Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, October 12 Written Updates: सलमान खान के शो BIGG BOSS 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस सीजन को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। बिग बॉस 13 में शुरूआत से ही दर्शकों को हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कटेंस्टेंट पहले हफ्ते से ही फुल फार्म में नजर आ रहे हैं। इस बार घर से बेघर होने के लिए चार लड़कियां रश्मि देसाई, कोयना मित्रा, शहनाज गिल गौर और दलजीत कौर नॉमिनेट हुई थीं। बिग बॉस के घर से सबसे पहले दलजीत कौर एलिमिनेट हो गई हैं। दलजीत को सबसे कम वोट्स मिले हैं, जिसके चलते उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया है।
आज के एपिसोड में सलमान पारस के साथ बीते सप्ताह के मुद्दों पर चर्चा करते हुए नजर आए। सलमान, पारस को रानी नंबर 1 टास्क के दौरान भ्रम पैदा करने का मुख्य दोषी बताते हैं। आज के एपिसोड में सलमान, माहिरा को भी फटकार लगाते हुए नजर आए थे। सलमान माहिरा को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि खेल का नेचर फुटेज का है तो अगर कोई फुटेज लेने की कोशिश करता है तो आप उसपर उंगलियां नहीं उठा सकती हैं।
वहीं आज वीकेंड के वॉर को और मजेदार बनाने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया गेस्ट के तौर पर नजर आए। इस दौरान कॉमेडी जगत के ये दोनों सितारे सलमान खान के साथ मस्ती करते और अलग-अलग तरह के टास्क कर दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखे।
बिग बॉस सीजन 13 से बाहर होने वालीं पहली कटेंस्टेंट बनी दलजीत कौर। दलजीत को मिले इस हफ्ते सबसे कम वोट
सलमान खान ने दी घरवालों को खबर की इस बार शो से बाहर 1 नहीं बल्कि 2 कटेंस्टेंट होंगी
फिलहाल माहिरा पारस के साथ डिनर डेट पर गई हुई हैं जहां वो पारस से कह रहीं है कि आजतक उन्हें किसी ने न कभी प्रपोज किया और न कोई शख्स डेट पर लेकर गया है।
सुनील ग्रोवर का शानदार एक्ट देखकर सलमान खुदको हंसने से रोक नहीं पाते हैं।
सलमान के साथ सुनील और हर्ष मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वक्त स्टेज पर सुनील ग्रोवर और हर्ष मौजूद हैं जोकि सलमान के साथ मस्ती करते हुए नजर आरहे हैं।
माहिर शर्मा ने 2-0 से शेफाली को हराया
शो में दिखाया जा रहा है कि रश्मि और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर सलमान खान के सामने झगड़ा शुरू हो गया है।
अगले हफ्ते के नॉमिनेशन से सिद्धार्थ शुक्ला सेफ हो गए हैं उनके सेफ होने से घरवाले ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
शो की कटेंस्टेंट आरती सिंह और दलजीत कौर के हिसाब से बिग बॉस में असीम काफी आगे तक जाएंगे।
शहनाज सलमान से कह रही हैं कि उऩ्हें कोएना से डर लगता है लेकिन इसके बावजूद वो सलमान के सामने कोएनी की एक्टिंग करते हुए नजर आती हैं।
सलमान खान कोएना को समझा रहे हैं कि उन्हेंं अपनी गलतफहमी दूर करनी होगी
शहनाज कह रही हैं कि उन्हें कोएना से डर लगता है और वो मजाकिया अन्दाज में सलमान से बात कर रही हैं ।
सलमान माहिरा को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि खेल का नेचर फुटेज का है तो अगर कोई फुटेज लेने की कोशिश करता है तो आप उसपर उंगलियां नहीं उठा सकती हैं।
सलमान आज शो से जुड़ी बड़ी खबर देने वाले हैं कि इस हफ्ते 1 नहीं बल्कि 2 लोग घर से बेघर होंगे
सलमान खान अपने अपने आइकॉनिक गाने 'चुनरी चुनरी' पर डांस करते हुए वीकेंड का वार की शुरुआत कर रहे हैं।
इस बार का वीकेंड का वॉर कंटेस्टेंट के लिए काफी भारी पड़ने वाला है। दरअसल, पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था। ऐसे में दूसरे वीकेंड का वॉर में दो ऐलिमिनेशन होने की आशंका भी जताई जा रही है।
आज वीकेंड के वॉर को और मजेदार बनाने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
आज 'पावर वीकेंड्स' नामक एक मजेदार सेगमेंट पेश किया जाएगा और इस बार माहिरा और शेफाली को सुल्तानी अखाड़े में लड़ने के लिए चुना जाएगा।