Bigg Boss 13, Himanshi Khurana, Shehnaaz Gill: बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है। जी हां, बिग बॉस हाउस में आए दिन बर्तन खड़कते रहते हैं। लेकिन अब बर्तन बजाने की तैयारी की जा रही है। शो में इस वक्त सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट के तौर पर शहनाज गिल उभर कर सामने आ रही हैं। ऐसे में खबरें हैं कि शो में और मिर्च मसाला लगाने के लिए पंजाबी की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री कराई जा रही है। हिमांशी खुराना – यही है वो नाम जो आने वाले दिनों में बिग बॉस के सीजन 13 में गूंज सकता है।

दरअसल, ऑउट ऑफ हाउस हिमांशी खुराना औऱ शहनाज गिन के बीच काफी विवाद है। दोनों एक दूसरे को इंटरनेट पर काफी कुछ अनापशनाप बोल चुकी हैं। हिमांशी ने शहनाज पर आरोप लगाया था कि लड़ाई की शुरुआत शहनाज गिल ने पहले की थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच यूट्यूब पर भिड़ंत हो गई थी।

ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स शो पर हिमांशी खुराना को भी ला सकते हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऑफीशियल अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि वह बिग बॉस के घर में नहीं आ रही हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं और खबरें आ रही हैं कि हिमांशी ने अपना मन बदल लिया है और वह शो पर आ रही हैं।

इससे पहले हिमांशी ने एक पोस्ट के जरिए  बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर कहा था- ‘पिछले कुछ दिनों से अफवाह हैं कि मैं BB13 में आ रही हूं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मैं नहीं जा रही हूं बिग बॉस के घर। मैं अपनी ऑडियंस को क्लियर करना चाहती हूं। हमारी मीटिंग हुई थी, बिग बॉस टीम के साथ।  वह मुझे कंटेस्टेंट के तौर पर लेकर आना चाहते थे। पर उनके रूल्स मेरी वेल्यूज के अगेंन्सट थे। ऐसे में मैंने ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया। अब इस बार उन्होंने कुछ रूल्स चेंज किए हैं और वह मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर लेना चाहते हैं। पर अब मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स, पर्सनल वकेशन्स और कमिट्मेंट्स के चलते मैं नहीं जा पा रही हूं।’

हिमांशी ने बिना शहनाज का नाम लिए ‘वह लड़की’ कहते हुए उनके बारे में बात की। हिमांशी ने कहा- ‘सभी नेशनल पब्लिकेशन्स ने पब्लिश किया कि उन्होंने (उस लड़की ने) मेरे सॉन्ग का मजाक बनाया और मुझे मॉक किया। मैंने इसे इग्नोर किया, यह उनका पॉइंट ऑफ व्यू हो सकता है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने उन्हें रिवर्ट तब किया जब उन्होंने रैंडम किसी एडमिन पेज के जरिए अपना एक वीडियो शेयर किया था और मुझे घटिया गालियां दी थीं। वलगर बातें कहीं थीं। उन्होंने मेरे पेरेंट्स को गंदी बातें कही थीं। वह काफी हर्ट हो गए थे। मैं अब ऐसे सवालों को अवॉइड करती हूं मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से मेरे माता पिता फिर से दुखी हों। ‘