Bigg Boss 13 Written Update December 13, 2019: बिग बॉस के घर में आज लंबे समय बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला की वापसी हुई। बिग बॉस अचानक से शहनाज को सीक्रेट रूम में बुलाते हैं। जहां वो अपने दोस्त सिद्धार्थ से मिलती हैं और उसे टाइट हग देती हैं। बाद में शहनाज, सिद्धार्थ को घर के अंदर लाती हैं जिन्हें देखकर घर वाले खुश होते हैं। आसिम भी सिद्धार्थ को देख अपने गाने की लाइनें उन्हें सुनाते हैं जो कि उन्होंने शुक्ला की गैरमौजूदगी में सोचा था।
इसके अलावा आसिम वे सिड से कहा कि जब वो घर से गया तो पता चला कि कोई घर से गया है लेकिन जब पारस घर से बाहर गया था और वापस आया तो कुछ नहीं पता चला। आसिम और सिड साथ बैठते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि एक बार फिर दो दोस्त एक हो जाएंगे।
वहीं आज के एपिसोड में देखने को मिला कि रश्मि को तमाम लोगों ने कहा कि वो एक बार फिर अरहान के साथ रिश्ते को लेकर ठीक से सोच विचार करें। पहले सलमान खान ने रश्मि को अरहान की बीबी और बेटे के बारे में बताया था। 14 दिसंबर को रश्मि के भाई गौरव देसाई और काम्या पंजाबी ने भी रश्मि से अरहान से ध्यान हटाकर गेम में फोकस करने की बात कही थी और बीते दिन हिना खान ने भी उन्हें समझाया था कि एक ही गलती को आप बार-बार मत दोहराओ। क्योंकि अरहान और रश्मि के बीत थोड़ा ट्रस्ट इशु है। ऐसे में रश्मि अरहान से सारी बातों को क्लियर करती हुई नजर आईं।
अरहान ने रश्मि को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने रश्मि को लेकर जो भी बात कही ऐसा कहने का उनका बिल्कुल भी इंटेशन नही था। वहीं अरहान को समझाते समझाते रश्मि देसाई भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं। रश्मि अरहान से कहती हैं कि वो अरहान को खोना नहीं चाहती हैं।
Highlights
घर में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली फुसफुसा कर बात कर रहे होते हैं जिससे सिड को सोने में दिक्कत होती है और वो उनपर बिफर पड़ते हैं।
माहिरा ने मधुरिमा को नॉमिनेट किया इस बात से मधुरिमा काफी ज्यादा नाराज दिखीं। जिसके बाद दोनों में जमकर बहस देखने को मिलती है मधुरिमा माहिरा से कहती हैं कि नॉमिनेट आपने मुझे किया है तो फिर मुझे आपसे नाराज होना चाहिए न कि आपको मुझसे।
घरवाले कह रहे हैं कि अगर नॉमिनेशन से इतना प्यार निकले तो फिर रोज नॉमिनेशन होना चाहिए।
इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल, आरती, आसिम, शेफाली बग्गा, अरहान खान, मधुरिमा तुली घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
विकास गुप्ता ने आसिम को नॉमिनेट कर दिया है जिसके चलते आसिम घर से बेघर होने के लिए सीधे नॉमिनेट हो गए हैं।
माहिरा ने किया मधुरिमा तुली और अरहान को नॉमिनेट वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने विशाल आदित्य सिंह और शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया है।
पारस छाबड़ा ने किया विशाल और अरहान को नॉमिनेट वहीं शहनाज गिल ने आरती सिंह और मधुरिमा को नॉमिनेट किया है।
रश्मि देसाई ने विशाल और माहिरा को नॉमिनेट किया वहीं आसिम ने मधुरिमा और आरती सिंह को नॉमिनेट किया है।
विशाल ने शेफाली बग्गा और अरहान को नॉमिनेट किया वहीं शेफाली जरीवाला ने मधुरिमा और पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया है।
अरहान ने आरती सिंह और पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया है वहीं मधुरिमा ने अरहान और शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया।
आरती सिहं ने अरहान और शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया वहीं शेफाली बग्गा ने आरती सिंह और मधुरिमा के सिर पर बोतल फोड़कर उन्हें नॉमिनेट किया है।
बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क शुरू होने वाला है। आज की इस प्रक्रिया में कांच की बोतल को जिस घरवाले को नॉमिनेट करना है उसके सिर पर फोड़ना है।
आसिम सिड से कह रहे हैं कि जब वो घर से गया तो पता चला कि कोई घर से गया है लेकिन जब पारस घर से बाहर गया था और वापस आया तो कुछ नहीं पता चला। आसिम और सिड साथ बैठे हैं और एक दूसरे से बात कर रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर दो दोस्त एक हो जाएंगे।
सिड घर में वापस आ चुके हैं। सिड की घरवापसी से सभी घरवाले खुश दिखे वहीं आसिम रियाज ने भी उनको गले लगाकर वेलकम किया।
आसिम घरवालों से कह रहे हैं कि आज घर में सिड की वापसी होगी क्योंकि उन्हें वो काफी मिस कर रहे हैं और जबसे वो घर से गए हैं तबसे उनकी सिड की काफी याद आ रही है।
विकास कहते हैं कि विशाल को गंदे बाथरूम से दिक्कत हो रही है बाथरूम साफ न होने से और बाथरूम गंदा है। तब आरती, विशाल पर जोर से चिल्लाने लगती हैं कि घर के किसी सदस्य को दिक्कत नहीं लेकिन तुमको है। आरती के भड़कने से विशाल कहते हैं कि ऐसा किसने कहा कि मुझे दिक्कत हो रही है? बता दें कि विशाल की बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने में विकास ने अपना फिर से मास्टरमाइंड दिमाग यूज किया और दोनों की लड़ाई करा दी। रश्मि भी विशाल और आरती की बहस में घी डालने का काम करती हैं।
विकास आरती से कह रहे हैं कि तुम कल मेंरे रूम में मेरी मर्जी के बगैर गई थी इसलिए आज सारा दिन तुम नाइट सूट पहने घर में घूमोगी। वहीं विशाल दिन को दिन में सोने के चलते माइक्रोवेव साफ करने की सजा दी जाती है।
विकास आसिम से कह रहे हैं कि कुछ चीजें किसी से बोलने से पहले सोच समझकर बोला करो वहीं आसिम ने कहा कि मैं कुछ भी ऐसा नहीं कहूंगा जिससे किसी को बुरा लगे।
विशाल माहिरा से कह रहे हैं तुम मेरे मुंह मत लगो और चुपचाप जाकर पराठे बनाओ।
आसिम शेफाली से कह रहे हैं कि हिमांशी भी चली गई और विकास पाठक भी चला गया और हम चारों की जोड़ी थी जो एकसाथ रहते थे अब ऐसे में हम दोनों को फिर से एक साथ आना होगा।
अरहान को समझाते समझाते रश्मि देसाई भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं। रश्मि अरहान से कहती हैं कि वो अरहान को खोना नहीं चाहती हैं।
अरहान रश्मि को सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने रश्मि को लेकर जो भी बात कही ऐसा कहने का उनका बिल्कुल भी इंटेशन नही था वहीं रश्मि कह रही हैं कि वो ऐसा कुछ कहेंगे ऐसा उनको बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इस बीच विकास गुप्ता भी उन दोनों के साथ बैठे हैं और उन्हें समझा रहे हैं।
पारस आरती से कह रहे हैं कि घर में उनके लिए विकास गुप्ता सबसे बड़ा खतरा है वहीं आरती भी उनकी बातों से सहमत होते हुए नजर आईं।
वीकेंड के वार में सलमान खान ने अरहान की एक और पोल खोली। उन्होंने कहा कि रश्मि आप अपने घर की चाबी किसे देकर आई हैं तब उन्होंने कहा कि वह निधि नाम की एक लड़की को देकर आई थीं। फिर सलमान ने कहा कि आप कनफर्म है कि आपके घर में कोई नहीं है और खाली है घर। तब रश्मि ने कहा कि हां 100 फीसदी सच है तब सलमान ने कहा कि आपकी गैरमौजूदगी में आपके घर में कुछ लोगों की आवाजाही है। सलमान ने कहा रश्मि तुम्हारे भाई ने कहा कि उसकी बहन के घर में अरहान के फैमिली मेंबर्स का आना जाना है।
विकास कहते हैं कि विशाल को गंदे बाथरूम से दिक्कत हो रही है बाथरूम साफ न होने से और बाथरूम गंदा है। तब आरती, विशाल पर जोर से चिल्लाने लगती हैं कि घर के किसी सदस्य को दिक्कत नहीं लेकिन तुमको है। आरती के भड़कने से विशाल कहते हैं कि ऐसा किसने कहा कि मुझे दिक्कत हो रही है? बता दें कि विशाल की बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने में विकास ने अपना फिर से मास्टरमाइंड दिमाग यूज किया और दोनों की लड़ाई करा दी। रश्मि भी विशाल और आरती की बहस में घी डालने का काम करती हैं।
विकास गुप्ता की कैंप्टेंसी में आरती को बाथरूम साफ करने का काम मिला है जिसके साफ न होने से विशाल आदित्य को परेशानी होती है। इसीलिए विशाल घर के कैप्टन विकास से कहते हैं टॉयलेट साफ करने की जिम्मेदारी किसकी है? तब विकास बताते हैं कि आरती, तब विशाल उनसे कहते हैं कि एक बार आप उससे साफ करने को बोलो लेकिन मेरा नाम लेकर नहीं। जैसे ही आरती मास्टरमाइंड को नजर आती हैं तो वह बाथरूम साफ करने को कहते हैं तब आरती गुस्से में भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मैं नहाकर ये काम नहीं कर सकती।