Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 23 December 2019, Bigg Boss 13 Elimination/Eviction Updates: बिग बॉस के घर में तकरार और झगड़े तो रोजाना चलते रहते हैं लेकिन कल के एपिसोड में जो कुछ हुआ उसको देखकर तो ऐसा लगता है कि पानी सिर के ऊपर से चला गया है। बिग बॉस के आज के वीकेंड के वार में सलमान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए रश्मि सलमान से कहती हैं कि सिड उनके चरित्र पर सवाल उठा रहा है और वो शो में बने रहने के लिए अपना स्वाभिमान नहीं खो सकती और वो शो को छोड़ना चाहती हैं। रश्मि सिद्धार्थ के लिए एक अपमानजनक शब्द का प्रयोग करती हैं, जिसे बीप कर दिया जाता है।
सलमान सिद्धार्थ से पूछते हैं कि आप जो रश्मि को लेकर ‘ऐसी लड़की’ है बोल रहे थे तो ऐसी का क्या मतलब हुआ। सिड, सलमान के सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं कि उनका मतलब कभी भी गलत नहीं था क्योंकि वो भी इस बात को जानते हैं कि अगर वो रश्मि को कुछ गलत कहेंगे तो फिर इसका परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ेगा। वहीं सलमान रश्मि से कहते हैं कि सिड ने उन्हें जब ऐसी लड़की कहा तो फिर एक बार भी ऐसी लड़की का मतलब कुछ गलत नहीं कहा। सलमान ने रश्मि को समझाते हुए कहा कि जब बॉक्स में गंदगी है तो फिर उसके पास मत जाओ। वहीं आज के एपिसोड में कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ है। कल के एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान नजर आएंगे और किसी एक सदस्य को घर से बेघर करेंगे।
Highlights
शो के दौरान रश्मि देसाई ने अरहान को बताया कि क्यों सिद्धार्थ के साथ उसकी दुश्मनी हुई। जैसा रश्मि ने बताया कि जिस शो में दोनों साथ थे वहां उसको दो बार निकाला जा चुका था। एक बार चैनल के कहने पर उसकी वापसी हुई तो दूसरी बार इसने माफी मांगी थी। रश्मि ने बताया कि जब उस और सिद्धार्थ के बीच बातचीत नहीं हो रही थी तो सिद्धार्थ ने बात करने के लिए आरती का सहारा लिया था। तब सिड ने उसको बहुत गंदा सुनाया था।
इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं होगा। लेकिन सलमान खान ने कहा कि वोटिंग के आधार पर बॉटम 2 में अरहान और विशाल हैं।
बिग बॉस के घर में सलमान खान ने भले ही बातचीत को नॉर्मल करने की पूरी कोशिश कर ली हो और आपको देखने में भी भले लगे कि अब घर में शांति है पर पिछले दिनों रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुए झगड़े का एक वीडियो अब घर के बाहर बड़ी बहस छेड़ चुका है। इस वीडियो में अरहान कहते नजर आ रहे हैं कि सिद्धार्थ पर चाय नहीं एसिड फेंकना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होते ही सभी यूजर्स अरहान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
चैनल ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सिड और सना आपस में बात कर रहे हैं। सना सिड के पैर को अपने पैरों से दबाई होती है जिसपर सिड कहते हैं कि अपने पैरों पर बैठाना है। इसपर सना कहती है कि मैं पैरों पर क्या अपने सिर पर बैठाकर रखूंगी। इसके बाद सिड बिग बॉस की तुलना करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस सना है। क्योंकि सना की तरह बिग बॉस भी कंफ्यूज रहते हैं कि किसको रखना है, किसको निकालना है।
रश्मि अहरान के आगे रोते हुए सिद्धार्थ के लगाए आरोपों पर बात करते हुए रोने लगती हैं। वह कहती हैं कि कोई गलत को गलत बोलने की हिम्मत नहीं रखता है। जब मेरी बारी आई कोई सपोर्ट में नहीं खड़ा रहा। आरती भी मुंह बंद कर बैठी थी जिसे देखकर मैं शॉक्ड थी। आरती ने जो किया वह बहुत बुरा किया। रश्मि आगे कहती है कि एक महिला होने के नाते आरती ने दोस्ती सिर्फ नाम की रखी। वह मेरे नजर से गिर चुकी है। वहीं आरती से रश्मि पूछती हैं कि तू जब सिड मेरे बारे में बता रहा था तो क्यों नहीं बोली कि ऐसा नहीं था। आरती कहती हैं कि ना तेरा ना सिद्धार्थ का किसी का पास्ट नहीं निकालना है। आरती भड़कते हुए कहती हैं कि तू अपना सच खुद बता नहीं सकती...
बिग बॉस के घर में फिलहाल खतरे की घंटी सिड आसिम अरहान विशाल मधुरिमा शेफाली बग्गा और आरती सिंह पर है क्योंकि इस बार घर से बेघर होने के लिए यही सदस्य नॉमिनेटेड हैं। सिड को मेकर्स शो से निकालने की भूल नहीं करेंगे। क्योंकि शुरुआत से ही सिड शो के अहम कंटेस्टेंट में से एक हैं। बाकी के कंटेस्टेंट के बीच से ही कोई घर से बेघर हो सकता है।
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सिड, आरती, आसिम, अरहान, मधुरिमा, शेफाली बग्गा और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेटेड हैं। खबरों की मानें तो इस हफ्ते क्रिसमस के फेसटिवल के चलते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा।
बिग बॉस के आज के एपिसोड में सलमान खान के साथ सोमवार का वार होगा। इस दौरान घरवाले एक बार फिर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आएंगे। आज के एपिसोड में ये देखना काफी मजेदार रहने वाला है कि सलमान इस बार घरवालों के रवैये के चलते क्या करते हैं।
Phir ek baar #SomvaarKaVaar karne aayenge @BeingSalmanKhan aapke ghar, aaj raat 10:30 baje
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/Joz43d1SMp
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 23, 2019
शहनाज सिड के बारे में बात करते हुए कह रही हैं कि जिस तरह से घर में रश्मि और सिड के बीच लड़ाई हुई इससे ये बात साफ हो गई कि जरूर इन दोनों के बीच गहरा प्यार रहा होगा तभी इनके बीच इस कदर लड़ाई हुई वरना ऐसी लड़ाई संभव नहीं है।
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के मैटर में अरहान खान की राय और रिएक्शन नहीं लिया गया और ना ही सिद्धार्थ शुक्ला के हिंसक होने पर उनको फटकार लगाई गई अरहान इसी कोशिश में थे कि सलमान उनके फटे कपड़ों के बारे में पूछे और वे सिद्धार्थ की शिकायत करे लेकिन अरहान को ये मौका नहीं मिला।
बिग बॉस के घर में आज कोई सदस्य घर से बेघर होगा इसकी घोषणा खुद सलमान खान करेंगे। फिलहाल खतरे की घंटी सिड आसिम अरहान विशाल मधुरिमा शेफाली बग्गा और आरती सिंह पर है।
'ऐसी लड़की' कैसी लड़की? 'रश्मि देसाई जैसी लड़की' ये तीन वाक्य पिछले 48 घंटों से बिग बॉस हाउस में खूब गूंजा। सलमान खान ने भी जब वीकेंड का वार किया तो सबसे ज्यादा इन्हीं तीन वाक्यों पर फोकस करते हुए सभी घर वालों समेत पूरे देश को स्पष्ट किया कि आखिर सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को कैसी लड़की कहना चाहा?
सिद्धार्थ ने क्लीयर किया कि मेरा कहने का मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की से है। इसमें कहीं भी उनके कैरेक्टर को लेकर कोई बात नहीं। पर हां, जिस तरह से वह गर्ल कार्ड खेलती है, जैसे चिल्लाती है, वैसी लड़की। सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला की इस स्पष्टीकरण से रश्मि देसाई को बताया कि आप क्यों सिड से कुछ गलत बुलवाना चाहते हैं। यानी दिमाग में गंदगी आपके ज्यादा है। सलमान ने रश्मि से अपना भूत छोड़कर आगे निकलने को कहा।
टास्क के दौरान जब आसिम और सिड के बीच बहस हो रही होती है तब रश्मि सिड पर तंज कसते हुए कहती हैं कि उसकी तबीयत अब ठीक है वो भी टास्क कर सकता है। रश्मि जब आसिम से ये बात कह रही होती हैं तब सिड आसिम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि क्या रश्मी आपकी नौकरानी है? जिसके बाद बात बढ़ जाती है और सिड, रश्मि पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि ऐसी लड़की मेरे घर में नहीं हैं।
सि़ड, सलमान के सामने बातों को ट्विस्ट करते हुए कहते हैं कि मेरा कोई भी गलत मतलब नहीं था। ऐसी लड़की मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की। सलमान, सिड को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि 'ऐसी लड़की' का मतलब क्या होता है सभी जानते हैं। सलमान इसके आगे कुछ भी कहते इससे पहले शो की क्रिएटिव टीम सलमान को रोक देती है। 'द खबरी' के मुताबिक जब सलमान सिड को फटकार लगा ही रहे होते हैं इसी बीच क्रिएटिव टीम सलमान को रोकती है और उनसे कुछ कहती है। जिसके बाद सलमान सिड को फटकार लगाने की जगह उसके पक्ष में बातें करने लगते हैं।
बिग बॉस के आज का एपिसोड खत्म हो गया फिलहाल घर से कोई भी नॉमिनेट नहीं हुआ है घर से कौन बेघर होगा इस बात की घोषणा कल सलमान खान करेेंगे।
मल्लिका सलमान से पूछती हैं कि क्या आपने कभी मेरे साथ हरियाणवी डांस किया है जिसके जवाब में सलमान कहते हैं कि किया है फिर मल्लिका सलमान से कहती हैं कि आपको अभी मेरे साथ डांस करना होगा जिसपर सलमान मल्लिका के साथ बेबी को बेस पसंद है सॉन्ग पर डांस करते हैं।
मल्लिका सलमान के साथ flirt कर रही हैं। फिलहाल मल्लिका सलमान को प्यार से लड्डू खिला रही हैं। सलमान मल्लिका के सवालों का जवाब देकर शर्माते हुए नजर आ रहे है।
मल्लिका सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने के साथ ही सलमान के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। मल्लिका को देखते ही सलमान कहते हैं कि 'आप इतनी हॉट हैं कि मुझे गर्मी लग रही है।' इसके बाद सलमान अपने हाथ में लिए एक बोर्ड से हवा लेने लगते हैं। सलमान के हॉट कहने पर मल्लिका पूछती हैं कितनी हॉट हूं आप बताइए ना इस पर सलमान कहते हैं कि इतनी, इतनी आगे मल्लिका कहती हैं शरमा गए आप। हाथ पकड़िए, आंखों में आंखें डालिए और वो तीन शब्द कहिए।
मल्लिका शेरावत ने स्टेज पर एन्ट्री कर ली है। सलमान मल्लिका का स्टेज पर स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।
शहनाज सिड के बारे में बात करते हुए कह रही हैं कि जिस तरह से घर में रश्मि और सिड के बीच लड़ाई हुई इससे ये बात साफ हो गई कि जरूर इन दोनों के बीच गहरा प्यार रहा होगा तभी इनके बीच इस कदर लड़ाई हुई वरना ऐसी लड़ाई संभव नहीं है।
सिड माहिरा और पारस से कह रहे हैं कि उन्होंने आज तक सेट पर रश्मि से लड़ाई नहीं की है और वो जो कुछ भी मेरे बारे में कह रही है उसका हरजाना उन्हें नहीं मुझे ही भुगतना पड़ेगा।
विकास आसिम पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि आसिम हमेशा से ही घर में आग लगाने का काम करता है। रश्मि और सिड के बीच भी लड़ाई खत्म हो गई थी लेकिन आसिम ने ही जाकर रश्मि को भड़काया तब जाकर मामला इतना ज्यादा बढ़ रहा है।
सलमान रश्मि से कह रहे हैं कि वो बात को और आगे न बढ़ाए क्योंकि सिड ने उन्हें जब ऐसी लड़की कहा तो फिर एक बार भी ऐसी लड़की का मतलब कुछ गलत नहीं कहा। सलमान ने कहा कि जब बॉक्स में गंदगी है तो फिर उसमें मत जाओ।
सिड सलमान को बता रहे हैं कि उन्होंन रश्मि से जो कुछ भी कहा उनमें उनका गलत मतलब नहीं था और यहां पर वो टीवी में दिखने केलिए या खुद को सही दिखाने के लिए अपना बयान नहीं बदलेंगे।
सलमान ने मेकर्स को चेताते हुए कहा कि आप लोग बिग बॉस को 5 सप्ताह के लिए बढ़ा रहे हैं लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर मैं ये शो नहीं करने वाला। सलमान ने कहा कि मेकर्स इस शो को करने के लिए किसी और को होस्ट रख लें चाहे फराह को बुलाएं या किसी और को पर अब मैं नहीं करने वाला ये शो।
रश्मि कह रही हैं कि सिड से गंदा आदमी पूरी दुनिया में नही है रश्मि सलमान के सामने सिड को गाली दे रही हैं जिसे बीप करके सुनाया जा रहा है।
सलमान के सामने रश्मि और सिड के बीच लड़ाई बढ़ गई है। रश्मि सलमान के सामने भावुक हो गई और फूट फूटकर रोने लगी हैं। वहीं सलमान इन सब की बातों को सुनकर काफी हैरान है।
सलमान विकास से पूछ रहे हैं कि घर में क्या हुआ जिसके जवाब में विकास कह रहे हैं कि लोग लड़ाई बढ़ाने का मौका देखते रहते हैं।
शहनाज ने सलमान से कहा कि यहां पर कोई भी सही नहीं है सब एक दूसरे को पोक करते हैं जिसके चलते लड़ाई बढ़ जाती है।
आसिम और पारस दोनों सलमान के सामने लड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद सलमान माहिरा से पूछते हैं कि क्या आसिम घर में गाली देते हैं जिसके जवाब में माहिरा कह रही हैं कि घर में सबसे ज्यादा गाली आसिम ही देता है।
पारस सलमान से कहते हैं कि आसिम तो दूध का धुला है ये हमें गाली दे तो कुछ नहीं और हम अगर इसे गाली दें तो फिर ये कहता है कि तुम मेरे मां पे आए मेरी बहन पे आए।
आसिम सलमान को सफाई देते हुए कह रहे हैं कि पारस बार बार उनके परिवार उनकी मां और बहन को गाली दे रहे हैं जो वो सह नही सकते हैं।
सलमान फिलहाल काफी शांत नजर आ रहे हैं। सलमान घरवालों से कह रहे हैं कि बिग बॉस का घर सुल्तानी अखाड़े में तब्दील हो गया है और घर में बिना टास्क के ही इतनी लड़ाई बढ़ गई।
फिलहाल रश्मी सि़ड के व्यवहार से काफी ज्यादा दुखी हैं और कह रही हैं कि वो आज सिड को मारके रहेंगी चाहे उन्हें घर ही क्यों न जाना पड़े।
आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। आज सलमान घरवालों के रवैये से परेशान होकर घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे।
मल्लिका शेरावत बिग बॉस के पहले के सीजन में भी शिरकत कर चुकी हैं आज के एपिसोड में मल्लिका सलमान से मस्ती करते हुए कहेंगी कि वो सिर्फ और सिर्फ सलमान के लिए ही शो में आती हैं। इसके अलावा मल्लिका सलमान संग जमकर मस्ती भी करेंगी।
आसिम और सिड की लड़ाई में आरती सिड की तरफदारी करती हुई नजर आती हैं जिसके जवाब में आसिम आरती से कहते हैं कि तुम्हें कुछ पता नहीं बस तुम हर लड़ाई में बिना मसला जाने घुस जाती है तुम घर में सबसे ज्यादा कंफ्यूज हो।
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में दोबारा वापसी करने वालीं शेफाली बग्गा इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं जिसके चलते उनपर लगातार खतरे की तलवार लटक रही है। हो सकता है कि इस बार घर से बेघर शेफाली ही हो जाएं।
आकांक्षा पुरी ने पारस को लेकर माहिरा की मां से कहा है कि मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने आपकी बेटी के कंधे पर जिस तरह से किस किया उसे आप दोस्ती कैसे कह सकती हैं। मैं इस बात से आश्चर्य में हूं कि आप इसे इतना हल्के में कैसे ले सकती हैं। पारस और माहिरा घर में जो भी कर रहे थे वो सिर्फ लवर्स ही करते हैं।
बिग बॉस के आज के एपिसोड में सलमान का पारा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और वो आसिम पर बिफरते हुए नजर आते हैं। सलमान आसिम से कहते हैं कि जिस टोन में तुम अभी बात कर रहे थे उसी टोन में तुम यहां पर मेरे सामने भी बात करो।