Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 28 December 2019, Bigg Boss 13 Elimination/Eviction Updates: बिग बॉस में वीकेंड के वार में काफी कुछ हुआ। ब्रेकफास्ट को लेकर घरवालों के बीच मचा घमासान आसिम और सिद्धार्थ के भयानक झगड़े में तब्दील हो गया। दोनों के बीच एक बार फिर हाथापाई की नौबत आ गई जिसके बाद बिग बॉस को बीच बचाव में ये कहना पड़ा कि दोनों एक-दूसरे के करीब नहीं आएंगे। इस पर भी दोनों नहीं मानें तो बिग बॉस ने आसिम को लिविंग एरिया में तो सिद्धार्थ शुक्ला को बेडरूम में रहने का फरमान सुनाया।

वहीं सलमान खान की छुट्टी के बाद वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी नजर आए। आसिम और सिड के झगड़े के बाद रोहित शेट्टी की घर में अचनाक से एंट्री हुई। रोहित ने आसिम और सिड को अकेले में ले गए और काफी देर तक समझाया। आसिम का शो और बिग बॉस पर पार्शिएलिटी करने के आरोप पर रोहित ने कहा अगर ऐसा होता तो आपको दो मिनट नहीं लगता शो से बाहर करने में।

रोहित ने दोनों से कहा आपको क्या हो गया है। आसिम से कहते हैं कि आप कहते थे कि किसी पर भरोसा करता हूं तो वह सिड ही है। अब क्या हो गया है। दोनों फैमिली को गाली देने लगते हैं। शो 12 सालों से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। आपके बाद भी चलता रहेगा आपलोग स्पेशल नहीं हो। आप बस एंटरटेन करने आए हैं।

रोहित दोनों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश करते हुए नजर आए। काफी समझाने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इससे पहले घर में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज ने एक मजबूत दोस्ती का रिश्ता शेयर किया था लेकिन बाद में हालात बदल गए और दोनों की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई। इस बार घर से बेघर होने के लिए मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, अरहान खान, सिद्धार्थ शु्क्ला, आरती सिंह और शेफाली बग्गा नॉमिनेटेड हैं।

Live Blog

22:40 (IST)28 Dec 2019
सिद्धार्थ को घर से आई हाथ से लिखी चिट्ठी

सिद्धार्थ शुक्ला को घर से ना सिर्फ फोटो फ्रेम आया बल्कि उसके साथ चिट्ठी भी आई थी। दौड़ कर सिड चिट्ठी को अकेले में पढ़ने बैठे और पढ़ते हुए काफी भावुक हो गए। सिड चिट्ठी पढ़ रो पड़े। इसके बाद सना उनको ढांढस बंधाती हुई गले लगा लेती हैं।

22:33 (IST)28 Dec 2019
घर से आए फोटोज को देख भावुक हुए आसिम और सिड

सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम को घर से फोटो फ्रेमिंग मिली। दोनों अपने अपने फोटोज को देखकर काफी भावुक हो गए। अकेले में दोनों अपने फोटो को देखते रहे। आसिम ने फिर सिद्धार्थ को भी अपनी फोटोज दिखाई जिसके बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को गले लगाया।

22:11 (IST)28 Dec 2019
2 टीम में बंटे घरवाले- सिंबा और सिंघम

रोहित शेट्टी ने एक खेल के तहत  घरवालों को 2 टीमों में बांटा। एक टीम बनीं सिंबा और दूसरी सिंघम। इस खेल में रोहित एक तस्वीर दिखाते हैं जिसपर कोई गाना गाना होता है। दोनों टीमों को एक-दूसरे से अलग गाने गाने होते हैं.

22:06 (IST)28 Dec 2019
आसिम-सिड ने एक-दूसरे को लगाया गले

रोहित शेट्टी के काफी समझाने के बाद आसिम और सिड ने एक-दूसरे को गले लगाया। रोहित ने आसिम से कहा कि आपके साथ पक्षपात नहीं हो रहा है। ऐसा होता तो एक मिनट नहीं लगता शो से बाहर निकालने में। सलमान भी आपको सही जगह पर सपोर्ट करते हैं। सिड को ज्यादा फुटेज नहीं मिल रहा है...

21:58 (IST)28 Dec 2019
रोहित ने सिड-आसिम को समझाया

आसिम-सिड के भयानक झगड़े के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अचनाक एंट्री होती है। वह आसिम और सिद्धार्थ को अकेले में ले जाते हैं और दोनों को काफी देर तक समझाते हैं। रोहित ने दोनों से कहा आपको क्या हो गया है। आसिम से कहते हैं कि आप कहते थे कि किसी पर भरोसा करता हूं तो वह सिड ही है। अब क्या हो गया है। दोनों फैमिली को गाली देने लगते हैं।

21:57 (IST)28 Dec 2019
आसिम-सिड के भयानक झगड़े के बाद रोहित शेट्टी की हुई अचनाक एंट्री

आसिम-सिड के भयानक झगड़े के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अचनाक एंट्री होती है। वह आसिम और सिद्धार्थ को अकेले में ले जाते हैं और दोनों को काफी देर तक समझाते हैं।

21:47 (IST)28 Dec 2019
हिमांशी के कैप्टेंसी में तो सब करता था काम....

पारस, सिड, शेफाली खुराना और शहनाज बेडरूम में बैठकर आसिम के टास्क ना करने, हाथ टूटे होने और बैक में पेन होने का बहाना बनाने को लेकर सब बातें करते हैं कि जब हिमांशी की कैप्टेंसी थी तो ये सब काम करता था लेकिन अब इसके हाथ टूट रहे हैं तो बैक में पेन हो रहा है। पारस कहता है कि जब वर्कआउट करता है, मुक्के मारता है तो इसके हाथ में दर्द नहीं होता है लेकिन काम के वक्त होने लगता है...

21:36 (IST)28 Dec 2019
आसिम-सिड पर भड़के बिग बॉस

दूध के बारे में पारस आसिम से पूछता है जो सीधे मुंह बात नहीं करता है। आसिम कहता है कि जाकर ढूंढ लो कि दूध कहां है। इसके बाद एक बार फिर आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला आमने सामने आ जाते हैं। दोनों के रवैए को लेकर बिग बॉस गुस्सा हो जाते हैं और फरमान सुनाते हैं कि दोनों दूर हटकर ही बात करेंगे और आसिम को  लिविंग एरिया में तो सिड को बेडरूम में रहने को कहा...

21:32 (IST)28 Dec 2019
लड़ाई के बाद आसिम ने बिग बॉस से सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में ये कहा...

सिड से लड़ाई के बाद आसिम रियाज काफी भड़के हुए नजर आए। बिग बॉस से कहता है कि सिड सपोर्टेड है लेकिन उसकी जुबान बांधकर रखो। बाहर एक मिनट में देख लूंगा। बिग बॉस की सिद्धार्थ के लिए सिंपैथी है।

21:25 (IST)28 Dec 2019
पारस-आसिम के आमने सामने हुए पारस-सिद्धार्थ, हुई भयानक जंग

आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की  दोस्ती की जितनी चर्चा होती थी उनकी दुश्मनी की भी खूब चर्चा हो रही है। दोनों के बीच की  जंग आज दूसरा रूप ले ली। निजी संबंधों और परिवार को लेकर दोनों ने एक दूसरे को खूब टारगेट किया। आमने सामने आकर बात करने को लेकर बिग बॉस को भी कई बार कहना पड़ा कि आप लोग दूर से ही बात करें। फिर भी दोनों एक-दूसरे से सट कर ही लड़ते रहे फिर बिग बॉस को सिद्धार्थ शुक्ला को बेडरूम में आने को कहा। इस बीच पारस सिद्धार्थ अरहान-आसिम से भिड़ गए..

21:09 (IST)28 Dec 2019
ब्रेकफास्ट लंच को लेकर अरहान-पारस के बीच हुई जंग

ब्रेकफास्ट ना होने पर पारस इस ड्यूटी में लगे अरहान और रश्मि देसाई को लेकर पारस सुनाने लगता है जिसपर अरहान कहता है सुबह उठोगे तो ब्रेकफास्ट मिलेगा। 3 बजे उठोगे तो लंच कर लो। इस बात पर पारस कहता है कि एक रोटी बनाने में मौत होने लगती है। इसके बाद अरहान और पारस एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। कैप्टन सना भी कुछ नहीं कर पा रही हैं..

20:46 (IST)28 Dec 2019
पारस-विशाल ने एक-दूसरे पर की छींटाकशी

पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी करते हुए भिड़ जाते हैं। पारस कहता है विशाल से कि तू इतना कंफ्यूज क्यों रहता है। ऐसा सलमान सर ने कहा। विशाल पारस से कहते हैं कि तुझे क्या लगता है। पारस इसपर कहता है कि लगता है तू नच बलिए में आया है जिसपर विशाल  कहता है कि मुझे लगता है जैसे तु स्प्लिप्टविला में आया है...

19:31 (IST)28 Dec 2019
नागिन एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला का किया बचाव

नागिन सीरियल की एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त होने के चलते उनका बचाव किया है। भसीन ने एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई पर निशाना साधते हुए कहा है- ‘सिद्धार्थ एक महिला के साथ कभी भी दुर्व्यवहार नहीं कर सकता है। मैंने उसके साथ काम किया है और मुझे पता है कि वह किस तरह का आदमी है।

18:08 (IST)28 Dec 2019
Bigg Boss 13: ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेटेड

बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए विशाल, मधुरिमा, अरहान, सिड, आरती और शेफाली बग्गा नॉमिनेटेड हैं। सलमान ने पिछले हफ्ते बताया था कि मधुरिमा और अरहान बॉटम 2 में हैं जिसके चलते इस हफ्ते भी उन दोनों पर तलवार लटकी हुई है।

17:14 (IST)28 Dec 2019
रोहन मेहरा ने सिड को कहा स्वामी ओम

रोहन मेहरा ने एक बेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सिड काफी गुसैल हैं और उसे देखकर  उन्हें स्वामी ओम की याद आती है।

16:44 (IST)28 Dec 2019
देवोलीना ने बताया कौन होंगे टॉप 5

टॉप 5 कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए देवोलीना ने कहा कि सबसे पहले आसिम रश्मि, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और पांचवे नंबर पर शेफाली जरीवाला और पारस में से कोई एक होगा।

15:59 (IST)28 Dec 2019
क्या बिग बॉस के घर में नजर आएंगी देवोलीना

देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देवोलीना ने कहा- मेरे लिए ये OMG मोमेंट है। बिग बॉस का 13वां सीजन अभी तक चल रहा है। अभी ये ही खत्म नहीं हुआ है। 14वें सीजन के बारे में हम बाद में बात करेंगे। ये खत्म हो जाए फिर इसके बारे में सोचेंगे।

15:24 (IST)28 Dec 2019
क्या एक बार फिर दोस्त बनेेंगे सिड और आसिम

रोहित शेट्टी जब सिड और आसिम को उनकी दोस्ती के बारे में याद दिलाते हैं तो फिर सिड भावुक होकर रोने लगते हैं। रोहित इस चीज को देखकर आसिम से कहते हैं कि देखो उसकी आंखों में आंसू है ऐसे में अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आसिम सारे गिले शिकवे को भुलाकर सिड को गले लगा पाते हैं या नहीं।

14:56 (IST)28 Dec 2019
सिद्धार्थ शुक्ला को हुआ अपनी गलती पर पछतावा

बिग बॉस के आज के एपिसोड में रोहित शेट्टी सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ ऐसा दिखाते हैं जिसको देखकर सिड अपने सिर पर हाथ रखते हुए कहता है कि क्यों इतना गुस्सा यार। रोहित सिड और आसिम को समझाते हुए कहते हैं कि मैं इतना तो जानता हूं कि तुम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हो। कहीं न कहीं आप दोनों ने वो दायरा तोड़ दिया है। आपकी दोस्ती इतनी अच्छी थी कि दायरा टूट गया।

14:14 (IST)28 Dec 2019
हिमांशी खुराना ने ट्वीट कर कहा कि बिग बॉस के घर में है भूत

विशाल की बातों पर घर की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने सहमति जताते हुए ट्टीट किया कि बिग बॉस के घर में भूत है जो आसिम और पारस के अलावा फिर मुझे भी फील हुआ था और ये बहुत डरावना अनुभव था शायद भूत कोई लड़की थी।

13:35 (IST)28 Dec 2019
घर में होगा रैंप वॉक

बिग बॉस में एक मजेदार टास्क होगा जहां पर शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा रैंप पर वॉक करते हुए अपना जलवा बिखेरेंगी और शेफाली जरीवाला और आरती सिंह इन चारों लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनी होंगी। इस टास्क के जज आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला होंगे।

13:33 (IST)28 Dec 2019
शहनाज की हालत खराब

बिग बॉस के घर में नई कप्तान बनीं शहनाज गिल अपनी कप्तानी के दौरान नर्वस नजर आ रही हैं। शहनाज अपनी कप्तानी के दौरान कई सदस्यों से बहस करती हुई दिखाई देंगी।

13:31 (IST)28 Dec 2019
विशाल को सुनाई दे रही हैं डरावनी आवाजें

बिग बॉस 13 के घर में विशाल आदित्य सिंह को रात में डरावनी आवाज सुनाई दे रही हैं। ये सुनकर सभी घरवाले सहमें हुए नजर आते हैं वहीं मधुरिमा विशाल की बातों में हामी भरते हुए नजर आती हैं।

13:28 (IST)28 Dec 2019
अरहान और मधुरिमा पर लटकी तलवार

बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए विशाल, मधुरिमा, अरहान, सिड, आरती और शेफाली बग्गा नॉमिनेटेड हैं। सलमान ने पिछले हफ्ते बताया था कि मधुरिमा और अरहान बॉटम 2 में हैं जिसके चलते इस हफ्ते भी उन दोनों पर तलवार लटकी हुई है।

13:25 (IST)28 Dec 2019
मामू बने सलमान खान

सलमान के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि आज सलमान के बर्थडे के साथ ही उनकी बहन अर्पिता शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं। बहन अर्पिता ने सलमान को उनके 54वें जन्मदिन पर खास तोहफा देते हुए बेटी को जन्म दिया है। मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट अर्पिता ने सलमान के लिए ये गिफ्ट पहले से प्लान किया हुआ था जिसके चलते बच्चे का सी-सेक्शन के जरिए जन्म हुआ है।