Bigg Boss 13, Vikas Gupta: बिग बॉस के घर से मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का सफर खत्म हो चुका है। विकास ने घर से बाहर आते ही घर से जुड़े कई किस्से शेयर करने के साथ ही बिग बॉस 13 में अपनी जर्नी के बारे में भी बातचीत की। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान विकास ने सिद्धार्थ संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी और सिड की दोस्ती काफी अलग थी। मेरे घर से जाते वक्त सिड काफी इमोशनल था लेकिन उसने इस बात को जाहिर नहीं होने दिया सिड शुरुआत से ही ऐसा है।
विकास ने बताया कि मेरे घर से बेघर होने के बाद लगभग सभी घरवाले रो रहे थे और जब घर से बाहर आने पर मुझे बिग बॉस द्वारा इस बात की जानकारी दी गई तो फिर मैं ये जानकर काफी भावुक हो गया था। वहीं विकास से शहनाज गिल को लेकर भी बड़ी बात कही। विकास ने कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि शहनाज शो को जीते। शहनाज काफी एंटरटेनिंग हैं और वो लोगों पर अटैक नहीं करती है।
विकास ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके रहते घर में थोड़ी बहुत पॉजिटिविटी आ पाई। विकास गुप्ता ने घर में रश्मि और सिद्धार्थ के रिश्तों को लेकर भी जवाब दिया विकास ने कहा कि दोनों ही मेरे दोस्त हैं और अगर आप शनिवार का वीकेंड का वार एपिसोड देखेंगे तो फिर आपको मालूम चलेगा कि सिड और रश्मि के झगड़े में गलती किसी की भी नहीं थी। शो के दौरान सलमान सर ने ये भी कहा था कि तुम दोनों विकास की सुनो वो तुम्हें सच्चाई बताएगा।
मालूम हो कि विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 में नजर आए थे। बिग बॉस सीजन 11 में विकास ने शानदार खेल खेलते हुए शो के फाइनल तक जगह बनाने में कामयाबी पाई थी। वहीं अगर बिग बॉस सीजन 13 में विकास की जर्नी के बारें में बात करें तो विकास ने घर में देवोलिना के प्रॉक्सी के रूप में एन्ट्री ली थी।
क्रिसमस वाले दिन बिग बॉस ने इस बात की घोषणा की कि देवोलिना की तबियत में सुधार नहीं आया है जिसके चलते वो अब बिग बॉस के शो का हिस्सा नहीं होंगी और उनके बदले घर में एन्ट्री करने वाले विकास को शो से जाना पड़ेगा।

