Bigg Boss 14 Finale Winner Name, BB14 Finale Winner Updates: बिग बॉस के सीजन 14 के विनर का नाम सामने आ चुका है। टीवी एक्ट्रेस रबिना दिलैक सीजन 14 की विनर घोषित की गई हैं। शो के आखिरी मोमेंट में सलमान खान ने जैसे ही रूबिना का नाम लिया। वैसे ही वह चौक गईं और एक्साइटमेंट में चिल्लाने लगीं रूबिना सब छोड़ कर अपनी फैमिली के पास जाने लगीं तभी सलमान ने उन्हें रोका और कहा कि अरे रूबिना हमें अच्छा लगा कि आप ट्रॉफी छोड़ परिवार की तरफ भाग रही हैं लेकिन इस ट्रॉफी को ले लीजिए। इसके बाद रूबिना ने चमचमाती ट्रॉफी अपन हाथ में ली।
बता दें, शो के रनरअप रहें राहुल वैद्या, वहीं तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं। चौथे नंबर पर अली गोनी थे। इसक अलवा राखी सावंत भी शो से भारी भरकम रकम लेकर गईं। राखी सावंत 14वें सीजन में काफी फायदे में रहीं। राखी शो से 14 लाख रुपए की भारी रकम लेकर गई हैं। दरअसल, कंटेस्टेंट्स को ऑप्शन दिया गया था कि जो इस शो से 14 लाख रुपए ले जाएगा वह विनर की रेस से बाहर हो जाएगा। ऐसे में राखी ने इस जोखिम को उठाया और बाद में उन्हे पता चला कि उनका डिसीजन सही था क्योंकि राखी टॉप 3 में नही थीं।
बताते चलें दें, इससे पहले शो में माधुरी दीक्षित भी आई थीं। माधुरी लाइव के माध्यम से जुड़ीं और शो के कंटेस्टेंट्स को अपने खास अंदाज में बेस्ट ऑफ लक कहा। वहीं शो में रितेश देशमुख, नोरा फतेही और धर्मेंद्र ने भी धमाकेदार एंट्री मारी थी।
Highlights
रूबिना दिलैक और राहुल वैद्या में से रूबिना दिलैक शो बीबी 14 की विनर बन गई हैं। शो के आखिरी मोमेंट में सलमान खान ने जैसे ही रूबिना का नाम लिया। वैसे ही वह चौक गईं और एक्साइटमेंट में चिल्लाने लगीं रूबिना सब छोड़ कर अपनी फैमिली के पास जाने लगीं तभी सलमान ने उन्हें रोका और कहा कि अरे रूबिना हमें अच्छा लगा कि आप ट्रॉफी छोड़ परिवार की तरफ भाग रही हैं लेकिन इस ट्रॉफी को ले लीजिए। इसके बाद रूबिना ने चमचमाती ट्रॉफी अपन हाथ में ली।
बिग बॉस के 2 फाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं- रूबिना और राहुल। निक्की तंबोली जीत के इतने करीब आकर शो से बाहर हो गई हैं।
सलमान खान बताते हैं कि अब शो में वक्त है टॉप 2 फाइनलिस्ट चुनने का। ऐसे में सलमान खान बताने जा रहे हैं कि रूबिना, राहुल वैद्या और निक्की तंबोली में से किस एक कंटेस्टेंट का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
सलमान खान संग धर्मेंद्र ने खूब मस्ती की। इस दौरान सलमान ने फिल्म शोले का फेमस डायलॉग भी बोला। शोले फिल्म का एक सीन राखी, सलमान और धर्मेंद्र ने रीक्रिएट किया। इस दौरान राखी सावंत बसंती बनी नजर आईं।
शो बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र की धमाकेदार एंट्री हुई। ऐसे में सलमान खान ने धर्मेंद्र का ग्रैंड स्वागत किया। वहीं सलमान खान ने धर्मेंद्र का फेमस डायलॉग बोला और उन्हें इंप्रेस किया।
नोरा फतेही बिग बॉस के मंच पर आईं तो खूब सारी 'गर्मी' लाईं। ऐसे में सलमान खान और नोरा फतेही ने साथ में उनके हिट नंबर पर डांस भी किया। नोरा ने इस बीच शो के कंटेस्टेंट्स के साथ जम कर मस्ती भी की।
जीत से कुछ कदम की दूरी पर रहते हुए शो से बाहर हुए हैं-अली गोनी। ऐसे में रूबिना रिएक्ट करती हैं और हैरान दिखाई देती हैं। वहीं निक्की तंबोली खुश होती हैं। ऐसे में निक्की कुछदेर बाद रोने लगती हैं और कहती हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा।
सलमान खान बिग बॉस के 4 फाइनलिस्ट में से एक का नाम लेने वाले हैं जिसे अभी शो छोड़ कर जाना होगा।
राखी से पूछा जाता है कि उन्हें क्या लगता है कि अब शो में कौन जीतेगा? इस पर राखी बोलती हैं दिल से मुझे लगता है कि रूबिना जीतेंगी।
रितेश देशमुख सभी कंटेस्टेंट्स के लिए खास ऑफर लाए। रितेश बताते हैं कि वह 14 लाख रुपए लाए हैं, ऐसे में जो इस पैसों से भर बैग को लेता है वह विनर की रेस से बाहर हो जाएगा, ऐसे में रितेश बताते हैं कि सभी कंटेस्टेंट को एक एक बजर दिया जाएगा जो पहले बजाएगा वो य 14 लाख रुपए ले जाएगा। ऐसे में राखी सबसे पहले और तेज बजर बजा देती हैं। हालांकि राखी के अलावा निक्की तंबोली भी बजाती हैं। लेकिन वह राखी से तेज नहीं चल पातीं।
सलमान खान ने बताया कि राखी के 'रितेश' ग्रैंड फिनाले में आए हैं। इस बीच राखी के लिए 'मेहंदी लगा के रखना' गाना बजाया जाता है। शो में रितेश तो आते हैं लेकिन राखी के नहीं जेनेलिया डिसूजा के। शो पर रितेश देशमुख की सेहरा पेहने एंट्री होती है।
राखी सावंत ने इस बीच अपने हिट नंबर्स पर डांस किया। ऐसे में सलमान खान ने राखी की खुल कर तारीफ की। इसके अलावा सलमान खान ने ये भी मेनशन किया कि राखी का इस शो से बहुत पुराना नाता है।
निक्की तंबोली के लिए माधुरी ने कहा कि निक्की तंबोली वो नाम है जो आज से पहले किसी ने नहीं सुना था। लेकिन अब हर कोई राखी सावंत के बारे में जानता है।
राखी बोलती हैं राखी अगर सामने हों तो बोर होने का कोई चांस ही नहीं है। राखी को जब किसी ने दायरे में बांधने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी बोल्डनेस दिखाई। राखी वो हवा है जो अपने रुख से ही चलेगी। अगर आज राखी जीतीं तो जीत आज एंटरटेनमेंट की होगी।
माधुरी ने पहले रूबिना दिलैक का इंट्रो अपने अंदाज में दिया। इसके बाद अली गोनी की बारी आई। माधुरी ने इन्हें सुररक्यूट बताया। फिर माधुरी ने राहुल वैद्या की बात की। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी दुनिया में खुश थे, लेकिन फिर उन्होंने शो पर आने का डिसाइड किया। और आज राहुल टॉप 5 में हैं।
सलमान खान ने शो पर माधुरी दीक्षित से इस बीच खास तौर पर वीडियो चैट की। सलमान ने बताया कि माधुरी उनकी फेवरेट को स्टार हैं। इस बीच माधुरी ने कभी फाइनलिस्ट को बेस्ट ऑफ लक कहा। ऐसे में माधुरी ने खास तरीके से पाचों कंटेस्टेंट का इंट्रो दिया।
सलमान खान अभिनव की टांग खींचते नजर आ रहे हैं जहां सलमान कहते हैं कि उन्हें राखी याद आ रही है, उनके चेहरे पर हंसी आ जाती है और मन में लड्डू फूटने लगते हैं।इस पर अभिनव हंसने लगते हैं औऱ हाथ जोड़ लेते हैं।
सलमान ने बताया कि शो में इस बार कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जो कि शो मं कॉन्टेंट-कॉन्टेंट की रट लगाए रहते थे। सलमान ने खास तौर पर रूबिना का नाम लिया। बताते चलें, शो में रूबिना ने फैंस को भरपूर मनोरंजन दिया। ऐसे में रूबिना दिलैक इस शो की जीत की पक्की दावेदारों में से एक हैं।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान एंट्री मार चुके हैं। सलमान खान ने फैंस को बताया कि कैसी रही अब तक कंटेस्टेंट्स की शो की जर्नी। वहीं सलमान खान ने ये भी वीजुअली दिखाया कि घर के अंदर कंटेस्टेंट्स ने कितना आतंक मचाया। इसके बाद सलमान खान ने कब कब और कैसे कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई।
शुरू से लेकर अब तक इस सीजन में कई चेहरे आते और जाते दिखे, लेकिन अंत में ये जो 5 चेहरे रह गए ये अभी भी एक दूसरे से लड़ने झगड़े का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पांचों के पांचों जीत का कड़ा दावा करते हैं। ऐसे में अभी तक ये क्लियर नहीं है कि जीत के बाद विनर को बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी के अलावा ईनाम के तौर पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी।
बिग बॉस के ग्रेंड फिनाले में आज नोरा फतेही से लेकर, रितश देशमुख औरलधर्मेंद्र तक सभी शो पर आने वाले हैं। धर्मेंद्र कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देते, रितेश मस्ती करते और नोरा शो में डांस करती दिखेंगी।
कुछ ही देर में सलमान खान अपने फैंस के सामने हाजिर होने वाले हैं। घर में इस वक्त 5 फाइनलिस्ट बाकी हैं, जिनकी किस्मत का आज फैसला हो जाएगा कि कौन इस सीजन का विनर होगा। दर्शकों ने अंदाजे लगाना शुरू कर दिया है कि इस बार का विनर कौन हो सकता है। हालांकि सोशल मीडिया पर रुबिना दिलैक और राहुल वैद्या को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
बिग बॉस के फैंस को आज सीजन 14 का विनर मिलने वाला है। शो में आज एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस और मस्ती धमाल होगा। इतना ही नहीं बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ कई सारे सितारे स्टेज शेयर करेंगे। ऐसे में फैंस आज की शाम के लिए काफी एक्साइटेड हैं।