Bigg Boss 13, 6 November Episode: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में दूसरे पड़ाव की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने प्रवेश कर लिया है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद से गेम पूरी तरह से खुल चुका है। बिग बॉस के घर में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। बिग बॉस के आज आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि टास्क के दौरान सिद्धार्थ और माहिरा के बीच हुई छिना झपटी में माहिरा को चोट लग जाती है।

माहिरा को चोट लगने के चलते बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर करने का ऐलान कर देते हैं। बिग बॉस के इस फैसले के बाद जहां विपक्षी टीम इसे खुद की जीत मानती है और फूले नहीं समाती है। वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल को इस बात का काफी बुरा लगता है और वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए हुए सारे पलों को याद करती हैं।

शहनाज का ये रूप वाकई काफी चौंकाने वाला था क्योंकि घर में जबसे नए सदस्यों ने एन्ट्री की है तभी से शहनाज, सिद्धार्थ की टीम छोड़कर एक बार फिर पारस की टीम की तरफ हो गई हैं। बता दें कि कल शो में रश्मि और देबोलिना की वापसी होगी।

Live Blog

Highlights

    23:42 (IST)06 Nov 2019
    कल घर में होगी पुराने सदस्यों की एन्ट्री

    बिग बॉस में कल का दिन काफी मजेदार रहने वाला है। कल जहां घर में पारस और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर जमकर लड़ाई होगी वहीं घर में कल रश्मि और देबोलिना की वापसी होगी।

    23:40 (IST)06 Nov 2019
    सिद्धार्थ से फिर उलझे पारस

    पारस और उनकी टीम सिद्धार्थ पर एक बार फिर से हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। पारस और सिद्धार्थ के बीच ये लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही ैहं।

    23:38 (IST)06 Nov 2019
    घर में एक बार फिर शुरू हुआ टास्क

    हूटर बजते ही बिग बॉस के घर में एक बार फिर टास्क शुरू हो चुका है। टास्क के दौरान पारस और आसिम एक बार फिर एक दूसरे से भीड़ गए हैं ।

    23:36 (IST)06 Nov 2019
    गौहर खान ने लगाई हिंदुस्तानी भाऊ को फटकार

    हिंदुस्तानी भाऊ ने घर में जब तहसीन और पारस की नकल उतारी तब जहां हंस-हंसकर घरवाले लोट-पोट हो गए वहीं गौहर खान ने हिंदुस्तानी भाऊ के इस मजाक को लेकर उनकी क्लास लगाई।

    23:34 (IST)06 Nov 2019
    माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच हुई जमकर लड़ाई

    टास्क के दौरान माहिरा और शेफाली के बीच जमकर लड़ाई होती है। दोनों के बीच हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। बाद में घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स उन्हें लड़ने से रोक लेते हैं।

    23:25 (IST)06 Nov 2019
    रोटी को लेकर हो रही है लड़ाई

    आसिम कह रहे हैं कि पहले भी घर में 30 रोटी बनती थी और आज भी 30 रोटी बन रही है तो लड़ाई किस बात की हो रही है जो काम है वो तो सबको करना ही होगा।

    23:23 (IST)06 Nov 2019
    आसिम और तहसीन पूनावाला के बीच शुरू हुई लड़ाई

    तहसीन, आसिम से कह रहे हैं तू जहां से आया है वहां से लोगों को मैं हायर करता हूं। आसिम और तहसीन के बीच बात काफी बढ़ गई है। 

    23:21 (IST)06 Nov 2019
    सुबह-सुबह शुरू हुई बहस

    घर में 39वें दिन की शुरुआत होते ही माहिरा और आरती के बीच बहस होने लगती है। आरती, माहिरा से कह रही हैं कि आप बार- बार मेरे ही पीछे पड़ी हुई हैं।

    23:20 (IST)06 Nov 2019
    बिग बॉस के घर में हुई अगले दिन की शुरुआत

    बिग बॉस के घर में फिलहाल 39वें दिन की शुरूआत हो चुकी है। हिंदुस्तानी भाऊ अपने फनी अंदाज में सभी को हंसा रहे हैं।

    23:18 (IST)06 Nov 2019
    शहनाज के दिल में है सिद्धार्थ के लिए प्यार

    शहनाज और अंकिता आपस में सिद्धार्थ को लेकर बात कर रही होती हैं तब शहनाज आरती से कहती हैं कि वो सिद्धार्थ को काफी पसंद करती हैं।

    23:16 (IST)06 Nov 2019
    भारी पड़ा एग्रेसिव बिहेवियर

    टास्क के दौरान सिद्धार्थ और माहिरा के बीच हुई छिना झपटी में माहिरा को चोट लग जाती है। माहिरा को चोट लगने के चलते बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर करने का ऐलान कर देते हैं।

    22:05 (IST)06 Nov 2019
    शहनाज को याद आई सिद्धार्थ की...