Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में तहलका मजेगा जब होगी वाइल्ड कार्ड एंट्रीज। जी हां, सभी घरसदस्य इस बात से अंजान हैं। लेकिन जल्द ही शो में 4 नए लोग आने वाले हैं। शेफाली जरीवाला, खेसारी लाल यादव और तहसीन पूनावाला घर के अंदर एंटर होंगे। तो वहीं इनके आने से पहले घर के अंदर रश्मि देसाई का बदला हुआ अवतार नजर आने वाला है। इसी के साथ ही उनकी गेम की स्ट्रैटेजी भी बदली बदली दिखाई देगी। रश्मि के बदले हुए तेवर देख कर बाकी लोग भी काफी हैरान होंगे।
कल यानी बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने शेफाली जरीवाला को सीक्रेट रूम में रखा था। वहां से शेफीली सभी पर अपनी नजरें बनाए हुए थीं। शेफाली इस बीच सभी घर सदस्यों के गेम को समझने की कोशिश कर रही थीं। बिग बॉस ने उनके अलावा ये मौका खेसारी लाल यादव और पूनावाला को भी दिया है। देखें वीडियो:-
पिछले एपिसोड में रश्मि टास्क की संचालक बनी दिखाई दी थीं। लेकिन अचानक से बाकी घरवालों के प्रति उनका रवैया बदला और उन्होंने खुद के लिए कहा कि वह टास्क में अब डिलीवरी गर्ल की भूमिका निभाएंगी। इस बारे में तेज आवाज के साथ घोषणा सुन कर घरसदस्य चौंक गए। ज्ञात हो इस बीते वीकेंड का वार में सलमान खान रश्मि के लिए कहते दिखे थे कि वह अपना गेम खेलें। सिद्धार्थ के पीछे लगे रहना बंद करें। ऐसे में अब रश्मि ने स्मार्ट गेम खेलने का मन बना लिया है।