Bigg Boss 13, siddharth shukla: बिग बॉस के घर में नया ट्वविस्ट सामने आने वाला है। शो में आज सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर जाने वाले हैं। लेकिन यहां बिग बॉस का एक बहुत बड़ा गेम देखने को मिलेगा। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल रोने लगती हैं वहीं सिद्धार्थ के इस तरह बेघर होने पर बाकी सारे घरवालों के भी होश उड़ जाते हैं और सभी हैरान परेशान नजर आते हैं। मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही पारस भी घर से बाहर गए थे। ऐसे में शहनाज के दो सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ और पारस के घर से बेघर होने का असर सबसे ज्यादा उन्हीं पर पड़ता हुआ नजर आएगा।

बिग बॉस का ये हफ्ता काफी सारे मजेदार टर्न और ट्विस्ट से भरा हुआ था। इस बार वीकेंड का वार में हमने देखा जहां हिमांशी खुराना (himanshi khurana) शो से बाहर हो गईं वहीं सीजन 11 के कंटेस्‍टेंट रहे विकास गुप्‍ता (vikas gupta) की सीजन 13 में एंट्री हो गई है। विकास की एन्ट्री के साथ शो समाप्त हो गया लेकिन आने वाले एपिसोड के प्रोमो में जो दिखाया गया था वो काफी दिलचस्प था।

लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट है दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला को वास्तव में घर से बेघर नहीं किया जा रहा है बल्कि उन्हें घरवालों से छिपाकर सीक्रेट रूम में भेजा गया है जहां पर उनकी मुलाकात घर के अन्य सदस्य पारस से होगी। सीक्रेट रूम में पारस और सिड दोनों मिलकर घर के अन्य सदस्यों पर नजर रखते हुए उनके व्यवहार का निरीक्षण करते दिखेंगे।

सीक्रेट रूम में पारस और सिड को सबसे ज्यादा आश्चर्य अरहान के व्यवहार से होता है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिड और पारस घरवालों के कौन-कौन से राज जानने में कामयाब होंगे और जब वो सीक्रेट रूम से घर में वापस जाएंगे तो फिर घरवालों का क्या रिएक्शन होगा। वहीं इस बार हमें देखने को मिलेगा कि नॉमिनेशन के दौरान ज्यादातर घरवाले शहनाज गिल का नाम लेंगे।

वहीं वीकेंड का वार मे सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला से बात करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। सलमान, सिड से कहते हैं कि नाराजगी और गुस्सैल रवैए में अंतर होता है और सिड को गेम में बने रहने के लिए अपने गुस्सैल रवैए पर काबू रखना चाहिए। ताकि वो भावनाओं में बहकर कोई फैसला नहीं करें बल्कि चीजों पर नियंत्रित प्रतिक्रिया दे सकें।