने के बाद 'पंजाब की कैटरीना' बन गई हैं।
बिग बॉस में एक बार फिर से शहनाज गिल की एंट्री हुई है। सलमान खान को देखते ही शहनाज गिल भावुक हो गईं। इस दौरान सलमान भी काफी इमोशनल दिखाई दिए। शहनाज गिल ने सलमान और मेकर्स से मांगी माफी शहनाज ने कहा कि वह खुद पर काम कर रही हैं।
नागिन की सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में दिखाई देंगी। काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे वहीं अब फिनाले में ये कंफर्म हो गया है।
सलमान खान ने अदा खान का स्वागत किया। अदा खान जो नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं, वो अब फिनाले में शो के छठे सीजन की नागिन एक्ट्रेस की घोषणा करेंगी।
शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के बिग बॉस 15 से बेघर होने पर रिएक्ट करते हुए कहा, "भगवान महान हैं और उनके सभी फैसले स्वीकार हैं"।
राखी सावंत और उनके पति रितेश ने पहली बार बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले स्टेज पर परफॉर्म किया। दोनों 'स्वीटी तेरा ड्रामा' गाने पर थिरके।
बिग बॉस 15 के कपल्स तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी-राकेश बापट ने स्टेज पर शानदार प्रदर्शन किया। तेजस्वी और करण ने 'रातां लम्बियां' पर परफॉर्म किया वहीं शमिता और राकेश ने 'सामी सामी' पर परफॉर्मेंस दी।
शमिता शेट्टी ने ग्रैंड फिनाले में अपने एलिमिनेशन पर कहा कि वह बिग बॉस 15 के फिनाले में पहुंचकर खुश हैं। इसके साथ ही शमिता ने कहा कि वह प्रतीक सहजपाल को विजेता की ट्रॉफी उठाते देखना चाहती हैं। उसने सलमान खान से कहा, "वो शो में हर सांस लेने के साथ हर दिन ट्रॉफी को अपने हाथ में देखता है।"
शमिता शेट्टी के एलिमिनेशन पर सलमान खान ने कहा कि वह बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी के एलिमिनेशन से पूरी तरह से हैरान हैं। इसके साथ ही राकेश बापट भी काफी हैरान परेशान दिखाई दिए।
शमिता शेट्टी के एलिमिनेशन के बाद प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के टॉप 3 फाइनलिस्ट बन गए हैं।
दीपिका पादुकोण ने घोषणा की कि शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 की फिनाले रेस से बाहर हो गई हैं।
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्या करवा बिग बॉस 15 के घर के अंदर गए। चारों ने फाइनलिस्ट से मुलाकात की और शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के लिए एक टोस्ट उठाया। सभी ने बिग बॉस के घर में अपनी पसंदीदा यादें ताजा कीं।
सलमान खान ने शमिता शेट्टी से सवाल किया कि उन्हें कितने बच्चे चाहिए। शमिता ने कहा, दो। इसके आगे राकेश बापट ने कहा कि वह जुड़वा बच्चों चाहते हैं। शमिता ने कहा, "मैं तुमसे बाद में बात करूंगी।" इसके जवाब में सलमान ने मजाक में कहा, "बातों से बच्चे नहीं होते हैं।"
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्या करवा एक कंटेसंटेंट को एलिमिनट करने के लिए घर में प्रवेश करेंगे। प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश में से किसी एक का सफर खत्म हो जाएगा।
दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा कि क्या वह बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करेंगे। इसके जवाब में सलमान खान ने दीपिका और मेकर्स से कहा कि अगर उनकी फीस नहीं बढ़ाई गई तो वह सीजन को होस्ट नहीं करेंगे।
गौहर ने भी डांस चैलेंज मिला और उन्होंने भी अपने डांस से हर किसी को शोर मचाने पर मजबूर कर दिया है।
रश्मि देसाई शनिवार को ही घर से बाहर आ गई थीं। इसके बाद आज रश्मि देसाई ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है।
काम्या पंजाबी ने प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा- प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के विजेता के लिए उनकी पसंद हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि आंकड़ों के अनुसार, करण कुंद्रा शो जीत सकते हैं।
https://twitter.com/iamkamyapunjabi/status/1487806924334956549
सलमान खान ने रश्मि देसाई से पूछा कि क्या उन्हें उमर रियाज से प्यार हो गया है। रश्मि ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
दीपिका पादुकोण ने मजेदार बात बताते हुए कहा कि वो सलमान को स्टॉक करती हैं। जब उनसे उस सेलेब्रिटी का नाम पूछा जाता है, जिसे वह स्कॉट हैं, तो दीपिका कहती हैं कि सलमान खान। वह कहती है कि वह यह भी जानती है कि पनवेल में अभिनेता किसके साथ थे।
अनन्या पांडे ने अपने पिता और अभिनेता चंकी पांडे के गाने पर परफॉर्म किया। अनन्या ने सलमान खान के साथ 'मैं तेरा तोता' गाने पर परफॉर्म किया।
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्या करवा ने शुरू किया 'गहराईयां' का प्रमोशन।
सलमान खान ने निशांत भट को बधाई दी और कहा कि उन्होंने 10 लाख रुपये लेकर बाहर निकलने का सही फैसला किया क्योंकि उन्हें शो के विजेता बनने के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिले। उन्होंने आगे ने कहा कि निशांत ने शो में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
बिग बॉस के पूर्व विनर्स ने घोषणा की कि उनके पास प्रतियोगियों को देने के लिए 10 लाख रुपये हैं लेकिन 10 लाख लेने वाले कंटेस्टेंट को फिनाले की रेस से बाहर निकलना होगा। उन्होंने बताया कि विजेता की पुरस्कार राशि से राशि काट ली जाएगी। निशांत भट ने मौका लिया और ब्रीफकेस लेकर बाहर चले गए, जबकि शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस विजेता बनने की अपनी यात्रा जारी रखी।
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 अपने नाम कर लिया है। तेजस्वी प्रकाश पहले दिन से ही जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं। ऐसे में तेजस्वी की जीत के साथ ही उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल है। सलमान खान ने जैसे ही तेजस्वी के नाम का ऐलान किया तो कुछ पलों के स्टूडियो में सन्नाटा छा गया। दरअसल, हर बार सलमान खान विनर का नाम बताने में काफी समय लगाते हैं ऐसे में सभी को लगा की इस बार भी दबंग खान दोनों कंटेस्टेंट के दिलों की धड़कनों के साथ खेल रहे हैं। विनर के साथ साथ तेजस्वी का नाम शो में नागिन- 6 की लीड एक्ट्रेस के रूप में भी अनाउंस कर दिया गया है।