Bigg Boss 13, Siddharth Shukla: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) बिग बॉस सीजन 13 (Bigg boss 13) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक ओर बिग बॉस 13 के घर के अंदर, सिद्धार्थ और रश्मि देसाई की लड़ाई ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ घर के बाहर भी कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं।
दरअसल सिद्धार्थ की ये तस्वीर 5 साल पहले न्यू ईयर की है जब ड्रिंक एंड ड्राइव केस के चलते सिड को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। उस वक्त जुहू पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला शराब के प्रभाव में अपनी कार चलाते हुए पाए गए जिसके चलते उनका लाइसेंस तुरंत जब्त कर लिया गया और इसके साथ ही उनपर 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सिड नए साल के मौके पर जुहू में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।
इसके अलावा 22 जुलाई 2018 को सिद्धार्थ शुक्ला को रैश ड्राइविंग के लिए गिरफ्तार किया गया था। दरअसल हुआ यूं कि सिद्धार्थ तेज गति से अपनी कार चला रहा थे और इस दौरान उन्होंने अचानक नियंत्रण खो दिया और तीन कारों को टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279, 337 और 427 के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में 5000 रुपये का जुर्माना भरने के बाद सिद्धार्थ को रिहा कर दिया गया था।
Siddharth Shukla fined for drink driving on #NewYear Eve https://t.co/y7q89zPcEZ pic.twitter.com/YFY5ejZn2m
— HT Entertainment (@htshowbiz) January 2, 2015
खबरों की मानें तो सिड अपनी अनावश्यक मांगों के चलते शो के सेट पर भी नखरे किया करते थे। सिड अक्सर सेट पर देर से पहुंचते थे। सिड के साथ काम कर चुके उनके को-एक्टर अक्सर सिड के इस रवैये के चलते काफी परेशान रहते थे यहां तक की मेकर्स को भी सिड की मांगों के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।
बता दें कि फिलहाल बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला काफी मजबूती के साथ टिके हुए हैं। फैंस सिड को शो में काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस के घर से इस हफ्ते जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं वो हैं- माहिरा शर्मा, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला, विशाला आदित्य सिंह और रश्मि देसाई।