कलर्ट टीवी का सबसे धमाकेदार और विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। नए सीजन के साथ-साथ नए कंटेस्टेंट लोगों के दिलों में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दर्शकों ने दावा करना शुरू कर दिया है कि यह सीजन ‘बिग बॉस 11’ और ‘बिग बॉस 13’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। शो के इस वीडियो में कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ दंगल करते हुए नजर आए।
‘बिग बॉस 15′ के इस वायरल वीडियो में नजर आया कि छीना-झपटी होते-होते अचानक कंटेसटेंट में दंगल की शुरुआत हो गई। जहां कोई कंटेस्टेंट किसी के पैर खींचकर उसे बाहर करता हुआ नजर आया तो वहीं कोई दूसरे कंटेस्टेंट को उस जगह से उठाकर दूर फेंकता नजर आया। खास बात तो यह है कि इस दंगल में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों में भी जोश देखने को मिला।
शो के वीडियो में नजर आया कि छीना-झपटी के बीच करण कुंद्रा ने भी आक्रामक रूप अपना लिया। उन्होंने निशांत भट्ट का कंधा पकड़कर उन्हें दूर फेंक दिया और प्रतीक सेहजपाल को भी धक्का देते हुए नजर आए। वहीं शमिता शेट्टी और आकाशा भी एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आईं।
‘बिग बॉस 15’ के इस वीडियो को लेकर दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। आतिफा खान नाम की यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “ये सीजन तो दूसरे हफ्ते में ही अलग लेवल पर चला गया है। सीजन 11 और 13 का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है ये सीजन।” मोबिन नाम के यूजर ने करण कुंद्रा की तारीफ करते हुए लिखा, “करण ने तो आलू की बोरियों की तरह सबको फेंक दिया।”
सुभि नाम की यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “दिल खुश हो गया।” वहीं रिया रावत नाम की यूजर ने करण और जय को एक टीम में रखने की मांग करते हुए लिखा, “करण और जय बहुत ही ताकतवर हैं। एक टीम में आ गए तो पता नहीं क्या होगा।” बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट के बीच यह छीना-झपटी ‘जंगल में खूंखार दंगल’ के बीच हुई थी।