बिग बॉस 14 में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई – झगड़े, आरोप – प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है वहीं प्यार और रोमांस का इमोशन भी अक्सर देखने को मिलता है। यही प्यार का रंग बिग बॉस के घर में करवा चौथ के दिन भी देखने को मिला। रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला दोनों इस वक्त बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स हैं। और रुबीना ने घर में रहते हुए अभिनव के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। कलर्स टीवी ने आज रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें रुबीना और अभिनव के प्यार की झलकियां देखने को मिल रही है।

कलर्स टीवी ने प्रोमो जारी करते हुए लिखा, ‘अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की प्यार की जोड़ी के साथ, बिग बॉस के घर में होगा करवा चौथ का सेलिब्रेशन फिर एक बार।’ छोटे से प्रोमो वीडियो की शुरुआत में अभिनव शुक्ला रुबीना से पूछते हैं कि क्या वो फास्ट पर हैं? जिसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं।

रुबीना तैयार होकर करवा चौथ के सभी रस्म निभाते हुए अभिनव के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। घर वाले उनके इस प्यार को देखकर बहुत खुश होते हैं और निक्की तंबोली के मुंह से वाउ निकलता है। जैस्मिन भसीन कहती हैं, ‘दूधो नहाओ, पुतो फलो।’ बिग बॉस के फैन्स आज रात इस पूरे एपिसोड को देख सकेंगे।

 

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की प्रेम कहानी और शादी बड़े भी दिलचस्प ढंग से हुई। अभिनव ने रुबीना को पहली बार एक दोस्त के घर पर गणेश चतुर्थी के दिन देखा था। रुबीना के साड़ी लुक ने अभिनव का दिल जीत लिया था। लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत रुबीना ने की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘जैसा आप सोचते हैं, जैसा आप इमेजिन करते हैं, ये बिल्कुल वैसे ही हैं। इसलिए मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है, इसलिए मुझे ये हीरा नहीं खोना था। और हां, इसकी पहल मैंने ही की थी।’

दोनों ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और 2018 में इस जोड़े ने शादी कर ली। दोनों ने शिमला की खूबसूरत वादियों में अपनी शादी की सभी रस्में पूरी की।