Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में ये हफ्ता ब्लॉकबस्टर हिट रहा। इस हफ्ते में घर के अंदर प्यार मोहब्बत, लड़ाई झगड़ा ड्रामा सब कुछ देखने को मिला। शो में एक तरफ हिमांशी सबकी आंखों में छाईं तो घर में भाऊ के ज्ञान की नदियां भी बहीं। इसके अलावा सना का ड्रामा भरपूर घर में देखने को मिला। अब आज होना है वीकेंड का वार। बीते हफ्ते में घर में सभी लोगों के नए नए चेहरे देखने को मिले तो पुराने चेहरे भी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। वहीं शो में रश्मि और देबो की भी रीएंट्री हुई। दोनों के कमबैक से सिद्धार्थ काफी डिस्टर्ब लगे।

अब आज शो में सलमान खान जब आएंगे तो किसी एक तो वाट लगेगी। सना इस बार सलमान खान के निशाने पर हो सकती हैं। सना को सलमान खान महेशा सपोर्ट करते नजर आते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान भी सना यानी शहनाज को डांटते दिख सकते हैं। घर के अंदर सना ने सिद्धार्थ को काफी हर्ट किया। तो वहीं अपने गेम के मुताबिक वह वापस पारस के पास चली लगल गईं। सना उसी वक्त शो में हंसती दिखीं उसी वक्त रोती नजर आईं। इतना ही नहीं हिमांशी पर भी उन्होंने कई बार डाउट किया। सलमान खान ये सब देखकर आज सना से सवाल जवाब कर सकते हैं।

कलर्स की तरफ से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सना को सलमान कहते नजर आ रहे हैं  ‘सना आई एम वैरी सैड’। सलमान खान इस बीच सना और सिद्धार्थ को लेकर भी सुलाह कराते दिखाई दिए। बता दें, पिछले दिनों बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में पारस और आसिम की टीम के बीच भयंकर युद्ध हुआ था।

शेफाली, भाऊ, हिमांशी और सिद्धार्थ एक तरफ थे। वहीं आरती, पारस, सना और माहिरा एक तरफ थे। ये कांटे की टक्कर थी इस बीच कई लोग हर्ट भी हुए। पारस और माहिरा को इस गेम में काफी चोट लगी थी। ऐसे में सलमान खान सिद्धार्थ को भी निशाने पर से सकते हैं।