Bigg Boss 13, Vishal Aditya Singh: सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 13 अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो जैसे-जैसे फिनाले के नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे घर के सभी सदस्यों पर घर से बेघर होने की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि शो के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विशाल के एविक्शन की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक खबरी फैन पेज के मुताबिक विशाल को घर के बाहर गाड़ी में स्पॉट किया गया जिससे इस बात का पता चलता है कि हो न हो बिग बॉस सीजन 13 जीतने का विशाल का सपना टूट गया है। खबरों की मानें तो वीकेंड का वार पर शो के होस्ट सलमान खान इस बात की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अभी तक विशाल आदित्य सिंह एविक्शन पर शो के मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

vishal aditya singh, bigg boss 13, bigg boss, weekend ka vaar bigg boss, vishal aditya singh age, vishal aditya singh brother, bigg boss 12 winner, bigg boss 13 live, bigg boss eviction, vishal aditya singh evicted, bigg boss eviction, weekend ka vaar, bigg boss finale, paras, asim riaz, salman khan, madhurima tuli
Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह हुए बेघर

बिग बॉस के घर में विशाल ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एन्ट्री की थी लेकिन वो शुरुआत से ही काफी फीके नजर आए हालांकि बाद में जब उनकी एक्स मधुरिमा तुली की घर में एन्ट्री हुई तब विशाल का बदला-बदला रूप दर्शकों को देखने को मिला और अपने बिहेवियर और झगड़ों के चलते विशाल ने लोगों का अटेंशन ग्रैब किया।

बता दें कि बिग बॉस का ये हफ्ता काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार वाले और दोस्त नजर आए। इस दौरान घर में कैप्टेंसी टास्क भी खेला गया लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस ने घरवालों के रवैये के चलते टास्क को रद्द कर दिया।

अब ऐसे में इस वीकेंड का वार पे ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर घरवालों को सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ता है और अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर पारस और आसिम रियाज की क्लास लगना तय है।