बिग बॉस (Bigg Boss-14) के चौथे सीजन में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक भी देखने को मिल रही है। इस बार चर्चित गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी शो में हिस्सा ले रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर किए। जैस्मिन भसीन और सारा गुरपाल जैसे कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरीके से जब उनके पिता कुमार सानू ने मां को तलाक दे दिया था तो उनकी मां ने उनका पालन पोषण किया। जान ने कहा कि उनकी मां ही उनकी माता-पिता दोनों हैं।

जान के मुताबिक जब उनकी मां 6 महीने की प्रेग्नेंट थी, तब कुमार सानू उन्हें छोड़ कर चले गए थे और बाद में तलाक दे दिया था। साल 1994 में पहली पत्नी रीटा से तलाक के बाद कुमार सानू ने सलोनी साहू से दूसरी शादी कर ली थी। कुमार सानू और सलोनी की दो बेटियां भी हैं। वहीं जान कुमार सानू की परवरिश उनकी मां रीटा ने की।

पिता के गीत से मिली पहचान: आपको बता दें कि जान कुमार सानू ने साल 2016 में अपने पिता के हिट गाने ‘दिल मेरा चुराया’ को अपनी आवाज में गाया। देखते ही देखते उनका यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया और उनकी अपनी पहचान बनी। आपको बता दें कि जान की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के मानेक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट से हुई है, जबकि उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। साथ ही क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली है।

आपको बता दें कि बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है। नए प्रोमो में रुबीना, हिना खान से नाराज होती दिख रही हैं। वे इसी बहाने गौहर खान पर भी निशाना साध रही हैं और उन पर बड़बोला होने का आरोप लगाया है। इससे पहले राहुल वैद्य और पवित्रा के बीच भी इसी तरह की नोंकझोंक देखने को मिली थी। राहुल ने जब पवित्रा के बनाए खाने के टेस्ट पर सवाल उठाया तो वे बिफर गईं और राहुल को खरीखोटी सुना दी।