Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, 8 December 2019 Written Update: बिग बॉस के घर में कल की तरह ही आज भी काफी कुछ इंट्रस्टिंग हुआ। कल यानी 7 दिसंबर के शो में सलमान खान ने अरहान खान को लेकर खुलासा किया था। अरहान की शादी से लेकर बच्चे होने तक की बात सामने आई थी जिसे सुन कर रश्मि शॉक हो गई थीं। अब आज घर में दिखाया गया कि रश्मि अरहान की इस हकीकत को जानने के बाद सदमें में थीं। रश्मि को रोता देख सलमान खान खुद रश्मि को चुप कराने घर के अंदर जाते हैं।
बिग बॉस के घर में सलमान खान रश्मि और अरहान से अकेले में अरहान के बारे में बात करते नजर आए। सलमान पहले अरहान से पूछते हैं कि उन्होंने आखिर ऐसा किया क्यों? इस बारे में अरहान रश्मि और सलमान के आगे अपनी सफाई पेश करते नजर आए अरहान ने अपनी गलती मानी और उन्हें अपने किए पर काफी पछतावा भी हुआ। सलमान इसके बाद कहते दिखे कि वह खुद बहुत शॉक में हैं कि ऐसा कैसे हो गया।
वहीं आज वीकेंड का वार शो में सलमान खान ने आसिम रियाज की सबसे अच्छी दोस्त हिमांशी खुराना को घर से बेघर करने का फैसला सुनाया है। हिमांशी को इस बार सबसे कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ रहा है। हिमांशी के घर से बेघर होने पर सबसे ज्यादा दुख आसिम और शेफाली जरीवाला को ही है। आसिम, हिमांशी के घर से बेघर होने की खबर सुनकर काफी ज्यादा भावुक हो गए थे ।
बिग बॉस के घर में आज मेहमानों का आगमन हुआ। शो में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा भी नजर आए थे। दरअसल, सलमान के शो में दबंग 3 का प्रमोशन करने के लिए प्रभुदेवा आए हुए थे। इस बीच सलमान और प्रभुदेवा मिलकर ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ गाने पर डांस भी करते हुए दिखे।
Highlights
बिग बॉस के घर में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की एन्ट्री हो चुकी है। घर में अचानक विकास को देखकर सभी सदस्य अवाक रह गए हैं। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि विकास के आने के बाद बाकी घरवालों पर इसका क्या असर पड़ता है।
</p
बिग बॉस के घर में एक बार फिर सिद्धार्थ और आसिम के बीच बहस होने लगती है जिसके बाद सिड सलमान खान की सलाह पर अमल करते हुए गुस्से पर काबू करते हुए नजर आए।
आज वीकेंड का वार शो में सलमान खान ने आसिम रियाज की सबसे अच्छी दोस्त हिमांशी खुराना को घर से बेघर करने का फैसला सुनाया है। हिमांशी को इस बार सबसे कम वोट मिले जिसके चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ रहा है। हिमांशी के घर से बेघर होने पर सबसे ज्यादा दुख आसिम और शेफाली जरीवाला को ही है। आसिम, हिमांशी के घर से बेघर होने की खबर सुनकर काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं।
बिग बॉस के घर से हिमांशी खुराना बेघर हो गई हैं। हिमांशी के घर से बेघर होने का सबसे ज्यादा दुखी आसिम हुए हैं।
शेफाली और हिमांशी के ऊपर खतरे की घंटी मंडरा रही है अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर से आज किसका सफर खत्म होता है।
गलतफहमी का चश्मे का टास्क फिलहाल खत्म हुआ है। इस टास्क के बात एक बात साफ हो गई है कि घर में सब लोग शहनाज गिल को सभी कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
शहनाज गिल ने विकास उर्फ भाऊ को चश्मा पहनाते हुए कहा कि उनको लेकर भाऊ को काफी गलतफहमी है तो फिर उन्हें जल्द से जल्द उस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए इसी में उनकी भलाई है।
सिड लगातार अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए नजर आए सिड कह रहे हैं कि वो घर में जैसा बरताव कर रहे हैं उनका व्यवहार वैसा ही है।
आरती ने शेफाली बग्गा पर सवाल उठाया और उन्हें दबंग का चश्मा पहनाते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि शेफाली को अपना रास्ता देखना चाहिए।
हिमांशी खुराना ने शहनाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहनाज घर में अपने पोटेंशियल का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। वो क्या कर रही हैं खुद उनको भी इसके बारे में नहीं पता है। हिमांशी की बात सुनकर शहनाज हमेशा की तरह मुस्कुराती हुई नजर आईं।
सलमान घरवालों के रवैये से खासा नाराज हैं। सलमान को घरवालों से ये शिकायत है कि आखिर कब घरवालों का एग्रेसिव बिहेवियर कुछ कम होगा। फिलहाल घर में एक दो नहीं बल्कि पूरा घर एग्रेसिव बिहेवियर दिखाता हुआ नजर आ रहा है।
फिल्म दबंग से बॉलीवु़ड में डेब्यू करने जा रहीं साईं फिलहाल सलमान के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। साईं गेम में सलमान को चैलेंज करती हुई नजर आईं।
बिग बॉस के घर में दबंग 3 की टीम गेम खेल रही है। इस दौरान प्रभूदेवा समेत फिल्म की अन्य स्टार कास्ट काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही है।
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं इसीेके चलते सोनाक्षी बिग बॉस का एक भी एपिसोड मिस नहीं करती हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की स्टारकास्ट सेट पर पहुंच चुकी है।
सलमान खान रश्मि और अरहान से अकेले में इस बारे में बात करते नजर आए। सलमान पहले अरहान से पूछते हैं कि उन्होंने आखिर ऐसा किया क्यों? इस बारे में अरहान रश्मि और सलमान के आगे अपनी सफाई पेश करते नजर आए। सलमान इसके बाद कहते हैं कि वह खुद बहुत शॉक में हैं कि ऐसा कैसे हो गया।
अरहान ने अपनी गलती मान ली है और सलमान खान ने भी अरहान को समझाया है। अरहान को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है और रश्मि शायद उनको माफ कर दें।
सलमान खान को लगता है कि अरहान ने अपना पास्ट छुपाकर बहुत बड़ी गलती कि है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। फिलहाल अरहान को भी अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है और वो अपनी गलती मान रहे हैं।
बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट सिड की पॉपुलैरिटी फिलहाल घटती हुई नजर आ रही है। सिड फिलहाल अकेले पड़ गए हैं और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका बिग बॉस के घर में कोई भी दोस्त नहीं है।
बिग बॉस के घर में कल अरहान खान को लेकर खुलासा किया गया था। कल बिग बॉस के घर में अरहान की शादी से लेकर बच्चे होने तक की बात सामने आई थी जिसे सुन कर रश्मि शॉक हो गई थीं। फिलहाल रश्मि, अरहान के पास्ट को लेकर सवाल कर रही हैं।
शहनाज गिल अपने एक्शन पर सफाई देते हुए नजर आ रही हैं। फिलहाल ज्यादातर घरवाले शहनाज की बातों से सहमत होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर में घर से बेघर हुए सदस्स फिर से दस्तक दे सकते हैं।
कलर्स टीवी पर जल्द ही नागिन 3 आने वाला है। शो को प्रमोट करने के लिए फिलहाल नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस निया शर्मा और जैस्मीन भसीन बिग बॉस के शो में आए हुए हैं।
सलमान खान की फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में आज फिल्म के निर्दशक प्रभू देवा समेत सोनाक्षी सिन्हा बिग बॉस के घर में फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आएंगी।
आज के एपिसोड में रश्मि के लिए अग्नि परीक्षा है। आज ये देखना दिलचस्प होगा कि अरहान की सच्चाई जानने के बाद क्या रश्मि देसाई उनको माफ कर पाती हैं या नहीं। वहीं रश्मि को समझाने खुद सलमान घर के अन्दर जाएंगे।