Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का प्यार परवान चढ़ रहा है। लेकिन इसी के साथ ही हो चुकी है विकास गुप्ता की भी घर में एंट्री। साथ ही विकास अपने साथ नया ट्विस्ट भी लाए हैं। विकास गुप्ता ने खुलासा किया है कि घर के अंदर जहां आसिम हिमांशी के साथ प्रेम मिलन और संवाद कर रहे हैं, घर से बाहर कोई और भी है जो ये सब देख कर प्रभावित हो रही है। इस खुलासे के बाद से बिग बॉस फैंस भी हैरान हैं।

विकास शो में ये भी कहते नजर आने वाले हैं कि – ‘अगर आसिम घर में ये सब कर रहा है तो पारस और उसमें क्या फर्क रह गया।’ बता दें, पारस के रिलेशनशिप पर भी खतरा मंडरा रहा है। घर से बाहर गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी पारस से नाराज हैं कि उनकी नजदीकियां घर के अंदर माहिरा से खूब बढ़ रही हैं। इस बात की शिकायत पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने सलमान खान से भी की थी।

फिलहाल इस वक्त हिमांशी औऱ आसिम का लव एंगल दिखाया जा रहा है। हिमांशी का रिश्ता उनके बॉयफ्रेंड से टूटा तो आसिम ने हिमांशी को बीते एपिसोड में नेशनल टीवी पर प्रपोज कर डाला। इतना ही नहीं आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए भी पूछा। हिमांशी ने काफी जोर देने के बाद आसिम से दोस्ती और प्यार के लिए हामीं भरी। फिलहाल उन्होंने कहा है कि अभी वह शादी के लिए कुछ नहीं कह सकतीं क्योंकि जो भी डिसीजन होंगे वह घर से बाहर ही लिए जाएंगे।

इधर, विकास जब शहनाज गिल से अकेले में बात कर रहे थे तब उन्होंने कुछ चौंका देने वाले राज खोले। बाहर की हवा अपने साथ लाए विकास गुप्ता ने सना को बताया कि आसिम की बाहर गर्लफ्रेंड है। तभी सना भी इस बात पर रिएक्ट करती दिखीं- ‘हैं? ये घर में हो क्या रहा है, सबका?’

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विकास हिमांशी और आसिम के सामने भी इस बात को उजागर करेंगे। वह हिमांशी को हिदायत देते और आसिम को समझाते नजर आएंगे कि पहले अपने पुराने रिश्ते खत्म करो फिर कुछ नया कदम उठाओ।