Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर घोषित किया गया। इससे Bigg Boss 11 की विनर शिल्पा शिंदे नाराज नजर आईं। शिल्पा ने पहले ही एक वीडियो के जरिए कहा था कि अगर चैनल सिद्धार्थ को जिताता है तो वह अपनी जीती ट्रॉफी वापस कर देंगी। ऐसे में शिल्पा को ट्रोल करते हुए सिद्धार्थ सपोर्टर्स उनसे ट्रॉफी वापस मांगने लगे। वहीं शिल्पा ने भी अब पलट कर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को करारा जवाब दिया है।  

शिल्पा का एक वीडियो सामने आया है। द खबरी के यूट्यूब चैनल से सामने आए इस वीडियो में शिल्पा कहती हैं- ‘जो लोग मुझसे वापस ट्रॉफी मांग रहे हैं…मैंने इसी जगह बैठ कर कहा था कि चैनल सिद्धार्थ शुक्ला जैसे गलत इंसान को ट्रॉफी जिताएगा। तो मैं अपनी ट्रॉफी वापस करूंगी। तो अगर आप वापस मांग रहे हो तो आप इस बात को मान रहे हो ना कि सिद्धार्थ शुक्ला गलत इंसान है? उन्हें गलत ट्रॉफी दी है? सही पकड़े हैं? वैसे भी शिल्पियंस के साथ पंगे मत लेना मुंह के बल गिरोगे आप। आपको पता नहीं फोड़ कर रख देंगे।’

शिल्पा वीडियो में आगे कहती हैं- ‘मैं आप लोगों के नाम नहीं ले सकती पर मैं आपको जानती हूं। थैंक्यू कि आप हैं इतना प्यार दे रहे हैं। सॉरी वो ट्रॉफी आप लोगों की है आपने मेहनत की है मुझपर तो..उन लोगों को मुझे देना पड़ा। सच में कोई हाथ लगा कर दिखाए उसका हाथ तोड़ दूंगी मैं..शहंशाह की तरह लेकर घूमेंगे।’ देखें पूरा वीडियो:-

बता दें, शिल्पा शिंदे सीजन 11 की विनर थीं, हिना की कॉम्पिटीटर हिना खान थीं। हिना और शिल्पा के बीच सलमान खान थे जिन्होंने घोषणा की थी कि बिद बॉस 11 की विनर शिल्पा हैं। सीजन 11 भी बेहद शानदार था। बिग बॉस 13 से पहले बिग बॉस 11 को ही सबसे बेहतरीन सीजन माना गया था। इसके बाद सीजन 13 बिग बॉसके इतिहास में ऐसा सीजन बन गया जिसने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़े।

सीजन 13 में टॉप 5 में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा थे। पारस और रश्मि के बाद टॉप 3 में सिद्धार्थ, सना और आसिम रह गए थे। बाद में सना भी रेस से बाहर हो गई थीं और टॉप 2 में सिद्धार्थ और आसिम के बीच काटे की टक्कर रही थी।