बिग बॉस के घर में राखी सावंत इस वक्त सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट बन कर उभर रही हैं। राखी सावंत घर के अंदर आए दिन किसी न किसी से लड़तीं भिड़तीं दिखती हैं। कभी रूबीना, कभी विकास, कभी जैस्मिन भसीन तो कभी अर्शी खान। लेकिन इन दिनों राखी रूबीना के पति अभिनव के तेवरों को देख कर घायल हो रही हैं। असल में राखी को अभिनव बहुत भा गए हैं। ऐसे में उन्होंने कन्फेशन रूम में जाकर बिग बॉस को इस बारे में भी बता दिया था और साथ ही पूछा था कि किसी को पसंद करना क्या गुनाह होता है।

इस पर बिग बॉस ने कहा था कि नहीं एक तरफा पसंद गुनाह नहीं होता है। फिर राखी ने ऐलान किया था कि वह अभिनव को पसंद करती हैं और अब वो उनके पीछे पड़ेंगी। ऐसे में राखी ने शुरुआत कर दी है। सारा दिन राखी अभिनव अभिनव नाम का जाप करती दिख रही हैं। वहीं रूबीना ये सब देख कर खूब मजे लेती नजर आती हैं।

आने वाले एपिसोड में अब राखी एक जिद पकड़ती दिखेंगी। वीकेंड आ रहा है ऐसे में हर वीकेंड घर के सारे सदस्य अच्छे अच्छे कपड़े पहनते हैं क्योंकि सलमान खान वीकेंड पर आते हैं। राखी इस बार कांजीवरम की साड़ी पहनें दिखेंगी। लेकिन इस साड़ी को पहनने के लिए वह जिद करेंगी कि इसे पहनाएंगे तो अभिनव। जब राखी ये डिमांड करेंगी तो रूबीना कहेंगी कि वह उनकी मदद कर देंगी। तो राखी साफ तौर पर मना करते हुए कहेंगी कि नहीं बिलकुल नहीं साड़ी तेरा पति पहनाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद राखी अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ जाती हैं। वह तब तक अभिनव का पीछा नहीं छोड़तीं जब तक अभिनव उनकी साड़ी नहीं पकड़ लेते। अब अभिनव साड़ी ड्रैप करने में राखी की मदद करने लगते हैं और कहते हैं कि हां वह मदद कर रहे हैं। रूबीना उन्हें लुक देती दिखती हैं। मजाकिया अंदाज में। इसके बाद राखी कहती हैं कि टकइन भी करो तुम ही। इसके बाद अभिनव वह भीकरते हैं।