Weekend Ka Vaar, Salman Khan: पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो लीजिए सलमान ले आए हैं BB 13 और पहले ‘वीकेंड का वार’ के साथ सलमान खान कुछ ही देर में दर्शकों के सामने कलर्स टीवी पर होने वाले हैं हाजिर। एक हफ्ते से 12 कंटेस्टेंट्स कड़ी निगरानी में बिग बॉस के घर में रह रहे थे। इस बीच कंटेस्टेंट्स ने आपस में खूब खिचड़ी पकाई है। तो कुछ कंटेस्टेंट्स ने इस बीच घर के माहौल को भी खराब करने की कोशिश की। ऐसे में सलमान खान उन कंटेस्टेंट्स की खबर लेने आ पहुंचे हैं वीकेंड का वार में।
कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया है जिसमें सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की खबर लेते दिख रहे हैं। साथ ही कहते दिख रहे हैं- ‘गेट ऑउट ऑफ माय हाउस…’। सलमान इस बीच कई सारे टॉपिक्स पर बात करते दिखेंगे जैसे ‘इस घर की बहुओं ने एक गैंग बना ली है’, देबोलीना सही केंडिडेट थी, ‘क्वीन बनने के लिए?’ ‘क्या चुप रहना रश्मि का गेम प्लान है?’ इस तरह के सवाल तंज कसते हुए सलमान खान पूछते नजर आएंगे।
बात दें शो का पहला हफ्ता काफी मजेदार टास्क से भरा रहा। वहीं इसका पांचवा दिन भी काफी रोचक रहा। जहां टास्क को लेकर कई कंटेस्टेंट के बीच मनमुटाव हो चुका है तो कईयों के बीच रोमांस के कोंपल खिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि किस तरह से रानी के उपाधि के लिए शेफाली के हामी ना भरने के बाद इस प्रक्रिया को बिग बॉस (Bigg Boss) द्वारा खत्म कर दिया गया था। वहीं अब आसिम और अबु मिलक पर एक से ज्यादा ब्लैक रिंग मिलने पर उनके घर से बाहर जाने के खतरे मंंडरा रहे हैं।

