Bigg Boss Season 14 Contestants List, Timings: बिग बॉस का 14वां सीजन लेकर आ रहे हैं सलमान खान, आज यानी 3 अक्टूबर से। जी हां, रात 9 बजे से बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने वाला है। इस बार शो में फैंस के लिए ढेर सारे सरप्राइज हैं। शो में घर के इंटीरियर से लेकर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट तक को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है।
इस बार शो में शामिल होने वाले कुछ सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। खबरें हैं कि इस बार शो में टीवी कपल रुबीना दिलाक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला होंगे। लेकिन ये शो में कंटेस्टेंट बनकर आएंगे या फिर कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए जाएंगे इस बारे में तो शो के प्रीमियर के दौरान ही पता चलेगा। इसके अलावा शो के कई प्रोमोज में गौहर खान भी नजर आ चुकी हैं। तो क्या गौहर फिर से कंटेस्टेंट बनकर जाएंगी शो के अंदर? या फिर सलमान के शो में कुछ खास रोल मिलने वाला है गौहर को? ये तो शो देखकर ही पता चलेगा।
इसके अलावा एजाज खान (Eijaz Khan) बिग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे। दिल से दिल तक की जैस्मीन भसीन भी शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। कुमकुम भाग्य की नैना सिंह भी शो का हिस्सा रहेंगी। निशांत सिंह मलकानी, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्या, जान कुमार सानु, निक्की तंबोली, सारा गुरुपाल, शहजाद देओल, श्रदुल पंडित और राधे मां इस बार कंटेस्सेंट बने नजर आएंगे।
कुछ ऐसे सेलेब्स के नाम भी सामने आए जो कि बिग बॉस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उतरन की एक्ट्रेस टीना दत्ता के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर होने की खूब खबरें सामने आई थीं। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा से पोस्ट के जरिए बताया था कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं।
