Bigg Boss 14 Finale Winner Live: बिग बॉस सीजन 14 ग्रैंड फिनाले कुछ ही घंटों की दूरी पर है। बिग बॉस फैंस भी दिल थामे बैठे हैं, फैंस बेताब हैं ये जानने के लिए कि इस बार के बीबी सीजन का विनर कौन होने वाला है? फैंस और बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट के लिए वो मोमेंट बहुत खास होने वाला है जब सलमान खान इस सीजन के विनर का नाम घोषित करते हुए विजेता का हाथ उठाएंगे और चमचमाती ट्रॉफी देंगे।
बता दें, 140 दिनों से बिग बॉस के घर के अंदर ये 5 कंटेस्टेंट्स बंद थे। अली गोनी, राखी सावंत, रूबिना दिलाक, राहुल वैद्या और निक्की तंबोली इस वक्त घर के अंदर 5 फाइनलिस्ट हैं। आज रात 9 बजे से इस शो को कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो को जीतने वाला मालामाल हो जाता है, लेकिन इस बार इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि शो जीतने वाले को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी रकम ईनाम में मिलेगी।
ज्ञात हो बिग बॉस के पहले के सीजन में जीतने वाले को 50 लाख रुपए तक की धनराशी मिलती रही है। कुछ सीजन में तो ऐसा भी हुआ है जब धनराशी को बढ़ा कर एक करोड़ रुपए किया गया। अब इस बार बिग बॉस प्राइज मनी को लेकर क्या सरप्राइज देने जा रहे हैं? इससे पहले, शो के एक एपिसोड में, राखी सावंत ने खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए prize money से 14 लाख रुपये डिस्ट्रॉय कर दिए थे। अब, अगर हम 14 लाख रुपये के हिसाब से केलकुलेशन करें तो कटौती के बाद इस सीज़न की prize money 36 लाख रुपये होने की संभावना है।
शो को लेकर अभी से बज (Buzz) बनना शुरू हो चुका है। फैंस लगातार ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रिडिक्शन कर रह हैं कि शो का विनर कौन होगा? फिलहाल ये जानने के लिए शो के अपडेट्स से जुड़े रहना होगा। बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले और कहां कहां देखा जा सकता है आइए जानते हैं..
Bigg Boss 14 के मंच पर नोरा फतेही भी सलमान खान के साथ नजर आएंगी। इस बीच नोरा स्टेज पर गर्मी बढ़ाती दिखेंगे।
रूबिना दिलैक और राहुल वैद्या का धमाकेदार परफॉर्मेंस...
बिग बॉस के मंच पर आज बड़े बड़े सितारे भी नजर आएंगे। शो में धर्मेंद्र, रितेश देशमुख भी शिरकत करेंगे। बिग बॉस के ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से एक के बाद एक कई पोस्ट सामन आ रहे हैं जिसमें इंट्रस्टिंग जानकारियां दी जा रही हैं।
बिग बॉस को लेकर फैंस के अलावा सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड हैं, ऐसे में एक्टर विकास खतरी ने भी एक पोस्ट किया और बीबी 14 कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दीं।
शुरू से लेकर अब तक इस सीजन में कई चेहरे आते और जाते दिखे, लेकिन अंत में ये जो 5 चेहरे रह गए ये अभी भी एक दूसरे से लड़ने झगड़े का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पांचों के पांचों जीत का कड़ा दावा करते हैं। ऐसे में अभी तक ये क्लियर नहीं है कि जीत के बाद विनर को बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी के अलावा ईनाम के तौर पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी।
शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे। रूबिना और राहुल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन का परफॉर्मेंस भी शो में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।
कलर्स टीवी पर रात 9 बजे फैंस शो के देखने के लिए बेताब हैं, वहीं बिग बॉस सीजन 14 को टाटा स्काई (Tata Sky ) पर चैनल नंबर 147 और 149 पर देखा जा सकता है। डिश टीवी (Dish TV) सबस्क्राइबर्स कलर्स चैनल को 121 और 120 चैनल नंबर पर देख सकते हैं। एयरटेल सबस्क्राइबर्स 116 नंब पर शो को देख सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल ऐप, वूट और MX Player पर भी इस शो को देखा जा सकता है।
इस वक्त सोशल मीडिया पर बिग बॉस का बहुत स्ट्रॉन्ग Buzz है। ऐसे में फैंस लगातार अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर कह रह हैं कि शो का विनर तो उनका फेवरेट ही होगा। ज्यादातर लोग रूबिना दिलैक का नाम लेकर कह रहे हैं कि शो जीतने के ज्यादा चांसेस रूबिना के हैं।
डिजिटल जमाना है,ऐसे में फैंस अपने फोन पर ही टीवी शोज से लेकर फिल्में और सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस मेकर्स ने अपने फैंस के लिए सारे इंतजाम किए हुए हैं। वोडाफोन यूजर्स भी इस शो को ऑनलाइन देख सकते हैं। Vodafone Play के जरिए यूजर्स इस शो के एपिसोड को अपन फोन पर लाइव देख सकते हैं।
जो लोग टीवी पर बिग बॉस सीजन 14 नहीं देख पा रह हैं वह ऑनलाइन भी इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं। जीओ सब्स्क्राइबर्स (Jio subscribers) बिग बॉस सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले को लाइव जीयो टीवी पर (JIO TV) पर देख सकते हैं। तो वहीं एयरटेल सब्सक्राइबर्स भी शो का भरपूर मजा ऑनलाइन उठा सकते हैं। एयरटेल यूजर्स Airtel Xstream पर शो के एपिसोड को लाइव देख सकते हैं