Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में अब एक बार फिर से बड़ा पंगा होने वाला है। क्योंकि सिद्धार्थ और असीम के बीच होने वाली है भयंकर लड़ाई। घर की सबसे हिट जोड़ी यानी सिद्धार्थ-असीम की जोड़ी को लग गई है नजर। हर छोटी बात में दोनों की राय अलग रहती है जिससे असीम-सिद्धार्थ के बीच डिफरेंस क्रिएट होते हैं और लड़ाइयां शुरू हो जाती है। बिग बॉस के नए टास्क के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार शहनाज गिल उर्फ सना का स्वयंवर था। इसमें सना को अपने लिए लायक वर ढूंढना था।

ऐसे में घर के सभी लड़के शहनाज को इंप्रेस करने लगे। भाऊ शहनाज के पिताजी बने हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शहनाज एक एक कर सभी घवालों कोई न कोई ऑर्डर देती दिखेगी। ऐसे में असीम और सिद्धार्थ के बीच टकराव हो जाएगा।

दरअसल, शहनाज कहेंगी कि कोई मेरे लिए फ्रूट्स काटकर लाओ। इसपर असीम पहले से ही किचन में होंगे तो वह ये काम करने लगेंगे। इधर से सिद्धार्थ शहनाज के लिए तेजी से फ्रूट्स लेने के लिए किचन की तरफ आएंगे। तभी इन दोनोंके बीच टकराव हो जाएगा।देखें वीडियो:-

सिद्धार्थ और असीम में काफी भयंकर बहस होगी जोकि हाथापाई का रूप ले लेगी। असीम सिद्धार्थ एक दूसरे को बलप्रयोग धकेलते दिखेंगे।तभी दोनों का गुस्सा उनपर हावी होगा और वह हाथापाई पर उतर आएंगे।

अब ये एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग हो गया है। क्योंकि इससे पहले भी असीम और सिद्धार्थ में बहस बाजी हो चुकी है। वहीं दोनों की हाथापाई पहले भी होते होते बची है। बिग बॉस के घर में किसी भी तरह की हिंसा असहनीय और अपराध है। ऐ से में अब इन दोनों को (Siddharth Shukla-Asim) बिग बॉस क्या सजा देते हैं ये देखना काफी दिलचस्प है।