Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: कलर्स टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। आज का शो काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि सलमान इस दौरान घरवालों की क्लास लगाए। सलमान ने बारी बारी से सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे को कटघरे में बुलाया और एक एक कर घरवालों की शिकायतों पर जवाब देने को कहा। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला पहले शख्स बने जो कटघरे में आए और अपनी बात रखे। हालांकि इस बीच भी रश्मि और सिद्धार्थ के बीच काफी कहासुनी हो गई। हालांकि उनके जवाब से सलमान खान खुश नहीं दिखे।
बता दें पिछले दिनों घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ भी अपनी लड़ाइयों और मनमुटाव को लेकर खूब हाईलाइट हुए थे। अब 20 अक्टूबर को वीकेंड का वॉर नहीं प्रसारित किया जाएगा। 21 अक्टूबर दिन सोमवार को रात 10 बजे सलमान वीकेंड का वॉर वाला एपिसोड लेकर हाजिर होंगे जिसमें नॉमिनेट हुए लड़कों में से सबसे कम मिले वोट को घर से बेघर करेंगे।
आगे सलमान कहते हैं कि जब भी वह शो देखते हैं हर कोई आपको(सिद्धार्थ शुक्ला) बदतमीज कहता है। लोग कहते हैं उनको बात करने नहीं आता है। इस बात पर सलमान पूछते हैं कि किसको लगात है कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं। इस बात पर माहिरा, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलिना भी अपनी हामी भरती हैं और उनपर कई आरोप लगाते हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस के इस पूरे हफ्ते घर के अंदर काफी हलचलें हुईं। साथ ही घरवालों के बीच बहुत हंगामे भी हुए। इस हफ्ते टिकट टू फिनाले के लिए हुआ टास्क भी पूरा नहीं हुआ। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच की अनबन बढ़ने से घर का माहौल काफी बिगड़ गया था। बीती रात तो कंटेस्टेंट्स ने सारी हदें पार कर दी। वहीं सिद्दार्थ डे ने आरती सिंह पर बेहद भद्दे कमेंट्स किए।


आरती ने पारस के बोरी में, देवोलिना ने पारस की पोटली में, आरती ने पारस तो आसिम ने भी पारस के बोरे में कार्ड डाला। शहनाज ने पारस तो रश्मि ने सिद्धार्थ शुक्ला के बोरे में कार्ड डाले। माहिरा ने भी सिद्धार्थ के घड़े में पाप वाला कार्ड डाला। सिद्धार्थ डे भी सिद्धार्थ शुक्ला के पोटली में कार्ड डाले। अबु मलिक ने पारस के बोरे में कार्ड डाला। जिसके बाद पांच पाप पारस के हिस्से आता है और सिद्धार्थ शुक्ला के हिस्से सिर्फ चार पाप आते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को पॉवर कार्ड दिया गया।
सलमान खान ने पाप गिनवाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को पॉवर टास्क दिया है जिसमें उनको दो पोटली दी गई है। सभी घरवालों को जिसके पाप के बारे में बतानी चाहती हैें उनकी पोटली में एक कार्ड डालेंगी। जिसकी पोटली ज्यादा भारी होगी वह इस टास्क में हार जाएगा। वहीं जिसकी हल्की होगी वह विजेता होगा जिसको पॉवर कार्ड मिलेगा।
बिग बॉस पर भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अपनी फिल्म सांड की आंख का प्रोमोशन करने पहुंची हैं। इस दौरान रीयल शूटर दादियां भी शामिल हुई। वहीं घर के अंदर पहुंचकर घरवालों को सांड की लात गेम खेलने को दिया। वहीं सलमान खान ने दोनों से गुब्बारों पर निशाना भी लगाया मजे की बात है कि सलमान खान सहित दोनों एक्ट्रेस ने सही निशाना लगाया। भूमि ने जहां मुंह में पानी लेकर गाने गाए वहीं तापसी ने मुंह में लड्डू लेकर गाने गाए।
घर के अंदर भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अपनी फिल्म सांड की आंख के प्रोमोशन के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने घरवालों को सांड की लात गेम को खेलने के लिए कहा जिसके बाद गोल गोल घूमते सांड के उपर बैठकर अपने को बैलेंस करना था। इस दौरान बारी बारी से सभी घरवाले ये गेम को करते हैं । आरती काफी अच्छा बैलेंस करती हैं और वह नीचे नहीं गिरती हैं। बता दें ये घरवालों पर डिपेंड होता है कि कौन किसको लात खिलवाना चाहता है...
सिद्धार्थ के जाने के बाद कटघरे में पारस को बुलाया गया है। सलमान सारी शिकायतों पर सफाई ले रहे हैं...
शहनाज ने कहा कि रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला को फिर से एक हो जाएं। शहनाज ने कहा कि दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है एक हो जाना चाहिए। सलमान ने कहा कि ये कौन कराएगा तो शहनाज ने कहा कि मैं कराऊंगी लेकिन दोनों अपने अपने इगो में रहते हैं।
सलमान ने कहा कि जब भी वह शो देखते हैं हर कोई उनको बदतमीज कहता है। उनको बात करने नहीं आता है। इस बात पर सलमान पूछते हैं कि किसको लगात है कि सिद्धार्थ शुक्ला बदतमीज हैं। इस बात पर माहिरा, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलिना भी अपनी हामी भरती हैं और उनपर कई आरोप लगाते हैं।
कटघरे में इस समय सिद्धार्थ शुक्ला अपनी सफाई दे रहे हैं। रश्मि देसाई सलमान से कह रही हैं कि वह मुझे गटर बोला था। लेकिन सिद्धार्थ गटर वाली बात से इंकार करते रहे। सिद्धार्थ डे खड़े होकर कहते हैं कि सिद्धार्थ ने गटर बोला था। वहीं पारस भी कहता है कि सिद्धार्थ शुक्ला मुंह पर पंच करने की भी बात कही थी।