Bigg Boss 14 Finale Date, Timings, Finalist Contestants: बिग बॉस के घर में इस वक्त 5 फाइनलिस्ट हैं। राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्या, रूबिना दिलैक और निक्की तंबोली। दर्शक ये जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार के सीजन का विजेता कौन होगा। रविवार फरवरी 21, रात 9 बजे से वो घड़ी आ जाएगी जब फैंस शो के रिजल्ट से कुछ ही कदम दूर होंगे।

शुरू से लेकर अब तक इस सीजन में कई चेहरे आते और जाते दिखे, लेकिन अंत में ये जो 5 चेहरे रह गए ये अभी भी एक दूसरे से लड़ने झगड़े का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पांचों के पांचों जीत का कड़ा दावा करते हैं। ऐसे में अभी तक ये क्लियर नहीं है कि जीत के बाद विनर को बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी के अलावा ईनाम के तौर पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

कितनी होगी इस बार प्राइज मनी?

ज्ञात हो बिग बॉस के पहले के सीजन में जीतने वाले को 50 लाख रुपए तक की धनराशी मिलती रही है। कुछ सीजन में तो ऐसा भी हुआ है जब धनराशी को बढ़ा कर एक करोड़ रुपए किया गया। अब इस बार बिग बॉस प्राइज मनी को लेकर क्या सरप्राइज देने जा रहे हैं? इससे पहले, शो के एक एपिसोड में, राखी सावंत ने खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए prize money से 14 लाख रुपये डिस्ट्रॉय कर दिए थे। अब, अगर हम 14 लाख रुपये के हिसाब से केलकुलेशन करें तो कटौती के बाद इस सीज़न की prize money 36 लाख रुपये होने की संभावना है।

कौन कौन है इस सीजन के फाइनलिस्ट

बता दें, बिग बॉस के इस सीजन में अब तक कई सारे नए चेहरे देखे गए जो कई बार और कई बार घर से बाहर गए। शो में कुछ पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स भी दिखाई दिए जो कि गर्मजोशी के साथ खेलते भी दिखाई दिए। फिलहाल इस वक्त शो में जो कंटेस्टेंट जीत से कुछ कदम दूर हैं वह हैं- अली गोनी, रूबिना दिलैक, राखी सावंत, निक्की तंबोली और राहुल वैद्या। अब जल्द ही इन पाचों में से कोई एक और फिर दूसरे को शो से बाहर किया जाएगा और अंत में रह जाएंगे तीन फाइनलिस्ट। अब ये तीन नाम कौन होते हैं ये तो शो देखकर ही पता चलेगा।

बिग बॉस शो के सीजन 14 को आप कलर्स टीवी (Colors TV ) पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस शोस को वूट ऐप (Voot App ) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर भी देख सकते हैं।