Bigg Boss 13: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना हो रहे झगड़ों के बीच कल के एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिला। बिग बॉस के घर में कल एन्ट्री की थी कॉमेडी भारती सिंह के पति के हर्ष लिम्बाचिया और पारितोष त्रिपाठी ने। इस दौरान घरवाले जमकर मस्ती करते हुए नजर आए और इशारों-इशारों में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा।
बिग बॉस के घर में सजी कॉमेडी की इस महफिल में घर वाले पहली बार लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करते हुए नजर आए। इस दौरान आरती सिंह मस्ती के मूड में दिखाई दीं और घर के दो कपल पारस-माहिरा और सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हूं इंडिपेंडेंट आरती सिंह, मैं हर किसी के मसले में घुसती हूं, क्योंकि मेरे कंबल में कोई नहीं घुसता है। आरती सिंह की इस बात को सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
वहीं रश्मि देसाई ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को रोस्ट करते हुए कहा कि सिद्धार्थ तुम बहुत अच्छे आदमी हो, जोक ख़त्म होता है। मालूम हो कि बिग बॉस के घर में सजी हंसी की महफिल में कल आधे घरवाले परफॉर्म करते हुए नजर आए थे आज के एपिसोड में बाकी के घरवाले परफॉर्म करेंगे। इससे पहले बिग बॉस में दिखाया गया था कि घर में बर्तन धोने को लेकर शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच जमकर लड़ाई होती है।
माहिरा शर्मा, आसिम और पारस को घर का सारा काम करने का दंड मिला हुआ है लेकिन जब शहनाज माहिरा और पारस से बर्तन साफ करने के लिए कहती हैं तो फिर वो दोनों उनपर बिफर पड़ते हैं और काम करने से साफ-साफ मना कर देते हैं जिसके बाद शहनाज का पारा हाई हो जाता है और वो सिद्धार्थ शुक्ला के समझाने के बावजूद उन दोनों को जमकर सुनाती हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सभी घरवाले नॉमिनेट हुए हैं।