राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस के घर में छाई हुई हैं। राखी घर में रहकर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। कहा तो ये भी जा रही है कि राखी सावंत उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जो कि शो को मजेदार और मसालेदार कंटेंट परोस रही हैं। शो में राखी सावंत रोती हुईं नजर आईं कि उनके पति ने उन्हें धोका दिया है। वहीं राहुल वैद्या इस बीच उन्हें धैर्य बंधाते और सांत्वना देते दिखाई दिए।
इससे पहले भी राखी सावंत ने एपिसोड में कुछ शॉकिंग खुलासे किए थे कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने भी उन्हें धोखा दिया था। जब दोनों साथ थे तो अभिषेक ने उन्हें चीट किया था। उस वक्त अभिषेक ने उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार धोखा दिया था। राखी सावंत ने शो में जो अभिषेक के लिए कहा उस पर एक्टर अभिषेक अवस्थी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने राखी के इन आरोपों को साफ साफ खारिज किया और साथ ही कहा कि ये सभी बातें बेबुनियाद हैं। अभिषेक ने ये भी बताया कि इन सब बातों से उनकी फैमिली और पत्नी को अफेक्ट हो रहा है।
टीओआई को दिए इंटरव्यू में अभिषेक अवस्थी कहते हैं- राखी ने जो भी कहा वह गलत था। मैं उसके बारे में बात नहीं करता। अवस्थी ने आगे कहा- वह बिलकुल अलग है। असल में वह एक दम अलग इंसान हैं। मैं उन्हें जितने अच्छे से जानता हूं कोई नहीं जानता। मैं उनके उस ‘फ्रेंड’ के बारे में नहीं जानता। जिसके बारे में बात हो रही है। अपने स्ट्रॉन्ग वैल्यू को साइड में रखते हुए मैं कहना चाहूंगा कि मेरे अंदर कभी इतने गट्स थे ही नहीं कि मैं राखी को कभी धोखा दूं। आप ही बताओ कौन लड़की इतनी हिम्मत करेगी कि वो मुझे डेट करे जब मैं राखी के साथ था? (हंसते हुए) ऐसी कोई बहादुर लड़की है ही नहीं। राखी ने ये दावा किया कि उसने मुझे रंगे हाथों पकड़ा उसपर चीट करते हुए एक नहीं वो भी दो बार? आपको लगता है कि अगर कभी ऐसा किसी लड़की के साथ हो और वो उसे तुरंत माफ भी कर देगी?
View this post on Instagram
अभिषेक ने आगे बताया कि राखी ने जो आरोप लगाए हैं उनसे उनकी पत्नी काफी नाराज हैं। अवस्थी ने कहा ,’मेरी पत्नी अंकिता गोस्वामी बहुत अपसेट है इस बात को लेकर। मेरी बहुत प्यारी पत्नी है। ऐसे में मुझे दोनों फैमिलीज को जवाब देना होता है। ऐसे में नेशनल टीवी पर किसी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमल ठीक नहीं। खासतौर पर तब जब सामने वाले ने कभी आपके लिए गलत शब्द नहीं कहे होंगे। राखी ने जो किया वो बहुत गलत और बुरा है। शायद वो ऐसी ही है और मैं ऐसा।’