Bigg Boss 13, 23 December 2019, Elimination/Eviction Live Updates: आज के शो में घर में काम करने को लेकर आरती और मधुरिमा में जमकर लड़ाई हुई। रश्मि ने सिद्धार्थ के पुराने वक्त के बारे में कहा कि जब दोनों साथ सीरियल में काम कर रहे थे तब दो बार इसको निकाला गया था। एक बार चैनल की वजह से वापस आया था तो दूसरी बार खुद माफी मारकर वापस आया। इसने को एक्टर के साथ भी गलत किया था। आरती भी इस बीच में आई थी। शो मेकर्स पर रश्मि ने कहा कि ये एक लड़की को टारगेट कर उसको हीरो बना रहे हैं। उनको तो मसाला मिल रहा है। रश्मि ने आरती के लिए कहा कि उसने न बोलकर बहुत बड़ी गलती की है।

आरती से जब रश्मि मिलने आईं तो आरती ने कहा कि मैं तुम्हारे और सिद्धार्थ के बीच में नहीं आ रही। रश्मि ने आरती को कहा कि दोस्ती के नाम पर तुमने धोखा दिया। इस तरह दोनों के बीच झगड़ा होता है। इससे पहले सलमान खान शो पर आए जहां जिन्होंने बताया​ कि इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं हो रहा है। लेकिन उन्होंने बताया कि विशाल और अरहान बॉटम 2 में हैं।

इधर, खबर है कि आज शो में सलमान खान के साथ गुत्थी भी आएगी और वो बिग बॉस की नाराज बीवी बनकर आएगी। अब देखना है सोमवार के वार में गुत्थी कॉमेडी का क्या तड़का लगाती है लेकिन घर के अंदर कब प्यार भरा माहौल देखने को मिलेगा इसका इंतजार दर्शकों को है।

वहीं बिग बॉस के कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि सलमान घर में लंबे समय से चले आ रहे झगड़ें को शांत करते हैं। कल रश्मि सलमान से कहती हैं कि सिद्धार्थ उनके चरित्र पर सवाल उठा रहा है और वो शो में बने रहने के लिए अपना स्वाभिमान नहीं खो सकती हैं। जिसके बाद सलमान, सिद्धार्थ से पूछते हैं कि आप जो रश्मि को लेकर ‘ऐसी लड़की’ है बोल रहे थे तो ऐसी का क्या मतलब होता है। सिद्धार्थ, सलमान की बातों का जवाब देते हुए कहते हैं कि उनका मतलब कभी भी गलत नहीं था क्योंकि वो भी इस बात को जानते हैं कि अगर वो रश्मि को कुछ गलत कहेंगे तो फिर इसका परिणाम उन्हें ही भुगतना पड़ेगा।

आपको बता दें कि बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी को होगा। अभी तक इस रेस में सिद्धार्थ शुक्ला, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज़, विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, मधुरिमा ​तुली, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला और अरहान हैं।

Live Blog

00:03 (IST)24 Dec 2019
मधुरिमा ने शहनाज से कहा— 'तुम सिद्धार्थ और पारस के बीच इश्क लड़ा रही हो'

मधुरिमा ने शहनाज से कहा कि तुम सिद्धार्थ और पारस के बीच इश्क लड़ा रही हो। सिद्धार्थ इस पर भड़क जाते हैं और मधुरिमा से कहते हैं कि आप लड़की होकर लड़की के इज्जत पर बोल रही हैं। सिद्धार्थ कहते हैं कि दोस्ती में इश्क आप लड़ाती होंगी। पूरे घर वाले मधुरिमा को डांटते हैं।

23:48 (IST)23 Dec 2019
सिद्धार्थ ने क्या दिया रश्मि का जवाब...

सिद्धार्थ शुक्ला फिर रश्मि के बारे में आरती और शेफाली जरीवाला से कहते हैं कि ये सिर्फ कैमरे के सामने फेक चीजें कहती है। अब उसकी चाल फेल हो गई तो अब ये सब कर रही है।

23:05 (IST)23 Dec 2019
ब्रेकफास्ट बनाने को लेकर फिर पंगा..

माहिरा ने घर वालों से कह दिया कि वो ब्रेकफास्ट नहीं बनाएगी। इससे शहनाज और शेफाली बग्गा ने गुस्सा जाहिर किया। वहीं आरती भी मधुरिमा पर गुस्सा करती है कि ऐसे लोग बिग बॉस के घर को घर नहीं समझते।

22:57 (IST)23 Dec 2019
सिड पारस कंवर्शेसन..

पारस सिद्धार्थ को समझा रहे हैं कि रश्मि का प्लान है कि वो उसको इतना गुस्सा दिलाए कि सिड कुछ गलती करके घर से बाहर कर दिया जाए।

22:54 (IST)23 Dec 2019
रश्मि विशाल को समझा रही है...

रश्मि खेल रही गेम, विशाल को अपने साथ मिलाने के लिए उनको समझा रही हैं कि सिद्धार्थ के साथ बात मत करो। या फिर करो तो तगड़ी वाली।

22:50 (IST)23 Dec 2019
अरहान और पारस में गुफ्तगू..

अरहान ने पारस से कहा कि सिड और रश्मि की लड़ाई में कभी बीच में नहीं आएगा। पारस ने भी हां कर दिया। वहीं पारस और आसिम की लड़ाई में भी अरहान कभी नहीं आएगा।

22:47 (IST)23 Dec 2019
कौन हो रहा बेघर...

बॉटम 2 में विशाल और अरहान हैं। तो इस हफ्ते अरहान का सफर बिग बॉस से खत्म हो रहा है।... सलमान ने फिर किया मजाक। यानी इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं जा रहा...

22:43 (IST)23 Dec 2019
विशाल को कॉलर से आया कॉल...

कॉलर आफ द वीक में शिवम गिरी पटना से बात कर रहे हैं। उन्होंने विशाल से बात करते हुए कहा कि बिहारी को किसी की जरूरत नहीं होती आप इंडिपेंडेंट खेलो। आप कंफ्यूज लग रहे हो।

22:36 (IST)23 Dec 2019
सलमान बात कर रहे हैं गलतफहमियों पर...

इसमें घर वालों को एक दूसरे की गलत फहमियों को दूर करते हुए उनके गुब्बारे को फोड़ना है। आसिम ने शुरू करते हुए कहा, सिद्धार्थ को लगता है कि उसको किसी की जरूरत नहीं है। शेफाली बग्गा ने पारस का गुब्बारा फोड़ा।

22:33 (IST)23 Dec 2019
सलमान सुना रहे हैं घरवालों को सेलिब्रिटीज के कमेंट

सेलिब्रिटी के कमेंट सलमान को सुनाने जा रहे हैं। पारस से काम्या के कमेंट के बारे में पूछा, जोकि रश्मि के बारे में था। बिपाशा बासु ने पूछा, अगर आपको कुछ इश्यू है तो आपको डायरेक्ट बात करना चाहिए। अरहान ने इसका सही जवाब दिया। किश्वर ने कहा, माहिरा की लाइफ पारस से शुरू होती है, वहीं खत्म होती है।

22:29 (IST)23 Dec 2019
सलमान खान सोमवार को भी शो में

शुरू हो गया आज का बिग बॉस। सोमवार को भी सलमान खान शो में आए हैं।

22:11 (IST)23 Dec 2019
अरहान का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी की मांग

सलमान खान ने भले ही रश्मि देसाई को ये क्लीयर कर दिया हो कि सिद्धार्थ शुक्ला 'ऐसी लड़की' क्यों कह रहे थे। पर झगड़े का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें अरहान कह रहे हैं कि उसके उपर तो एसिड से हमला करवाना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस अरहान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

21:34 (IST)23 Dec 2019
सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस का किया सना से तुलना

चैनल ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सिड और सना आपस में बात कर रहे हैं। सना सिड के पैर को अपने पैरों से दबाई होती है जिसपर सिड कहते हैं कि अपने पैरों पर बैठाना है। इसपर सना कहती है कि मैं पैरों पर क्या अपने सिर पर बैठाकर रखूंगी। इसके बाद सिड बिग बॉस की तुलना करते हुए कहते हैं कि बिग बॉस सना है। क्योंकि सना की तरह बिग बॉस भी कंफ्यूज रहते हैं कि किसको रखना है, किसको निकालना है।

19:07 (IST)23 Dec 2019
अरहान के आगे रश्मि ने आरती को कहा भला-बुरा, बहाएं आंसू

आज के शो में दिखाया जाएगा कि रश्मि अहरान के आगे रोते हुए सिद्धार्थ के लगाए आरोपों पर बात करते हुए रोने लगती हैं। वह कहती हैं कि कोई गलत को गलत बोलने की हिम्मत नहीं रखता है। जब मेरी बारी आई कोई सपोर्ट में नहीं खड़ा रहा। आरती भी मुंह बंद कर बैठी थी जिसे देखकर मैं शॉक्ड थी। आरती ने जो किया वह बहुत बुरा किया। रश्मि आगे कहती है कि एक महिला होने के नाते आरती ने दोस्ती सिर्फ नाम की रखी। वह मेरे नजर से गिर चुकी है। वहीं आरती से रश्मि पूछती हैं कि तू जब सिड मेरे बारे में बता रहा था तो क्यों नहीं बोली कि ऐसा नहीं था। आरती कहती हैं कि ना तेरा ना सिद्धार्थ का किसी का पास्ट नहीं निकालना है। आरती भड़कते हुए कहती हैं कि तू अपना सच खुद बता नहीं सकती...

17:11 (IST)23 Dec 2019
सलमान के सामने ही पारस आसिम पर भड़क गए

वीकेंड के वार मे पारस सलमान खान के सामने ही भड़क गए।  पारस सलमान से कहते हैं कि आसिम तो दूध का धुला है ये हमें गाली दे तो कुछ नहीं और हम अगर इसे गाली दें तो फिर ये कहता है कि तुम मेरे मां पे आए मेरी बहन पे आए।

16:58 (IST)23 Dec 2019
पारस के साथ माहिरा की सिर्फ दोस्ती या लव एंगल, आकांक्षा पुरी ने कही ये बात

आकांक्षा पुरी ने पारस को लेकर माहिरा की मां से कहा है कि मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने आपकी बेटी के कंधे पर जिस तरह से किस किया उसे आप दोस्ती कैसे कह सकती हैं। मैं इस बात से आश्चर्य में हूं कि आप इसे इतना हल्के में कैसे ले सकती हैं। पारस और माहिरा घर में जो भी कर रहे थे वो सिर्फ लवर्स ही करते हैं।

15:55 (IST)23 Dec 2019
रश्मि की बात पर क्यों भड़के सिद्धार्थ शुक्ला

एक टास्क को लेकर आसिम और सिड (सिद्धार्थ शुक्ला)  के बीच बहस हो जाती है। इस बीच रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला पर तंज कसती हैं और कहती हैं कि उसकी तबीयत अब ठीक है वो भी टास्क कर सकता है। इस कमेंट के बाद मामला बिगड़ जाता है। बता दें रश्मि जब आसिम से ये बात कह रही होती हैं तब सिड आसिम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि क्या रश्मी आपकी नौकरानी है? सिड यही नहीं रूके वह आगे रश्मि पर कमेंट करते हुए आगे कहते हैं कि ऐसी लड़की मेरे घर में नहीं हैं।

15:18 (IST)23 Dec 2019
क्या सिद्धार्थ शुक्ला को बचा रहे हैं मेकर्स

सि़ड, सलमान के सामने बातों को ट्विस्ट करते हुए कहते हैं कि मेरा कोई भी गलत मतलब नहीं था। ऐसी लड़की मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की। सलमान, सिड को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि 'ऐसी लड़की' का मतलब क्या होता है सभी जानते हैं। सलमान इसके आगे कुछ भी कहते इससे पहले शो की क्रिएटिव टीम सलमान को रोक देती है। 'द खबरी' के मुताबिक जब सलमान सिड को फटकार लगा ही रहे होते हैं इसी बीच क्रिएटिव टीम सलमान को रोकती है और उनसे कुछ कहती है। जिसके बाद सलमान सिड को फटकार लगाने की जगह उसके पक्ष में बातें करने लगते हैं।

14:44 (IST)23 Dec 2019
क्या सिड और रश्मि के बीच था काफी प्यार?

शहनाज सिड के बारे में बात करते हुए कह रही हैं कि जिस तरह से घर में रश्मि और सिड के बीच लड़ाई हुई इससे ये बात साफ हो गई कि जरूर इन दोनों के बीच गहरा प्यार रहा होगा तभी इनके बीच इस कदर लड़ाई हुई वरना ऐसी लड़ाई संभव नहीं है।

14:42 (IST)23 Dec 2019
घरवालों को मिल सकता है क्रिसमस का उपहार

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सिड, आरती, आसिम, अरहान, मधुरिमा, शेफाली बग्गा और विशाल आदित्य सिंह नॉमिनेटेड हैं। खबरों की मानें तो इस हफ्ते क्रिसमस के फेसटिवल के चलते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा।

14:38 (IST)23 Dec 2019
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के झगड़े ने पकड़ा था तूल

टास्क के दौरान जब आसिम और सिड के बीच बहस हो रही होती है तब रश्मि सिड पर तंज कसते हुए कहती हैं कि उसकी तबीयत अब ठीक है वो भी टास्क कर सकता है। रश्मि जब आसिम से ये बात कह रही होती हैं तब सिड आसिम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि क्या रश्मी आपकी नौकरानी है? जिसके बाद बात बढ़ जाती है और सिड, रश्मि पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि ऐसी लड़की मेरे घर में नहीं हैं।

14:37 (IST)23 Dec 2019
इन कंटेस्टेंट्स पर लटक रही है तलवार

बिग बॉस के घर में आज कोई सदस्य घर से बेघर होगा इसकी घोषणा खुद सलमान खान करेंगे। फिलहाल खतरे की घंटी सिड आसिम अरहान विशाल मधुरिमा शेफाली बग्गा और आरती सिंह पर है क्योंकि इस बार घर से बेघर होने के लिए यही सदस्य नॉमिनेटेड हैं।

14:36 (IST)23 Dec 2019
घर में एक बार फिर शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर

बिग बॉस के आज के एपिसोड में सलमान खान के साथ सोमवार का वार होगा। इस दौरान घरवाले एक बार फिर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आएंगे। आज के एपिसोड में ये देखना काफी मजेदार रहने वाला है कि सलमान इस बार घरवालों के रवैये के चलते क्या करते हैं।