Bigg Boss 13: छोटे पर्दे के बहुचर्चित और विवादित शो बिग बॉस के टेलीकास्ट होने में कुछ ही समय बचा है। भले ही बिग बॉस में आने वाले चेहरों के नाम की फाइनल लिस्ट सामने न आई गई हो लेकिन इस शो को लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि शो में लेडी बिग बॉस की आवाज गूंजेगी। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, हमेशा की तरह शो में दिखने वाली जोड़िया इस बार कुछ अलग अंदाज में नजर आएंगी। कंटेस्टेंट शो में जोड़ियों में नहीं दिखाई देंगी। इस सीजन में घर वालों को दो टीमों में बांट दिया जाएगा। जिसमें एक टीम में खिलाड़ी होंगे और दूसरी टीम में भूत होंगे।

13वें सीजन का प्रोमो सामने आने के बाद से ही बिग बॉस के फैंस इससे जुड़ी किसी भी खबर को मिस नहीं करना चाहते हैं। वहीं, मेकर्स भी लोगों के इंतजार को मसालेदार बनाने के लिए हर प्रोमों के साथ एक नया ट्विस्ट ला रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले इस 13वें सीजन की थीम हॉरर यानी थोड़ी डरावनी हो सकती है। मेकर्स इसके अलावा भी शो में कई सारे ट्विस्ट डालने की तैयारी में जुटे हैं।

बता दें कि बिग बॉस के इतिसाह में ऐसा पहली बार होगा जब दर्शकों को फीमेल बिग बॉस की आवाज सुनने को मिलेगी। हालांकि मेकर्स इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं किए हैं। अब तक बिग बॉस के रूप अतुल कपूर की ओरिजिनल आवाज लोग सुनते थे। वहीं अब उनके साथ पहली बार लेडी जॉइन करेंगी। इस बार कंटेस्टेंट को इंस्ट्रक्शन मिलेंगे। इस बार बिग बॉस को चार हफ्ते में समाप्त करने की बात प्रोमो में कही गई है हालांकि इसमें कई सारे ट्विस्ट भी शामिल होंगे।